आपका जिला क्राइम

एसडीएम के साथ युवक ने की धक्कामुक्की, पुलिस ने एक हफ्ते बाद लिखी FIR; आरोपी को भेजा जेल

Morena news: मुरैना की जौरा तहसील के एसडीएम अरविंद माहौर ने जौरा थाने में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. SDM ने जानकारी देते हुए बताया कि चैंबर में घुसकर एक युवक ने न केवल गाली गलौज की, बल्कि उनके साथ हाथापाई भी कर की है. यह पूरा घटनाक्रम उस वक्त का है, जब […]
Updated At: Feb 19, 2023 20:18 PM
crimenews, morenanews, mptak
एसडीएम जौरा अरविंद माहौर.

Morena news: मुरैना की जौरा तहसील के एसडीएम अरविंद माहौर ने जौरा थाने में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. SDM ने जानकारी देते हुए बताया कि चैंबर में घुसकर एक युवक ने न केवल गाली गलौज की, बल्कि उनके साथ हाथापाई भी कर की है. यह पूरा घटनाक्रम उस वक्त का है, जब एसडीएम अरविंद सिंह माहौर अपने चेंबर में बैठकर अपने ऑफिस का काम कर रहे थे.

जानकारी के मुताबिक एसडीएम माहौर जब अपने कार्यालय में काम कर रहे थे तभी शैलेंद्र सिंह सिकरवार नाम का शख्स वहां पहुंच गया. उसने एसडीएम माहौर से कहा उसे खाद्यान्न नहीं मिल रहा है, जिस पर एसडीएम ने कहा अगर आप पात्र होगें तो आपको खाद्यान्न जरूर मिलेगा.

लेकिन इसके बाद शैलेंद्र ने आव देखा न ताव एसडीएम पर अपना गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया, बात करते करते वह इतना उग्र हो गया कि युवक ने एसडीएम माहौर के साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी.

SDM ने पुलिस को दिया शिकायती आवेदन
अपने साथ  घटी इस घटना से आहत होकर SDM अरविंद माहौर सीधा जौरा थाने पहुंचे तथा मौके पर मौजूद TI ओपी रावत को आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. यह घटना 10 फरवरी की है, उसके पूरे आठ दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने इस मामले में 18 फरवरी को संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

ये भी पढ़ें: पान की दुकान पर सुअर मांस की बिक्री, करंट लगाकर करते थे शिकार; एक आरोपी गिरफ्तार

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मामले में पूरे आठ दिन बीतने के बाद  पुलिस ने संबंधित युवक के खिलाफ कार्रवाई की वहीं उसे गिरफ्तार भी कर लिया तथा न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा दिया है. देखने वाली बात यह है कि जहां मुरैना में प्रशासनिक अधिकारियों के चेम्बर में घुसकर लोग अपना आक्रोश व्यक्त करने पर मजबूर हैं वहीं पुलिस का रवैया भी इतना ढीला ढाला है कि SDM के साथ उसके चेम्बर में घुसकर हाथापाई करने वाले युवक के खिलाफ पूरे सप्ताह भर बाद FIR दर्ज की जा रही है. फिलहाल युवक अब जेल की हवा खा रहा है. लेकिन इस मामलें के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर कहीं न कही सवाल या निशाल जरूर खड़ा होता है.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
चट्टानों को तराशकर हजारों साल पहले बनाए गए हैं ये मंदिर, शिल्प की सुंदरता कर देगी हैरान चंबल में गुंडों से घिर गई लड़की के संघर्ष की कहानी है ‘अपूर्वा’, चर्चा में फिल्म बेमौसम बारिश से कांपा मध्य प्रदेश, IMD ने बताया अभी नहीं मिलेगी राहत ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई चंबल के ’12th फेल’ IPS मनोज शर्मा की कहानी? एक समय इस पहाड़ी एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे Nawazuddin Siddiqui! फिर हुआ विवाद भीड़भाड़ से दूर MP में है ये खूबसूरत जगह, गोवा से ज्यादा दिलकश हैं नजारे मध्य प्रदेश में है ये खूबसूरत जगह, जिस पर आया IAS सृष्टि का दिल MP में यहां खुद सरकार चलाते हैं रामराजा! पुलिस भी देती है सलामी ‘द रेलवे मैन’ सीरीज से चर्चा में आई ये एक्ट्रेस, पिता चलाते थे ट्रक MP में यहां संगमरमरी वादियों के बीच होती है बोटिंग, यूरोप जैसे खूबसूरत लगते हैं नजारे MP में मिलता है टिकट और राजस्थान में लगती है लाइन! अनोखा है ये रेलवे स्टेशन MP का ये लड़का बना सबसे कम उम्र का IES ऑफिसर, कैसे किया कमाल इंदौर आए हैं और ये 5 स्पॉट नहीं देखे तो यात्रा का मजा रह जाएगा अधूरा रात में ही क्यों गुलजार होता है इंदौर का सराफा बाजार? दिलचस्प है वजह 750 साल पुराना है चंदेरी की साड़ियों का इतिहास? जानें क्यों होती हैं इतनी महंगी? MP की इस एक्ट्रेस की मीका सिंह संग हुई थी शादी? जानें क्यों शुरू हुईं चर्चांए! मंडला में इतने सारे किन्नरों को देख शहरवासी रह गए दंग! शेख मुबारक ने खोल दिए धीरेंद्र शास्त्री के सारे राज! जानकर उड़ जाएंगे होश मध्यप्रदेश में दिए बयान के बाद कुमार विश्वास क्यों मांगनी पड़ी थी माफ़ी? शिमला की खूबसूरती को मात देता है MP का ये हिल स्टेशन, जाड़े में देखते बनती है सुंदरता