mptak
Search Icon
लाइव

MP Lok Sabha Elections Live: कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने लगा दिया बूथ कैप्चरिंग का गंभीर आरोप, क्या होगा रि-पोल?

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

फूल सिंह बरैया ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
phool singh baraiya
social share
google news

Madhya Pradesh Lok Sabha Elections Live Updates: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग हो गई है और चौथे चरण के लिए सभी दलों ने ताकत झोंक दी है. इस बीच चंबल से बड़ी खबर सामने आ रही है. भिंड से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने पोलिंग बूथ लूटने के आरोप लगाए हैं. बता दें कि फूल सिंह बरैया भांडेर से कांग्रेस के विधायक भी हैं. इधर, भोपाल में बच्चे के वोट डालने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स अपने बच्चे से वोट डलवा रहा है. जिस पर आरोप लगा है वह जिला पंचायत सदस्य बताए जा रहे हैं. भोपाल कलेक्टर ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी और ब्रेकिंग खबरों के लिए जुड़े रहें MP Tak के लाइव अपडेट से...
 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 06:57 PM • 09 May 2024

    MP Lok Sabha Elections Live: देश का लोकतंत्र खतरे में: फूल सिंह बरैया

    MP Lok Sabha Elections Live: फूल सिंह बरैया ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश खतरे में है. देश की डेमोक्रेसी खतरे में है. इसको बचाने के लिए जब भी हम आगे जाएंगे. इसमें सबसे पहला कदम होगा मीडिया का कदम जो चौथा स्तंभ है. इसको ही शुरुआत में हम लाएंगे तो ही देश बचाने की शुरुआत होगी. पूरी खबर यहां पढ़ें: Bhind Lok Sabha Seat: कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने लगाया 77 बूथों को 'लूटने' का गंभीर आरोप, रख दी ये बड़ी डिमांड

     

  • 06:55 PM • 09 May 2024

    Bhind Lok Sabha Seat: भिंड कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया 77 बूथ कैप्चरिंग का आरोप

    Bhind Lok Sabha Seat: भिंड लोकसभा सीट से चुनाव लड़े कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने तीसरे चरण में हुए मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फूल सिंह बरैया का कहना है कि चुनाव के दौरान 77 बूथों पर वोट लूटने का काम किया गया है और ये काम पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने मिलकर किया है.

  • ADVERTISEMENT

  • 05:23 PM • 09 May 2024

    कमलेश्वर डोडियार पार्टी से नोटिस मिलने के बाद तिलमिला गए

    Kamleshwar Dodiyar Statement: बाप पार्टी के इकलौते विधायक कमलेश्वर डोडियार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ उन पर विधायकी आने के बाद रंगदारी के कई मुकदमें चल रहे हैं तो वहीं अब उनकी ही पार्टी ने डोडियार को नोटिस थमा दिया है. इस नोटिस में भारत आदिवासी पार्टी ने कमलेश्वर डोडियार से लोकसभा चुनाव में सक्रिय न रहने को लेकर जवाब मांगा है. इसके बाद कमलेश्वर डोडियार सामने आए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर... विधायक कमलेश्वर डोडियार को 'BAP' का नोटिस, जवाब न देने पर पार्टी से बाहर करने की चेतावनी, क्या है पूरा माजरा?

  • 05:17 PM • 09 May 2024

    कमलेश्वर डोडियार ने कर दिए बड़े खुलासे, देखिए एमपी तक से बातचीत का ये खास VIDEO

    Kamleshwar Dodiyar News: मध्य प्रदेश में बाप पार्टी के इकलौते विधायक कमलेश्वर डोडियार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ उन पर विधायकी आने के बाद रंगदारी के कई मुकदमें चल रहे हैं तो वहीं अब उनकी ही पार्टी ने Dodiyar को नोटिस थमा दिया है. जिसके बाद डोडियार ने एमपी तक से बातचीत में कई खुलासे किए हैं.

     

  • 05:00 PM • 09 May 2024

    भोपाल में वीडियो वायरल होने के केस में एफआईआर

    Bhopal Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में भोपाल लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें एक शख्स अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवा रहा है. कांग्रेस ने जब इस वीडियो शेयर किया तो हड़कंप मच गया. चुनाव आयोग एक्शन में आया और वीडियो में दिख रहे शख्स यानि जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.
    पूरी खबर यहां पढ़ें: Bhopal: भोपाल में बच्चे से वोट डलवाने का VIDEO वायरल, पीठासीन अधिकारी निलंबित, जिला पंचायत सदस्य पर FIR

     

  • 04:27 PM • 09 May 2024

    बच्चे से वोट डलवाने का वीडियो वायरल होने के बाद शुरू हुई जांच

    Bhopal News: भोपाल में बच्चे के वोट डालने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स अपने बच्चे से वोट डलवा रहा है. इस वीडियो के बाद अब भोपाल कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. यहां पढ़ें ये पूरी खबर- जिला पंचायत सदस्य ने अपने नाबालिग बेटे से डलवाया वाेट, वीडियो बनाकर वायरल भी किया, अब कलेक्टर कर रहे जांच

     

  • ADVERTISEMENT

  • 04:23 PM • 09 May 2024

    Kamleshwar Dodiyar News: कमलेश्वर डोडियार ने क्या बाप पार्टी को दे दिया झटका?

    Kamleshwar Dodiyar News: मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस से अलग एकमात्र विधायक  कमलेश्वर डोडियार सुर्खियों में हैं. पार्टी हाईकमान की तरफ से उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की चेतावनी दी गई हैं. अब इस मामले में उनका जवाब सामने आया है.

  • 03:04 PM • 09 May 2024

    Bhopal Lok Sabha Seat: भोपाल कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश 

    Bhopal Lok Sabha Seat: भोपाल में बच्चे से वोट डलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. अब भोपाल कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र सिंह ने एसडीएम को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
     

  • 03:00 PM • 09 May 2024

    Bhopal Lok Sabha Seat: बच्चे का वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

    MP Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण के मतदान के बाद भोपाल में सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स नाबालिग बेटे से वोट डलवा रहा है. गुरुवार सुबह जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स एक छोटे से बच्चे के साथ पोलिंग बूथ पर जाकर ईवीएम का बटन दबवा रहा है. - इनपुट- भोपाल से रवीशपाल सिंह 

  • 02:57 PM • 09 May 2024

    MP Lok Sabha Elections LIVE: बच्चे से वोट डलवाने के मामले में कांग्रेस को मिला मौका, पूछा- कार्रवाई होगी क्या?

    MP Lok Sabha Elections LIVE: बच्चे से वोट डलवाने को लेकर कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने बीजेपी को घेरते हुए लिखा- भाजपा ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है. भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट. वोट डालते वक्त का विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया. वीडियो फेसबुक पर विनय मेहर ने किया पोस्ट. कोई कार्रवाई होगी?

  • 01:12 PM • 09 May 2024

    भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति: CM Mohan Yadav

    MP BJP Live: सीएम ने एक्स हैंडल पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा- खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी, वरिष्ठ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू जी के हृदयाघात से आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है. आपका असमय जाना भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.

     

  • 01:10 PM • 09 May 2024

    MP News: बीजेपी की बड़ी धरोहर खो गई: सीएम मोहन यादव

    MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहाकि बीजेपी ने अपनी बड़ी धरोहर को खो दिया है. मैं परमात्मा से कामना करता हूं कि अचानक हार्ट फेल से हुई यह घटना से परिवार के लोगों को इस दुख को सहन करने की ताकत दे और महाकाल उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान दें. इस दौरान रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर गोविंद मालू की अंतिम यात्रा में भाजपा के तमाम नेता, विधायक, पार्षद व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

  • 01:07 PM • 09 May 2024

    CM Mohan Yadav News: सीएम मोहन यादव ने जताई शोक-संवदेना

    Indore News: मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय गोविंद मालू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव का काम गोविंद मालू जी देख रहे थे. वह धार का पूरा काम देख रहे थे. मुझे अत्यंत दुख है कि हमारे होनहार व्यक्ति का देवलोकगमन होना. हम सबके लिए अत्यंत पीड़ा दायक भी है, सीएम ने कहा कि गोविंद मालू एक जिंदा दिल व्यक्ति थे, जो सबको साथ लेकर चलने वाले थे.

  • 12:59 PM • 09 May 2024

    बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जताई शोक संवेदना

    VD Sharma on Govind Malu: खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता गोविन्द मालू के आकस्मिक निधन का दुखद एवं हृदय विदारक समाचार मिला. 
     

     

  • 12:57 PM • 09 May 2024

    BJP Indore Live: बीजेपी नेता गोविंद मालू का निधन, सीएम मोहन यादव पहुंचे

    BJP Indore: भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू के आकस्मिक निर्धन पर भाजपा में शोक की लहर, गोविंद मालू की बुधवार रात हार्ट अटैक से हुई थी मौत, गुरुवार को उनके ग्रेटर ब्रजेश्वरी निवास रीजनल पार्क मुक्तिधाम तक शव यात्रा निकली. मुख्यमंत्री मोहन यादव अंतिम दर्शनों के लिए इंदौर पहुंचे. जहां उन्होंने स्वर्गीय गोविंद मालू के बेटों से मिलकर शाेक संवेदना व्यक्त की.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT