प्रेमी ने बीच सड़क प्रेमिका की गला रेतकर की निर्मम हत्या, बताई ये चौंकाने वाली वजह

Betul News:  बैतूल में एक युवती की बीच सड़क पर गला रेत कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. मृतिका और आरोपी के बीच प्रेम सबंध थे. मृतिका आरोपी फोटो और वीडियो वायरल करने का दबाव बना कर उससे रुपए वसूल रही थी.  […]

Beach road lover brutally murdered girlfriend by slitting her throat, allegation- girlfriend was threatening to make photo and video viral
Beach road lover brutally murdered girlfriend by slitting her throat, allegation- girlfriend was threatening to make photo and video viral
social share
google news

Betul News:  बैतूल में एक युवती की बीच सड़क पर गला रेत कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. मृतिका और आरोपी के बीच प्रेम सबंध थे. मृतिका आरोपी फोटो और वीडियो वायरल करने का दबाव बना कर उससे रुपए वसूल रही थी.  जिसके बाद गुस्साए युवक ने युवती की हत्या कर डाली. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के मुताबिक बैतूल के मुलताई थाना क्षेत्र नगर के गांधी वार्ड में बुधवार की देर रात एक युवती की चाकू से गला रेत कर हत्या करने की घटना घटित हुई है. मृतिका 26 साल की सिमरन खान है और मुलताई की रहने वाली है. 25 साल के आरोपी सानिफ मलिक ने अंडे की दुकान पर रखी चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुच कर शव  को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लड़की ने परेशान किया तो लड़के कर डाली हत्या
बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि लड़की परेशान कर रही थी. सोशल मीडिया पर एक साल पहले दोनों की दोस्ती हुई थी. लड़की के कई लोगों से संबंध थे लड़की युवक को फोन करती थी कि उसके पास वीडियो है फोटो है. धीरे-धीरे काफी पैसे ले लिए थे और कल भी उसकी दुकान के सामने पैसे मांगने गई थी. इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और गाली गलौच हो गई आरोपी सानिब ने अंडे की दुकान पर रखे चाकू से उसका मर्डर कर दिया. आरोपी ने लड़की का मोबाइल भी तोड़ दिया जिसमें फोटो वीडियो थे. पुलिस ने टूटा मोबाइल जप्त कर लिया है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि मृतिका शराब के नशे में थी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़ें...

लड़के की कहीं और हो गई थी सगाई
बताया जा रहा है कि आरोपी सानिफ मलिक की कुछ दिन पहले ही दूसरी लड़की की सगाई हुई थी, और शादी होने वाली थी. सगाई की जानकारी मिलने के बाद मृतिका उसे परेशान कर रही थी. यह भी बताया जा रहा है कि मृतिका अपने पिता से अलग रहती थी. पिता ने भी बोला कि उन्हें कोई मतलब नही है.

ये भी पढ़ें: आत्माराम पारदी हत्याकांड: मां और भाई के बाद प्रमुख गवाह सरजुड़ी बाई की मौत, सूचना के बाद भी नहीं आई पुलिस

    follow on google news