‘एमपी में 50% कमीशन की सरकार’, जीतू ने कहा- बीजेपी में इसलिए बन रहा डर का माहौल
Panna News: मध्य प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार और तानाशाही के आरोप लगाते हुए लंबे समय बाद पन्ना जिले में कांग्रेस पार्टी ने एकजुट होकर शक्ति प्रदर्शन किया है. जिसमें मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी एवं कुणाल चौधरी शामिल हुए. जिनका पहले तो नगर में स्वागत हुआ और राम मंदिर […]

Panna News: मध्य प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार और तानाशाही के आरोप लगाते हुए लंबे समय बाद पन्ना जिले में कांग्रेस पार्टी ने एकजुट होकर शक्ति प्रदर्शन किया है. जिसमें मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी एवं कुणाल चौधरी शामिल हुए. जिनका पहले तो नगर में स्वागत हुआ और राम मंदिर के बाद एक जनसभा आयोजित की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने वाली है, और हम अपने पांच वादे निभाएंगे 500 में गैस की टंकी, बिजली के बिल कम और ऋण माफी जैसे मुद्दों को दोहरायेगे. भाजपा पर हमला करते हुये उन्होंने कहा कि ‘मध्यप्रदेश में इस समय 50प्रतिशत कमीशन वाली सरकार चल रही है.
इस द्वारान जीतू पटवारी ने कहा कि ”मोदी सरकार राष्ट्रपति सहित देश के आदिवासियों का अपमान कर रही है.” उन्होंने कहा कि ”मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने वाली है और हम अपने 5 वादे निभाएंगे. 500 में गैस की टंकी, बिजली के बिल कम और ऋण माफी जैसे मुद्दों को दोहराएंगे.” वहीं, भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ”मध्य प्रदेश में 50 परसेंट कमीशन की सरकार चल रही है. हर जगह 50 परसेंट कमीशन लिया और खूब पैसा खाया जा रहा है. नीचे से लेकर ऊपर तक सभी लोग इस कमीशन के हिस्सेदार हैं.”
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह का भाजपा पर आरोप- बोले इन्होंने की आतंकियों की मदद, शिवराज से बड़ा झूठा कोई नहीं
यह भी पढ़ें...
गद्दारी करने वालों को जनता सिखाएगी सबक
जीतू पटवारी ने कहा कि हम ”ईमानदार और जीतने वाले अच्छे प्रत्याशियों की तलाश कर टिकट देंगे और मध्यप्रदेश में 160 से अधिक सीटें जीतकर आएंगे. कर्नाटक में सरकार गिराने वाले लोग पूरी तरह से हार गए हैं, वही हाल मध्यप्रदेश में होगा. जिसने गद्दारी की है उन्हें जनता सबक सिखा रही है.”
भाजपा में बना है डर का माहौल- पटवारी
फिलहाल भाजपा में डर का माहौल बना हुआ है. उन्हें वीडी शर्मा और शिवराज सिंह के चुनाव में खतरा साबित होने का डर लग रहा है. इसीलिए लगातार भोपाल में हाईलेवल मीटिंग की जा रही हैं. इनको डर सता रहा है कि कर्नाटक की तरह ही मध्यप्रदेश भी हाथ से न निकल जाए.
महामहिम का अपमान है बल्कि लोकतंत्र पर सीधा हमला भी
पन्ना में आयाेजित सभा में जीतू पटवारी ने भाजपा पर महामहिम राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ये न सिर्फ राष्ट्रपति का अपमान बल्कि एक महिला और सम्पूर्ण आदिवासी समाज का अपमान है. स्वयं की ब्रांडिंग के लिए PM द्वारा राष्ट्रपति का यह अपमान देश देख रहा है, वो माकूल जवाब देगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदबुद्धी की भगवान से कामना की है.
ये भी पढ़ें: गुना सांसद केपी यादव बोले, ‘सिंधिया खुद करें अपने समर्थक मंत्री-विधायकों पर कार्रवाई’