फेमस फुटबॉलर लियोनल मेसी के सामने CM रेखा गुप्ता किरकिरी, स्टेडियम में लोगों ने लगाए ‘AQI-AQI’ नारे, Video Viral
Delhi AQI today : दिल्ली में जहरीली हवा अब सियासत का मुद्दा बन गई है. यहां फेमस फुटबॉलर लियोनल मेसी के स्वागत कार्यक्रम के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पहुंचते ही जनता ने ‘AQI-AQI’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

देश की राजधानी दिल्ली में एयर पॉल्यूशन की खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. इस बीच सोमवार को जहरीली हवा को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हाे रहा है. दरअसल, सोमवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में फेमस फुटबॉल प्लेयर लियोनल मेसी पहुंचे थे. ऐसे में उसके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मंच पर पहुंचीं. लेकिन कार्यक्रम में उस वक्त असहज स्थिति बन गई, जब मंच पर सीएम रेखा के पहुंचते ही स्टेडियम से अचानक से ‘AQI, AQI’ के नारे लगाए जाने लगे. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. वहीं अब मामले में राजनीति भी होने लगी है.
आप ने साथा निशान
वहीं मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेसी के आने पर लोग ‘AQI, AQI,AQI’ बोल रहे थे. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी थे जो कह रहे थे कि ‘ये क्यों आईं, रेखा गुप्ता क्यों आईं?’
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत क्या कहा?
उधर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया. उन्होंने इस पर लिखा, दिल्ली के स्टेडियम में मैसी के कार्यक्रम के दौरान जैसे ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहुंची, दिल्ली वाले ये नारे लगाने लगे जनता 'वोट चोरों' को मुंह पर सुना रही है.
यह भी पढ़ें...
खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड यानी CPCB के डेटा के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 8 बजे दिल्ली की हवा खतरनाक बनी रही. CPCB के अनुसार शहर का ओवरऑल AQI 378 दर्ज किया गया. हालांकि, सोमवार की तुलना में आज एयर क्वालिटी में थोड़ा सुधार हुआ. आज थोड़ी गिरावट के बाद नेशनल कैपिटल के बड़े हिस्सों में पॉल्यूशन का लेवल खतरनाक रूप से ऊंचा बना रहा. शहर में जहरीले स्मॉग की घनी चादर छाई हुई थी. इससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई.
कहां किताना रिकॉर्ड किया गया AQI
- इंडिया गेट - 380 AQI
- सराय काले खां - 359 रहा
- गाजीपुर - 410
- आनंद विहार- 410
विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट्स फ्लाइट्स
वहीं, सोमवार को दिल्ली में कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 228 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया. इसमें से 131 उड़ानें दिल्ली से उड़ान भरने वाली थी, जबकि 97 फ्लाइट्स यहां आने वाली थी. इसमें से पांच फ्लाइट्स को डायवर्ट भी किया गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में घने कोहरे, जहरीली हवा और कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, IMD ने जारी किए नया अपडेट










