Gwalior News: ग्वालियर से बड़ी खबर आ रही है, जिले के एसपी अमित सांघी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को 2 आरक्षकों को बर्खास्त कर दिया है. ये बर्खास्तगी एक नव आरक्षक राजेश सिंह गुर्जर के द्वारा भर्ती के समय गलत जानकारी देने और दूसरे आरक्षक आकाश धाकड़ को गांजा तस्करी में लिप्त पाए जाने के बाद की गई है. जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने यह कार्रवाई नव आरक्षक राजेश सिंह गुर्जर के द्वारा भर्ती में गलत जानकारी देने पर की गई है, वहीं आकाश धाकड़ गांजा तस्करी के मामले में दोषी पाया गया था. दोनों आरक्षकों पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
आरक्षक आकाश धाकड़ महकमें से छुट्टी लेकर गांजे की तस्करी करता था. तस्करी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच की टीम ने 20 फरवरी की रात आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. आरोपी ग्वालियर से दतिया कार में गांजा लेकर आ रहा था. तभी क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी के पास गांजा बरामद कर गिरफ्तार कर लिया था, आरेापी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: श्योपुर: खुल्ले पैसे मांगने की आड़ में गल्ले से चोरी किए ढाई लाख रुपए, सीसीटीवी कैमरे से खुलासा
कागजों के सत्यापन में झोल
आरक्षक राजेश सिंह गुर्जर के द्वारा भर्ती में गलत जानकारी देने पर कार्रवाई की गयी है, दरअसल 6 दिसंबर 2022 को राजेश की भर्ती हुई थी. उस समय राजेश ने जो पुलिस सत्यापन लगाया था वो नकली पाया गया है.जबकि वह शराब तस्करी का आरोपी था. इसके अलावा उस पर मुरैना सिविल लाइन थाने में आबकारी एक्ट के तीन मामले दर्ज़ थे. फिलहाल एसपी अमित सांघी ने आरक्षक को बर्खास्त कर दिया है और उसके ऊपर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आदिवासी पंच के हत्यारों का आंगन बन गया श्मशान
मध्य प्रदेश के खंडवा में आदिवासी पंच की पीट-पीटकर हत्या की सनसनीखेज खबर सामने आई है. बदले में गुस्साए ग्रामीणों ने हत्या आरोपियों के घर में घुसकर मृतक पंच का अंतिम संस्कार कर डाला. ग्रामीणों का आक्रोश इतना ज्यादा था कि उन्होंने पहले शव को लेकर रोड जाम किया, इसके बाद वह शव लेकर हत्या आरोपियों के घर पहुंचे, वहां पर चिता बनाई और मृतक पंच का अंतिम संस्कार कर दिया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था, लेकिन वह असहाय नजर आया. मामले में अब आदिवासी मंत्री विजय शाह का बयान भी सामने आया है, उन्होंने आदिवासी युवक की हत्या की निंदा की है और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया है.
पूरी खबर यहां पढ़ें: आदिवासी पंच के हत्यारों का आंगन बन गया श्मशान, जानें कैसे? दिल दहला देने वाली है ये कहानी
3 Comments
Comments are closed.