mptak
Search Icon

ज्योतिरादित्य सिंधिया के ‘कद’ वाले विवाद पर हंस पड़ीं प्रियंका, बोलीं- ये कोई चुनावी मुद्दा नहींं

एमपी तक

ADVERTISEMENT

MP Election 2023, MP News, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh assembly elections 2023, priyanka gandhi on jyotiraditya scindhia
MP Election 2023, MP News, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh assembly elections 2023, priyanka gandhi on jyotiraditya scindhia
social share
google news

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Vidhansabha Chunav) के चलते राजनीतिक सरगर्मी तेज है. चुनाव प्रचार के दौरान सिंधिया (Jyotiraditya Scindhia) और कांग्रेस (Congress) ने एक-दूसरे पर खुलकर हमला बोला. इस बीच प्रियंका गांधी के एक बयान की जोरों से चर्चा हो रही थी. प्रियंका गांधी ने सिंधिया के ‘कद’ को लेकर तंज कसा था. जब उनसे इस पर सवाल किया गया तो वे हंस पड़ीं.

दतिया में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने बयान दिया था ‘बीजेपी के सभी नेता थोड़े अजीब हैं. सबसे पहले हमारे सिंधिया हैं. मैंने उनके साथ उत्तर प्रदेश में काम किया है. असल में उनका कद छोटा है, मगर अहंकार तो वाह भई वाह है.’

ये भी पढ़ें: ‘विश्वासघाती सिंधिया’ के आरोपों पर ज्योतिरादित्य का पलटवार, प्रियंका को दे डाली चुभने वाली नसीहत

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

मैंने पर्सनल क्या कहा?

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से सवाल किया गया कि शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से लेकर हर नेता ने आप पर आरोप लगाया है कि आपने चुनाव पर्सनल कर दिया. आपने सिंधिया को टारगेट कर दिया? इस पर जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “सुबह से शाम तक तो हमें गालियां देते रहते हैं. हमारे परिवार के बच्चों को भी नहीं छोड़ा. हम तो रोते नहीं हैं इन बातों के लिए. हम तो समझते हैं कि सार्वजनिक जीवन है. सब सुनना पड़ता है, लड़ना पड़ता है संघर्ष करना पड़ता है. अब ये भी थोड़ी हिम्मत करें. मैंने पर्सनल क्या कहा, मैंने कहा महान अभिनेता हैं.”

मैंने कहा उनका अहंकार बड़ा है

ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिए गए बयान के सवाल पर सवाल प्रियंका गांधी ने हंसते हुए कहा- मैंने कहा उनका अहंकार बड़ा है, देखिए ये चुनाव का मुद्दा नहीं है. भाषण के बीच ये चीजें ठीक हैं. चुनाव का मुद्दा क्या है- बेरोजगारी, महंगाई.. जिस तरीके से मध्य प्रदेश की सरकार ने 21 रोजागर दिए हैं, शर्म आनी चाहिए इन्हें.

ADVERTISEMENT

सिंधिया ने किया ऐसा पलटवार

प्रियंका गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ‘प्रियंका गांधी पार्ट-टाइम नेत्री हैं तो इन दो परंपराओं के फर्क को समझने की उनमें क्षमता हो, इसकी आशा मैं नहीं करता. किस परिवार के सपूतों ने अफगानों से लेकर मुगलों और अंग्रेजों तक से भारत माता की रक्षा हेतु अपनी जान की कुर्बानी दी थी.’

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने किया सिंधिया पर खुलासा, ‘जो लोग उनको महाराज नहीं कहते, वे उनका काम नहीं करते’

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT