mptak
Search Icon
लाइव

Lok Sabha Elections LIVE: इंदौर में हुए उलटफेर के बाद विजयवर्गीय को आया JP नड्डा का बुलावा, कमलनाथ बोले- बढ़ रही BJP की घबराहट

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

कांग्रेस छोड़ने के 24 घंटे के बाद अक्षय बम ने चुप्पी तोड़ी है.
Akshay_bam
social share
google news

MP Lok Sabha Elections Live Updates: मध्य प्रदेश में तीसरे दौर में 9 सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी. तीसरे फेज की ज्यादातर लाेकसभा सीटें वीवीआईपी हैं. इसमें विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, भोपाल से आलोक शर्मा, ग्वालियर में भरत सिंह कुशवाहा और भिंड से फूल सिंह बरैया की प्रतिष्ठा दांव पर है. इंदौर में कांग्रेस की उम्मीदवारी से नामांकन वापस लेने वाले अक्षय बम ने बीजेपी ज्वॉइन करने के 24 घंटे बाद चुप्पी तोड़ी, फिर कर दिए कई बड़े खुलासे... ये भी बताया कि क्यों छोड़ दी कांग्रेस. वहीं इंदौर में हुए उलटफेर के बाद कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बुलावा आया है.

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर हो रहे सियासी घमासान की पल-पल की अपडेट MP Tak आप तक पहुंचा रहा है...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:19 PM • 01 May 2024

    MP Lok Sabha Elections: कमलनाथ ने कहा- बीजेपी भटका रही है

    MP Lok Sabha Elections: एक तरफ कांग्रेस पार्टी स्पष्ट बता रही है कि वह महिलाओं के लिए, नौजवानों के लिए, किसानों के लिए, मजदूरों के लिए, समाज के वंचित तबकों के लिए, मध्यम वर्ग के लिए, क्या-क्या योजनाएं लेकर आएगी और देश को विकास की सीढ़ियों पर आगे ले जाएगी.
     

     

  • 08:16 PM • 01 May 2024

    Kailash Vijayvargiya News: विजयवर्गीय को आया दिल्ली से बुलावा

    Kailash Vijayvargiya News: इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन वापसी का मुद्दा पूरे देश में गूंज रहा है. इस सियासी उठापटक को लेकर BJP काफी खुश है. इंदौर के पूरे घटनाक्रम के पीछे कैलाश विजयवर्गीय का दिमाग बताया जा रहा है, लेकिन इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda ने कैलाश विजयवर्गीय को दिल्ली के लिए बुलावा भेज दिया है.
     

     

  • ADVERTISEMENT

  • 08:13 PM • 01 May 2024

    Kamal Nath on BJP: बीजेपी में बढ़ रही घबराहट: कमलनाथ

    Kamal Nath on BJP: देश का लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे निर्णायक दौर में पहुंचता जा रहा है, भारतीय जनता पार्टी की घबराहट बढ़ती जा रही है. जो भाजपा चुनाव की शुरुआत में 400 पार का नारा लगा रही थी, वह अब हर रोज मुद्दे से भटकने और भटकाने की कोशिश में लगी हुई है.

  • 08:10 PM • 01 May 2024

    अक्षय कांति बम को BJP में लाना बैक फायर ना हो जाए: वरिष्ठ पत्रकार

    MP Lok Sabha Elections: अक्षय कांति बम को जिस तरह से बीजेपी लेकर आई है, उसके बाद से बीजेपी के अंदर भी कई तरह की हलचल शुरू हो गई है. मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार ने बताया कि मध्यप्रदेश की राजनीति किस दिशा में है.

  • 08:01 PM • 01 May 2024

    Indore Lok Sabha Seat: इंदौर लोकसभा में विवाद अब नहीं थम रहा है...

    Indore Lok Sabha Seat: इंदौर लोकसभा चुनाव को लेकर मचे हंगामे के बीच कांग्रेस से बीजेपी में आए Akshay Bam ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने पार्टी छोड़ने के बाद आखिर वो चुप क्यों रहें. इस पर बम ने जवाब दिया.

  • 07:34 PM • 01 May 2024

    Akshay Bam News: अक्षय बम ने फिर से कर दिया बड़ा धमाका, सुनिए क्या बोले?

    Akshay Bam News: इंदौर में जब अक्षय बम ने लोकसभा चुनाव में अपना नामांकन वापस लिया और बीजेपी में शामिल होने के बाद पूरे प्रदेश की सियासत गरमा गई. कांग्रेस में बवाल मच गया. अक्षय बम बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए और उन्होंने एक साथ कई बड़े खुलासे कर दिए.
     

     

  • ADVERTISEMENT

  • 06:54 PM • 01 May 2024

    Jitu Patwari News: वैैक्सीन का जिम्मेदार कौन ?

    Jitu Patwari News: कोविड में मोदी जी ने कहा ताली बजाओ. देश बजाने लग गया, मोदी जी ने कहा थाली बजाओं. देश बजाने लग गया! देश गुमराह होता रहा और BJP ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से 50 करोड़ रुपए का "कालाधन" ले लिया. अब उसी कंपनी की वैक्सीन को लेकर कई खुलासे हो रहे है, जिसका ज़िम्मेदार कौन?

     

  • 06:02 PM • 01 May 2024

    MP Lok Sabha Elections: दिग्विजय सिंह ने चला अंतिम चुनाव का इमोशनल कार्ड

    MP Lok Sabha Elections: इसी राजगढ़ लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह अपने राजनीतिक जीवन का अंतिम चुनाव लड़ रहे हैं. दिग्विजय सिंह अब 77 साल के हो चुके हैं. अंतिम चुनाव के इमोशनल कार्ड को सामने रखकर दिग्विजय सिंह जनता के बीच जा रहे हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के रोडमल नागर से है जो पिछले 10 साल से सांसद हैं.

  • 05:52 PM • 01 May 2024

    Digvijay Singh News: दिग्विजय सिंह ने पहला चुनाव यहीं से लड़ा और जीते: जयवर्धन सिंह

    Digvijay Singh News: दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार में जुटे नेता कार्यकर्ता भी उनकी उम्र का हवाला देते हुए अंतिम चुनाव का इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं. दिग्विजय सिंह के पुत्र व कांग्रेसी विधायक जयवर्द्धन सिंह ने बताया कि इसी लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह ने सांसद का पहला चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. इनपुट- गुना से विकास दीक्षित

    दिग्विजय सिंह का ये आखिरी चुनाव.
  • 05:47 PM • 01 May 2024

    Rajgarh Lok Sabha Elections: दिग्विजय के लिए करो या मरो की स्थिति

    Rajgarh Lok Sabha Elections: राजगढ़ लोकसभा सीट से राजनीति अपने राजनीतिक करियर का अंतिम चुनाव लड़ रहे हैं. दिग्विजय सिंह के लिए चुनाव करो या मरो की स्थिति में आ गया है. दिग्विजय सिंह के लिये जनसंपर्क कर रहे एक नेता जी का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में नेता जी कह रहे हैं कि "कांग्रेस को विजयी बनाओ, राजा साहब का ये अंतिम चुनाव है" मोदी की गारंटी और चाइना की गारंटी के समान है. 

  • 04:43 PM • 01 May 2024

    Lok Sabha Seat Vidisha: गणपति के दर्शन कर शिवराज ने निकाली जन आशीर्वाद यात्रा

    Shivraj Singh Chouhan: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर पहुंचे, प्राचीन गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जिले के इछावर विधानसभा में रोड शो करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे. शिवराज सिंह चौहान का बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने किया स्वागत.
     


     

  • 04:10 PM • 01 May 2024

    उमंग सिंघार ने बीजेपी पर किया हमला, बोले- बीजेपी संविधान बदलना चाहती है

    नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने फिर से भाजपा पर हमला बोला है. मैं इंदौर की जनता से अपील करना चाहता हूं. भाजपा संविधान बदलने का प्रयास कर रही है, आप भी भाजपा को जवाब दें! कि आपके मतदान का अधिकार आपका है! इसे आप तय करेंगे. भाजपा नहीं. 
     

     

  • 04:05 PM • 01 May 2024

    Morena Meyor News: मुरैना की मेयर को लेकर बड़ा खुलासा

    Morena Meyor News: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले दलबदल क दौर जारी है, कांग्रेस नेता लगातार बीजेपी का दामन थाम रहे हैं, बीजेपी में शामिल हुई शारदा सोलंकी को लेकर बीजेपी नेता मुकेश जाटव ने बड़ा खुलासा किया है. पढ़ें ये पूरी खबर.. मुरैना महापौर शारदा सोलंकी ने इस डर से ज्वाइन की BJP, भाजपा के नेता ने खुद किया खुलासा

     

  • 03:52 PM • 01 May 2024

    शारदा सोलंकी ने इसलिए की बीजेपी जॉइन

    MP Loksabha Election: मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अब पार्टी में ही उनके खिलाफ बगावती सुर सुनाई देने लगे हैं. शारदा सोलंकी जिसके खिलाफ महापौर का चुनाव लड़ी थीं, उन्हीं मीना जाटव के पति मुकेश जाटव ने सोलंकी के खिलाफ फिर मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि सोलंकी ने फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर चुनाव लड़ा था. इस मामले में कोर्ट मे केस चल रहा है, जिसका फैसला आने वाला है, इसी से बचने के लिए शारदा सोलंकी ने बीजेपी जॉइन की है. 

  • 02:27 PM • 01 May 2024

    भाजपा की जब्त करा दो जमानत

    Amit Shah News: ओमकार सिंह ने कहा जनाजा निकालने वाले भाजपा की जमानत जब्त करा दो. अमित शाह के घमंड का जवाब तो जनता देगी ही बल्कि राजा साहब सैकड़ों वर्ष तक माटी की सेवा करते रहेंगे. क्योंकि अब राजगढ़ व राघोगढ़ के स्वाभिमान पर बात आ गई है. इतने गिरे हुए शब्दों का उपयोग कोई नहीं कर सकता. जिस बयान पर हो रहा है विवाद, ये है पूरी खबर... यहां पढ़ें: अमित शाह का दिग्विजय सिंह पर निशाना, बोले- 'राजगढ़ वालों सुन लो... आशिक का जनाजा है, शान से विदा करना'

     

  • 02:16 PM • 01 May 2024

    अमित शाह ने पूरे राजगढ़ का अपमान किया: मरकाम

    MP Lok Sabha Elections: ओमकार सिंह मरकाम ने कहा की दिग्विजय सिंह माटी के लाल हैं. राजा के गढ़ में इस तरह की बयानबाजी करने की हिम्मत कैसे हुई. अमित शाह ने पूरे राजगढ़ की जनता का अपमान किया है. राजा साहब दिग्विजय सिंह को हमारी उम्र भी लग जाये. ओमकार सिंह ने कहा जनाजा निकालने वाले भाजपा की जमानत जब्त करा दो. अमित शाह के घमंड का जवाब तो जनता देगी ही बल्कि राजा साहब सैकड़ों वर्ष तक माटी  की सेवा करते रहेंगे. क्योंकि अब राजगढ़ व राघोगढ़ के स्वाभिमान पर बात आ गई है. इतने गिरे हुए शब्दों का उपयोग कोई नहीं कर सकता. इनपुट- गुना से विकास दीक्षित

  • 01:52 PM • 01 May 2024

    मरकाम ने कहा- अमित शाह की हिम्मत कैसे हुई?

    दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार में जुटे ओमकार सिंह मरकाम ने चाचौड़ा के आमासेर गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बयान दे दिया. मरकाम ने अमित शाह के खिलाफ बयान देते हुए कहा, "अमित शाह की हिम्मत कैसे हुई कि आपके घर में आकर ऐसा बयान दे दिया. ये राजगढ़ की जनता का अपमान है, हमारे यहां ऐसा कहते तो कूटे जाते." इनपुट- गुना से विकास दीक्षित 

  • 01:49 PM • 01 May 2024

    ओमकार मरकाम ने गृहमंत्री अमित शाह को लेकर दिया विवादित बयान

    राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे दिग्विजय सिंह को घेरने के लिए बीजेपी हर एक हथकंडे अपना रही है. खिलचीपुर में आयोजित जनसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के लिए कहा था आशिक का जनाजा है, धूम से निकालने वाला बयान दिया था. अब अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए मंडला सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. इनपुट- गुना से विकास दीक्षित 

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT