Fire Incidents: प्रदेश में आगजनी की दुर्घटनाओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार को देर रात निवाड़ी में एक दुकान में आग लग गई, इससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं. हादसे में लाखों का माल जलकर खाक हो गया. वहीं शिवपुरी में अनार पटाखा बनाते समय बारूद में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया, दुर्घटना में 3 लोग बुरी तरह झुलस गए. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
शिवपुरी के सिरसौद कस्बे में अनार पटाखा बनाते वक्त बारूद में आग लग गई, जिसमें 3 लोग बुरी तरह झुलस गए. भीषण आग में एक महिला समेत 3 लोग घायल हो गए. तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे. हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनका इलाज जारी है. हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. परिजनों का कहना है कि अनार पटाखा बनाते वक्त बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है. इसके बाद पोहरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच कर रही है.
यह पढ़ें: एसडीएम के साथ युवक ने की धक्कामुक्की, पुलिस ने एक हफ्ते बाद लिखी FIR; आरोपी को भेजा जेल
विस्फोटक अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक ये परिवार अवैध आतिशबाजी बनाने का काम करता था. इस पूरे मामले पर पोहरी एसडीओपी का कहना है कि अवैध आतिशबाजी में शॉट सर्किट से आग लगी है. आतिशबाजी बनाने का काम घर पर ही किया जा रहा था. घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है. आरोपियों पर जांच के बाद विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी.
निवाड़ी के चौक बाजार में भीषण आग
निवाड़ी के पृथ्वीपुर के चौक बाजार में एक जनरल स्टोर की दुकान में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि 2 किलोमीटर दूर से भी इसकी लपटें साफ दिखाई दे रही थीं. बाजार में धुएं के गुबार दिखाई दे रहे थे. दुकान राकेश अग्रवाल नामक व्यक्ति की बताई जा रही है. देर रात हुए इस हादसे में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. फिलहाल आग के कारण का पता नहीं चल पाया है. मौके पर मौजूद लोगों के प्रयास से आग ज्यादा फैलने से बच गई. ये दुकान बीच बाजार में थी, इस वजह से बड़ा हादसा हो सकता था. आस-पास के लोगों ने आग पर पानी डालकर उस पर काबू पाया.
1 Comment
Comments are closed.