Weather Update: 13 दिसंबर को MP में सुबह होगी धुंध तो रात में सिहरन, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें अपने क्षेत्र का हाल

मध्य प्रदेश में 13 दिसंबर को कड़ाके की ठंड अपने चरम पर रहेगी, कई जिलों में तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस तक गिरने के साथ शीतलहर और कोल्ड वेव का अलर्ट जारी है. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं और जेट स्ट्रीम के असर से अगले 24-48 घंटों तक मौसम और ज्यादा सख्त होने की संभावना है.

NewsTak
social share
google news

मध्य प्रदेश में सर्दी इस समय अपने चरम पर है और 13 दिसंबर को प्रदेश का मौसम और भी ज्यादा कड़ाके का होने वाला है. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं, ऊपरी हवा के जेट स्ट्रीम और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पूरा एमपी लगातार ठंड की गिरफ्त में है. 

प्रदेश के 25 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे पहुंच चुका है और कई जिलों में 'कोल्ड वेव' व 'शीतलहर' का अलर्ट जारी है.

3 से 7 डिग्री पहुंचा तापमान 

शहडोल, कल्याणपुर, राजगढ़, रायसेन, उमरिया, रीवा, नौगांव, बेतूल, मलाजखंड जैसे जिलों में तापमान 3 से 7 डिग्री के बीच रिकॉर्ड हो रहा है. शहडोल में 3 डिग्री और पंचमढ़ी में लगभग 4.8 डिग्री सेल्सियस के साथ कड़ाके की सर्दी अपने चरम पर है. 

यह भी पढ़ें...

भोपाल में 6 से 7 डिग्री, इंदौर में 4.5 से 6 डिग्री, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर में 8-9 डिग्री सेल्सियस के आसपास न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है, जबकि कई जगहों पर विजिबिलिटी कम होने से सुबह व रात को धुंध और कोहरे की स्थिति भी बनी हुई है.

13 दिसंबर को भी ऐसा ही होगा मौसम 

13 दिसंबर को भी यही स्थिति जारी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी भोपाल, इंदौर, शाजापुर, श्योपुर, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, शहडोल सहित कई जिलों में शीतलहर और कोल्ड वेव जारी रहने की चेतावनी है. अगले 24 से 48 घंटे तक तापमान में और गिरावट की संभावना है जिससे सुबह-शाम की ठिठुरन बढ़ जाएगी.

10 डिग्री से नीचे जा चुका है न्यूनतम तापमान 

प्रदेश के बड़े शहरों जैसे भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर में 13 दिसंबर की रात 6 से 9°C और दिन में 24-27 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहने का अनुमान है. वहीं जबलपुर, कटनी, सतना, सीधी, गुना, धार, मंदसौर, हरदा, बड़वानी, खंडवा, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा जैसे इलाकों में 10 डिग्री सेल्सियस  से काफी नीचे न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हो सकता है.

पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी का असर भी एमपी में महसूस हो रहा है. पहाड़ों से आती तीखी हवाएं तापमान को और नीचे धकेल रही हैं. कई जिलों में कोहरा छाया रहेगा, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है. 

ये भी पढ़ें: रीवा: पोर्न स्टार बनने की सनक में पत्नी के साथ फिजिकल रिलेशन का वीडियो ही कर दिया Viral, 7 महीने पहले हुई है शादी

    follow on google news