MP Election: चुनाव से पहले बढ़ीं सपा की मुश्किलें, बुधनी प्रत्याशी मिर्ची बाबा पर दर्ज हुई FIR

समाजवादी पार्टी के बुधनी प्रत्याशी मिर्ची बाबा के खिलाफ चुनाव से पहले एफआईआर दर्ज की गई है. वायरल वीडियो के आधार पर ये कार्रवाई की गई है.

Samajwadi Party candidates list, MP Election 2023, Mirchi baba fight cm shivraj, mp news
Samajwadi Party candidates list, MP Election 2023, Mirchi baba fight cm shivraj, mp news
social share
google news

Mirchi baba News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की मु्श्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधनी प्रत्याशी मिर्ची बाबा I(Mirchi Baba) के खिलाफ चुनाव से पहले एफआईआर दर्ज की गई है. दिवाली के मौके पर साड़ी बांटने के वायरल वीडियो के आधार पर मिर्ची बाबा के ऊपर ये कार्रवाई की गई है.

सीहोर के बुधनी से मिर्ची बाबा सीएम शिवराज के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. वे कांग्रेस के विक्रम मस्ताल को भी चुनौती दे रहे हैं. मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव मिर्ची बाबा के समर्थन में सभा करने के लिए पहुंचे थे, जिसके बाद उनके ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई है. आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बुधनी पुलिस ने मिर्ची बाबा के ऊपर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 171- B, 171-E , 188 के तहत मामला दर्ज किया है.

ये भई पढ़ें: MP Election: सिंधिया को लेकर फिर छलका दिग्विजय का दर्द, बोले-उन्हें कभी क्षमा नहीं करेंगे

यह भी पढ़ें...

मिर्ची बाबा का वायरल वीडियो

मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट बुधनी में सीएम शिवराज के सामने सपा प्रत्याशी वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा बुधनी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान साड़ी बांटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में मिर्ची बाबा एक महिला को साड़ी देते हुए कह रहे हैं, “लीजिए माता जी….आशीर्वाद दीजिए मुझे आप मेरी बहन हैं. वही एक और महिला को साड़ी दे रहे, कह रहे एक संन्यासी आपके द्वार पर आया है.”

संतों को चुनाव में उतरना पड़ रहा है

वीडियो में मिर्ची बाबा मौजूद महिलाओं से कह रहे हैं कि संतो को चुनाव में उतरना पड़ रहा है. गौ माता के लिए कुछ नही है, व्यापार नहीं है, रोजगार नहीं है और संत जो भी करेगा आपके लिए करेगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये भई पढ़ें: BJP के मंच पर भाषण ‘लड़ने की हिम्मत तो जुटा लोगे, कमीनापन कहां से लाओगे’ कांग्रेस ने कसा तंज

    follow on google news
    follow on whatsapp