mp politics: गुना सांसद डॉ. केपी यादव लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक मंत्री- विधायकों पर निशाना साध रहे हैं. अब गुना सांसद डॉ. केपी यादव ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को खुद अपने समर्थक मंत्री-विधायकों पर कार्रवाई करना चाहिए. उन्होंने जनता के फैसले का अपमान किया है. दरअसल विगत दिनों गुना में हुए एक कार्यक्रम में सिंधिया समर्थक मंत्री ने मंच से कह दिया था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में स्थानीय लोगों से चुनाव में गलती हो गई थी. इसके बाद से ही गुना सांसद डॉ. केपी यादव लगातार नाराज चल रहे हैं.
डॉ. केपी यादव ने कहा कि इस मामले में तो खुद सिंधिया को अपने समर्थक मंत्री-विधायकों पर कार्रवाई करना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि गुना में अब सिंधिया का कोई भी कार्यक्रम होगा, उसमें ऐसे लोग मंच पर दिखाई नहीं देंगे. इस मामले की शिकायत बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को भी कर दी गई है.
डॉ. केपी यादव ने कहा कि गुना बीजेपी के कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने की कोशिश की गई है. गुना बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी मेहनत की और उन्होंने सोचा था कि कभी गुना लोकसभा सीट भी बीजेपी के खाते में आएगी. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मेहनत करके गुना लोकसभा सीट बीजेपी को दिलाई और सिंधिया के मंत्री-विधायक बोल रहे हैं कि गुना के लोगों ने गलती की. ऐसा बोलकर उन्होंने न सिर्फ पार्टी का अनुशासन तोड़ा है बल्कि गुना बीजेपी के एक-एक कार्यकर्ता का अपमान किया है.
बीजेपी में रहने लायक नहीं हैं सिंधिया के समर्थक मंत्री- विधायक: केपी यादव
डॉ. केपी यादव ने मीडिया कर्मियों से बता करते हुए यहां तक कहा कि बीजपी में रहना है तो अनुशासन में रहना होगा. जिस तरह का काम सिंधिया के समर्थक मंत्री- विधायक लगातार कर रहे हैं, उससे जाहिर है कि वे लोग बीजेपी में रहने के लायक नहीं है. बीजेपी इस मामले में इन लोगों पर कार्रवाई करेगी. बीजेपी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से अनुरोध कर दिया है कि चाहे ये किसी भी बड़े पद पर हों या बड़े दायित्व पर हों, इन्हें पार्टी से बाहर निकालें.
ये भी पढ़ें- ‘जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद..’, सांसद केपी यादव ने सिंधिया को इस बार तो खूब सुना दिया