लाइव

MP Lok Sabha Election Voting Percentage Live: शाह का राजगढ़ में दिग्विजय पर निशाना, बोले- आशिक का जनाजा है.., MP में 58.35% वोटिंग

MP Election Voting Percentage Phase 2 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि दूसरे फेज में शाम 6 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 58.35 रहा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजगढ़ में दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना, बोले- आशिक का जनाजा है, जरा धूमधाम से निकालना.

अमित शाह ने साधा दिग्विजय सिंह पर निशाना.
अमित शाह ने साधा दिग्विजय सिंह पर निशाना.
social share
google news

MP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की छह लोकसभा सीटों पर आज 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट पड़ेंगे. मध्य प्रदेश में छह सीटों पर टीकमगढ़ (Tikamgarh), खजुराहो (Khajuraho), दमोह (Damoh), सतना (Satna), रीवा (Rewa) और होशंगाबाद (Hoshangabad) पर वोटिंग हो रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मध्य प्रदेश में छह बजे तक का डेटा अपडेट किया है. उन्होंने शाम 6 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 58.35 रहा. सर्वाधिक 67.16 % मतदान होशंगाबाद क्षेत्र का रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजगढ़ में दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना, बोले- आशिक का जनाजा है, बड़ा आदमी है, जरा धूमधाम से निकालना. उनकी शान जैसी लीड से हराना. याद रखना राजगढ़ वालों, पिछले चुनाव से बड़ी लीड से रोडमल नागर को जितओगे.

MP Tak छह लोकसभा सीटों पर हो रहे फेज 2 के मतदान की पल-पल की अपडेट सबसे पहले इस लाइव ब्लॉग के जरिए आप तक पहुंचा रहा है. जुड़े रहिए…

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:35 PM • 26 Apr 2024

    MP Voting Live: घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे दूल्हे राजा

    MP Voting Live: घोड़े पर होकर सवार मतदान करने पहुंचे दूल्हे राजा. दमोह लोकसभा अंतर्गत बटियागढ़ जनपद के खिरिया में रोहित सिंह ने शादी से पहले वोट डालकर लोकतंत्र के प्रति निभाई अपनी जिम्मेदारी.


     

  • 07:28 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election Voting: सबसे ज्यादा 67.16% मतदान होशंगाबाद में

    MP Lok Sabha Election Voting: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि दूसरे चरण में मप्र के 6 संसदीय क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. इनमें शाम 6 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 58.35 रहा. सर्वाधिक 67.16 % मतदान होशंगाबाद क्षेत्र का रहा है. 

  • 07:25 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Elections Voting: शाम 6 बजे तक 58.35 फीसदी रहा मतदान, सबसे ज्यादा होशंगाबाद में

    MP Lok Sabha Elections Voting: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मध्य प्रदेश में छह बजे तक का डेटा अपडेट किया है. उन्होंने शाम 6 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 58.35 रहा. सर्वाधिक 67.16 % मतदान होशंगाबाद क्षेत्र का रहा है.

     

  • 06:28 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election Voting Percentage: मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा होशंगाबाद में 63.44% मतदान

    MP Lok Sabha Election Voting Percentage: मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा होशंगाबाद में 63.44% मतदान हुआ है. 
     

  • 06:26 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election Voting Percentage: अब तक 54.83% मतदान

    MP Lok Sabha Election Voting Percentage: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, अनुपम राजन के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 54.83% मतदान हुआ है. टीकमगढ़ में 57.19% , दमोह 53.66%, खजुराहो 52.91%, सतना 57.18%, रीवा 45.02% व होशंगाबाद में 63.44% मतदान हुआ है.

  • 05:23 PM • 26 Apr 2024

    दिग्गी के राज में पता ही नहीं चलता था कि सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे पर सड़क

    अमित शाह ने कहा- पूरा मध्य प्रदेश बीमारू राज्य था. दिग्गी राजा राजगढ़ में क्या वोट मांगने आए इतने सालों से भोपाल भाग गए. राजगढ़ की जनता अब तुम्हें नहीं चाहती. 
     

     

  • 05:20 PM • 26 Apr 2024

    शाह बोले- दिग्गी के शासन में रोड में गड्ढे थे, या गड्ढे में रोड पता नही चलता था

    Amit Shah in MP: गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में दिग्गी राजा का शासन था, मैं बाबा महाकाल के दर्शन के लिए गुजरात से आता था. जैसे ही लाहौर क्रॉस कर मध्य प्रदेश में घुसते मालूम ही नहीं पड़ता था रोड में गड्ढा है गड्ढे में रोड है. ना किसानों को बिजली पानी नहीं मिलता. किसी का 5 लाख तक का इलाज भी फ्री नहीं होता था. प्रदेश में नक्सलवाद चंबल में डाकू थे.

  • 04:56 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha chunav: राजगढ़ में अमित शाह ने साधा दिग्विजय पर निशाना

    MP Lok Sabha chunav: गृहमंत्री अमित शाह ने राजगढ़ में दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना, बोले- आशिक का जनाजा है, बड़ा आदमी है, जरा धूमधाम से निकालना. उनकी शान जैसी लीड से हराना. याद रखना राजगढ़ वालों, पिछले चुनाव से बड़ी लीड से रोडमल नागर को जितओगे. फिर बोले- जिताओगे, जवाब में लोग बोले. हां जिताएंगे.

  • 04:22 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election Voting Percentage: तीन बजे तक मतदान की रफ्तार धीमी

    MP Lok Sabha Election Voting Percentage: दमोह में 45 फीसदी से ज्यादा, खजुराहो में 43 फीसदी से ज्यादा, रीवा में सबसे कम 37 फीसदी से ज्यादा वोट अब तक पड़े हैं. इसमें सबसे ज्यादा 55 फीसदी से ज्यादा वोट होशंगाबाद में पड़े हैं

  • 04:18 PM • 26 Apr 2024

    Amit Shah in MP: अमित शाह का दिग्विजय सिंह पर हमला, बोले- उन्हें शर्म आनी चाहिए

    Amit Shah in MP: दिग्विजय सिंह के गढ़ में अमित शाह शुक्रवार को पहुंचे थे. वे काफी आक्रोश में नजर आए. उन्होंने बहुत गुस्से में दिग्विजय सिंह पर राजनीतिक प्रहार किए. राजगढ़ की जनता को भी उन्होंने बीजेपी को विजयी बनाने की अपील की. पढ़िए ये पूरी खबर- दिग्विजय सिंह के गढ़ में अमित शाह ने दिखाया आक्रोश, 'राम मंदिर, आतंकवाद, राजगढ़, पाकिस्तान' पर ये सब बोला

     

  • 04:11 PM • 26 Apr 2024

    वीडी शर्मा ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

    वीडी शर्मा ने अखिलेश यादव पर गरजे, कहा- इंडिया गठबंधन का खुद ही ढोलक मंजीरा सब बजा जा रहा है. जनता जवाब दे रही है. अच्छा मतदान हो रहा है और जो वस्तु रही का असर होगी वह भी पूरी हो जाएगी. चुनाव प्रणाली को लेकर बहुप्रतीक्षित कोर्ट की फैसले पर बीडी शर्मा ने कहा यह बहू प्रतीक्षित फैसला है.

  • 04:09 PM • 26 Apr 2024

    वीडी शर्मा बोले- आरबी प्रजापति को कौन जानता है?

     खजुराहो से इंडिया गठबंधन के प्रत्यासी आरबी प्रजापति से कोई मुकाबला नहीं उनको कौन जानता है? जनता मतदान के लिए निकल रही है और मतदान का प्रतिशत कम नहीं है. अच्छी वोटिंग हो रही है.

  • 04:05 PM • 26 Apr 2024

    वीडी शर्मा ने किया छिंदवाड़ा जीतने का दावा

    बीजेपी के खजुराहो प्रत्याशी वीडी शर्मा इंडिया गठबंधन पर जमके बरसे. उन्हाेंने कहा- प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतेंगे और छिंदवाड़ा भी जीतेंगे.

  • 04:03 PM • 26 Apr 2024

    MP Election Voting Percentage: एमपी में अब तक 46.50 फीसदी वोटिंग

    MP Election Voting Percentage: मध्य प्रदेश में दोपहर बाद तीन बजे तक 46.50 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा वोटिंग होशंगाबाद में हुई है. यहां आंकड़ा 55 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया है.

  • 03:15 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election voting: पन्ना से आई खूबसूरत तस्वीर

    MP Lok Sabha Election voting: मध्यप्रदेश के सबसे हॉट सीट खजुराहो में लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. पन्ना में एक ऐसी ही एक तस्वीर नगर के टिकुरिया मोहल्ले से देखने को मिली, जहां शादी के तुरंत बाद दूल्हा और दुल्हन दोनों शादी का जोड़ा पहनकर मतदान करने के लिए पहुंचे.

    शादी के बाद वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन.
  • 03:08 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election phase 2 voting: केपी यादव को लेकर क्या है अमित शाह का प्लान?

    MP Lok Sabha Election phase 2 voting: गुना लोकसभा सीट से सांसद केपी यादव के भविष्य को लेकर फैसला हो गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इशारों ही इशारों में कह दिया है, केपी की चिंता आप छोड़ दीजिए. यहां पढ़ें पूरी खबर: अमित शाह ने बता दिया सांसद केपी यादव के भविष्य का प्लान, चुनाव के बाद मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी?

  • 02:22 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election Phase 2 : नर्मदापुरम में वोटिंग का बहिष्कार

    MP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: नर्मदापुरम -सिवनी मालवा विधानसभा के खल गांव में सड़क के ख़राब होने को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीण जनों का कहना है कि सड़क के ख़राब होने को लेकर कई बार ज्ञापन दिया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद हमें चुनाव का बहिष्कार करना पड़ा. चुनाव बहिष्कार की सूचना मिलते ही जनपद सीईओ और थाना प्रभारी ने मौक़े पर पहुंचकर लोगों को समझाया. वहीं एमपीआरडीसी के अधिकारी के लिखित आश्वासन पर ग्रामीण वोट डालने को राज़ी हुए.

  • 02:11 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election Update: भाजपा नेता और पुलिस के बीच बहस

    MP Lok Sabha Election Update: होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यालय मंत्री चरणजीत और पुलिस के बीच हुई बहस. एसएनजी स्कूल परिसर में बने मतदान केंद्र 58 पर हुई बहस. पुलिस कर्मी मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने कर रहे थे मना. बीजेपी कार्यकर्ता का कहना हमारे पोलिंग एजेंट को खाना देने आए थे. चरणजीत सिंह ने भाजपा का जिला कार्यालय मंत्री होने की दिखाई धौंस.

  • 01:49 PM • 26 Apr 2024

    कांग्रेस की मंशा पूरी नहीं हाेने देंगे: अमित शाह

    मोदी जी ने इस देश के विकास में सबसे पहली प्राथमिकता SC, ST और OBC को दी है. लेकिन, कांग्रेस कहती है कि इस देश के संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार मुसलमानों का है. कांग्रेस की मंशा हम पूरी नहीं होने देंगे.
     

     

  • 01:47 PM • 26 Apr 2024

    हम पर्सनल लॉ नहीं लाने देंगे: अमित शाह

    Amit Shah in MP: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- कांग्रेस के घोषणा पत्र को ध्यान से पढ़िए. उन्होंने कहा है कि हम पर्सनल लॉ को फिर से लागू करेंगे. ये (कांग्रेस) मुस्लिम पर्सनल लॉ लाना चाहते हैं. आप ये बताइए, क्या ये देश शरिया से चल सकता है? राहुल बाबा, आपको तुष्टिकरण के लिए जो करना है, वो करो. लेकिन जब तक भाजपा है, हम पर्सनल लॉ नहीं लाने देंगे.

follow on google news