mptak
Search Icon
लाइव

MP Lok Sabha Chunav LIVE: एमपी में चार चरणों में लोकसभा चुनाव, शिवराज की आई पहली प्रतिक्रिया

एमपी तक

ADVERTISEMENT

लोकसभा की तारीखों का ऐलान
mp_loksabha_election
social share
google news

Lok Sabha Election 2024 LIVE: केंद्रीय चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी बड़ी जानकारी. लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. पूरे देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराया जाएगा. 19 अप्रैल से शुरू मतदान शुरू होगा और 4 जून को मतगणना और नतीजे सामने आएंगे. संभावना है कि मध्य प्रदेश में एक ही चरण में चुनाव कराया जाएगा. मध्य प्रदेश में चार चरणों में होंगे चुनाव.

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे MP Tak के लाइव अपडेट से...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 05:25 PM • 16 Mar 2024

    कांग्रेसियों के बीजेपी में आने पर क्या कहा?

    कांग्रेसियों के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने पर कहा- लोग आ रहे हैं तो अब हमें रोकना पड़ रहा है. भैया अब मत आओ यहाँ जगह नहीं है. मैं सिर्फ कमल की बात जनता हूं. कमलनाथ की बात नहीं जानता हूं.

  • 05:24 PM • 16 Mar 2024

    INDIA TODAY CONCLAVE में बोले CM मोहन यादव

    INDIA TODAY CONCLAVE में आए CM मोहन यादव ने छिंदवाड़ा को लेकर कहा- इस बार छिंदवाड़ा भी जितेंगे. सीएम बनने पर मोहन यादव बोले, मेरे बगल में बैठे विधायक के साथ हम बात कर रहे थे, किसका चेहरा खिला है. जब एलान हुआ तो मेरा ध्यान ही नहीं गया. फिर उन्होने कहा आपका ही नाम लिया गया उठिए...तब मै उठा. 

  • ADVERTISEMENT

  • 05:17 PM • 16 Mar 2024

    छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को चुनाव, क्या बोले कमलनाथ

    लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व अर्थात लोक सभा चुनाव का बिगुल आधिकारिक रूप से बज चुका है. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है और इसी दिन छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में भी मतदान है.

     

  • 05:14 PM • 16 Mar 2024

    शिवराज ने कहा- 4 जून को खिलेगा कमल

     

  • 05:13 PM • 16 Mar 2024

    शिवराज ने एमपी तक से बातचीत में कही बड़ी बात

    - देश में मोदी जी के नाम की लहर चल रही है.
    - ⁠एमपी में हम सभी 29 सीट जीतेंगे.
    - ⁠कांग्रेस को ढूंढे से उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं क्योंकि वो वैमन्सयता फ़ैलाने का काम कर रहे हैं.
    - ⁠पूरे देश में मोदी जी के नाम का ऐसा ज्वार है कि मुझे तो 400 सीट भी कम लगती है.

  • 04:32 PM • 16 Mar 2024

    चुनाव का ऐलान होते ही शिवराज की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

     

  • ADVERTISEMENT

  • 04:27 PM • 16 Mar 2024

    इन तारीखों में होगा एमपी की 29 सीटों पर चुनाव

    मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर लोकसभा चुनाव चार चरणों में और इन तारीखों पर होगा. पहले चरण 19 अप्रैल को 6 सीट सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा. दूसरा चरण 26 अप्रैल, 7 सीट टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल. तीसरे चरण में 7 मई में, 8 सीट भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़. चौथे चरण में 13 मई, 8 सीट देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा होगा.

  • 04:16 PM • 16 Mar 2024

    चुनाव आयोग ने बताया कहां कब होंगे लोकसभा चुनाव

    चुनाव आयोग ने बताया कहां कब होंगे लोकसभा चुनाव.

  • 04:12 PM • 16 Mar 2024

    जानिए सातों चरण की तारीखें, कब-कब होंगे चुनाव

    7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव पहले फेज में 19 April, दूसरे फेज में 26 April, तीसरे फेज में 7th May, चार फेज में 13th May, पांचवां फेज 20th May, छठवां फेज में 25th May, सातवां फेज 1 June को होगा. इसके बाद चार जून को नतीजे आएंगे.

  • 04:02 PM • 16 Mar 2024

    7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, चार चरणों मेंं मध्य प्रदेश में

    1st Phase of poll 19 April
    Phase 2 date of poll 26 April
    Phase 3 election on 7th May
    Phase 4 Date of poll 13th May
    Phase 5 Date of poll 20th May
    Phase 6 date of Poll 25th May
    Phase 7 Date of poll 1 June
    Date of counting 4th June

  • 03:58 PM • 16 Mar 2024

    Breaking: 19 अप्रैल से मतदान और 4 जून को नतीजे आएंगे: ईसी

    केंद्रीय चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराया जाएगा. 19 अप्रैल से शुरू मतदान शुरू होगा और 4 जून को मतगणना और नतीजे सामने आएंगे. 

  • 03:52 PM • 16 Mar 2024

    Breaking: सात फेज में लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे: EC

    चुनाव आयोग देश में सात चरणों में चुनाव कराया जाएगा. 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होगा. 

  • 03:49 PM • 16 Mar 2024

    लोकसभा चुनाव के साथ ही इन राज्यों में होगा असेंबली इलेक्शन

    लोकसभा चुनावों के साथ ही 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम.

  • 03:48 PM • 16 Mar 2024

    राजीव कुमार ने रहीम का दोहा पढ़ कर कहा की आपस में झगड़े नहीं

    चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे पर गलत आरोप और प्रचार न करें. रहीम कहते हैं कि प्रेम का रिश्ता...चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

  • 03:47 PM • 16 Mar 2024

    आजकल इधर-उधर ज्यादा हो रहा है: सीईसी

    CEC राजीव कुमार ने कहा- आप सब पार्टी को मै एक सलाह देना चाहत हूं कि दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों. आज कल बहुत इधर उधर हो रहा है.

  • 03:42 PM • 16 Mar 2024

    सीईसी चुनाव को लेकर क्यों सुनाया रहीम का दोहा?

    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव को शांति, बिना शोर-शराबे के कराने और व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए रहीम का दोहा पढ़ा- रहिमन धागा प्रेम का मत छोड़ो चटकाए. 

  • 03:40 PM • 16 Mar 2024

    85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाएंगे: EC

    इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं.

  • 03:38 PM • 16 Mar 2024

    अप्रैल में कराए जा सकते हैं एमपी में चुनाव

    माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते ही कांग्रेस भी मध्यप्रदेश की बाकी बची 18 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घाेषणा कर देगी. सूत्रों के मुताबिक, अप्रैल के दूसरे सप्ताह से लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग कराई जा सकती है.

  • 03:37 PM • 16 Mar 2024

    सीएम यादव का दावा प्रदेश की सभी सीटें जीतेंगे

    लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा दावा किया है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में सीएम मोहन यादव ने कहा कि भाजपा प्रदेश की 29 में से 29 सीटें जीतेगी.

  • 03:26 PM • 16 Mar 2024

    सीईसी राजीव कुमार ने दी बड़ी जानकारी

    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि Know Your Voter (APP) के जरिए आप अपने उम्मीदवारों के बारे में पूरी जानकारी अनलाइन देख सकते है.

  • 03:18 PM • 16 Mar 2024

    देश में 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर: चुनाव आयोग

    देश में 97 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता हैं. साढे़ 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन, 55 लाख ईवीएम का उपयोग हो रहा है. चुनाव के लिए डेढ़ करोड़ पोलिंग अफसर और सुरक्षा बल के जवान हैं.

  • 03:17 PM • 16 Mar 2024

    मुख्य चुनाव आयुक्त ने कराया नए आयुक्तों का परिचय

    मुख्य चुनाव आयुक्त ने अपने नए साथी आयुक्तों का परिचय कराया. कहा कि अब हमारी टीम पूरी है. वोटरों या स्वागत किया. उन्होंने बताया कि 16 जून को इस लोकसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

  • 03:14 PM • 16 Mar 2024

    चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, जल्द होगा ऐलान

    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने शुरू की प्रेस कॉन्फ्रेंस. बहुत जल्दी होने वाला है चुनावों का ऐलान. प्रेजेंटेशन के साथ सीईसी राजीव कुमार का वक्तव्य शुरू.

  • 03:10 PM • 16 Mar 2024

    मध्य प्रदेश में एक ही चरण में कराए जा सकते हैं लोकसभा चुनाव

    मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव एक ही चरण में कराए जा सकते हैं. जैसे विधानसभा चुनाव एक ही चरण में कराए गए थे. माना जा रहा है कि किसी एक फेज की एक तारीख को चुनाव कराए जाएंगे.

     

  • 02:49 PM • 16 Mar 2024

    मध्य प्रदेश में कितनी सीटें हैं जानिए

    बता दें कि अब तक बीजेपी ने इन सभी 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है लेकिन कांग्रेस अब तक सिर्फ 10 सीटों पर ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. तारीखों के बाद कांग्रेस भी उम्मीदवारों का ऐलान करेगी.

  • 02:48 PM • 16 Mar 2024

    चुनाव आयोग थोड़ी देर में करेगा लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान

    चुनाव आयोग थोड़ी देर में चुनावों की तारीखों का ऐलान करने वाली है. बता दें कि मध्यप्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. इन सभी सीटों पर एक ही चरण में यानी एक ही तारीख पर मतदान कराया जा सकता है.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT