mptak
Search Icon
लाइव

MP Lok Sabha Election Voting Percentage Live: शाह का राजगढ़ में दिग्विजय पर निशाना, बोले- आशिक का जनाजा है.., MP में 58.35% वोटिंग

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

अमित शाह ने साधा दिग्विजय सिंह पर निशाना.
Amit Shah in Rajgarh
social share
google news

MP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की छह लोकसभा सीटों पर आज 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट पड़ेंगे. मध्य प्रदेश में छह सीटों पर टीकमगढ़ (Tikamgarh), खजुराहो (Khajuraho), दमोह (Damoh), सतना (Satna), रीवा (Rewa) और होशंगाबाद (Hoshangabad) पर वोटिंग हो रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मध्य प्रदेश में छह बजे तक का डेटा अपडेट किया है. उन्होंने शाम 6 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 58.35 रहा. सर्वाधिक 67.16 % मतदान होशंगाबाद क्षेत्र का रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजगढ़ में दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना, बोले- आशिक का जनाजा है, बड़ा आदमी है, जरा धूमधाम से निकालना. उनकी शान जैसी लीड से हराना. याद रखना राजगढ़ वालों, पिछले चुनाव से बड़ी लीड से रोडमल नागर को जितओगे.

MP Tak छह लोकसभा सीटों पर हो रहे फेज 2 के मतदान की पल-पल की अपडेट सबसे पहले इस लाइव ब्लॉग के जरिए आप तक पहुंचा रहा है. जुड़े रहिए…

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:35 PM • 26 Apr 2024

    MP Voting Live: घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे दूल्हे राजा

    MP Voting Live: घोड़े पर होकर सवार मतदान करने पहुंचे दूल्हे राजा. दमोह लोकसभा अंतर्गत बटियागढ़ जनपद के खिरिया में रोहित सिंह ने शादी से पहले वोट डालकर लोकतंत्र के प्रति निभाई अपनी जिम्मेदारी.


     

  • 07:28 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election Voting: सबसे ज्यादा 67.16% मतदान होशंगाबाद में

    MP Lok Sabha Election Voting: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि दूसरे चरण में मप्र के 6 संसदीय क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. इनमें शाम 6 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 58.35 रहा. सर्वाधिक 67.16 % मतदान होशंगाबाद क्षेत्र का रहा है. 

  • ADVERTISEMENT

  • 07:25 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Elections Voting: शाम 6 बजे तक 58.35 फीसदी रहा मतदान, सबसे ज्यादा होशंगाबाद में

    MP Lok Sabha Elections Voting: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मध्य प्रदेश में छह बजे तक का डेटा अपडेट किया है. उन्होंने शाम 6 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 58.35 रहा. सर्वाधिक 67.16 % मतदान होशंगाबाद क्षेत्र का रहा है.

     

  • 06:28 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election Voting Percentage: मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा होशंगाबाद में 63.44% मतदान

    MP Lok Sabha Election Voting Percentage: मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा होशंगाबाद में 63.44% मतदान हुआ है. 
     

  • 06:26 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election Voting Percentage: अब तक 54.83% मतदान

    MP Lok Sabha Election Voting Percentage: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, अनुपम राजन के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 54.83% मतदान हुआ है. टीकमगढ़ में 57.19% , दमोह 53.66%, खजुराहो 52.91%, सतना 57.18%, रीवा 45.02% व होशंगाबाद में 63.44% मतदान हुआ है.

  • 05:23 PM • 26 Apr 2024

    दिग्गी के राज में पता ही नहीं चलता था कि सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे पर सड़क

    अमित शाह ने कहा- पूरा मध्य प्रदेश बीमारू राज्य था. दिग्गी राजा राजगढ़ में क्या वोट मांगने आए इतने सालों से भोपाल भाग गए. राजगढ़ की जनता अब तुम्हें नहीं चाहती. 
     

     

  • ADVERTISEMENT

  • 05:20 PM • 26 Apr 2024

    शाह बोले- दिग्गी के शासन में रोड में गड्ढे थे, या गड्ढे में रोड पता नही चलता था

    Amit Shah in MP: गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में दिग्गी राजा का शासन था, मैं बाबा महाकाल के दर्शन के लिए गुजरात से आता था. जैसे ही लाहौर क्रॉस कर मध्य प्रदेश में घुसते मालूम ही नहीं पड़ता था रोड में गड्ढा है गड्ढे में रोड है. ना किसानों को बिजली पानी नहीं मिलता. किसी का 5 लाख तक का इलाज भी फ्री नहीं होता था. प्रदेश में नक्सलवाद चंबल में डाकू थे.

  • 04:56 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha chunav: राजगढ़ में अमित शाह ने साधा दिग्विजय पर निशाना

    MP Lok Sabha chunav: गृहमंत्री अमित शाह ने राजगढ़ में दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना, बोले- आशिक का जनाजा है, बड़ा आदमी है, जरा धूमधाम से निकालना. उनकी शान जैसी लीड से हराना. याद रखना राजगढ़ वालों, पिछले चुनाव से बड़ी लीड से रोडमल नागर को जितओगे. फिर बोले- जिताओगे, जवाब में लोग बोले. हां जिताएंगे.

  • 04:22 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election Voting Percentage: तीन बजे तक मतदान की रफ्तार धीमी

    MP Lok Sabha Election Voting Percentage: दमोह में 45 फीसदी से ज्यादा, खजुराहो में 43 फीसदी से ज्यादा, रीवा में सबसे कम 37 फीसदी से ज्यादा वोट अब तक पड़े हैं. इसमें सबसे ज्यादा 55 फीसदी से ज्यादा वोट होशंगाबाद में पड़े हैं

  • 04:18 PM • 26 Apr 2024

    Amit Shah in MP: अमित शाह का दिग्विजय सिंह पर हमला, बोले- उन्हें शर्म आनी चाहिए

    Amit Shah in MP: दिग्विजय सिंह के गढ़ में अमित शाह शुक्रवार को पहुंचे थे. वे काफी आक्रोश में नजर आए. उन्होंने बहुत गुस्से में दिग्विजय सिंह पर राजनीतिक प्रहार किए. राजगढ़ की जनता को भी उन्होंने बीजेपी को विजयी बनाने की अपील की. पढ़िए ये पूरी खबर- दिग्विजय सिंह के गढ़ में अमित शाह ने दिखाया आक्रोश, 'राम मंदिर, आतंकवाद, राजगढ़, पाकिस्तान' पर ये सब बोला

     

  • 04:11 PM • 26 Apr 2024

    वीडी शर्मा ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

    वीडी शर्मा ने अखिलेश यादव पर गरजे, कहा- इंडिया गठबंधन का खुद ही ढोलक मंजीरा सब बजा जा रहा है. जनता जवाब दे रही है. अच्छा मतदान हो रहा है और जो वस्तु रही का असर होगी वह भी पूरी हो जाएगी. चुनाव प्रणाली को लेकर बहुप्रतीक्षित कोर्ट की फैसले पर बीडी शर्मा ने कहा यह बहू प्रतीक्षित फैसला है.

  • 04:09 PM • 26 Apr 2024

    वीडी शर्मा बोले- आरबी प्रजापति को कौन जानता है?

     खजुराहो से इंडिया गठबंधन के प्रत्यासी आरबी प्रजापति से कोई मुकाबला नहीं उनको कौन जानता है? जनता मतदान के लिए निकल रही है और मतदान का प्रतिशत कम नहीं है. अच्छी वोटिंग हो रही है.

  • 04:05 PM • 26 Apr 2024

    वीडी शर्मा ने किया छिंदवाड़ा जीतने का दावा

    बीजेपी के खजुराहो प्रत्याशी वीडी शर्मा इंडिया गठबंधन पर जमके बरसे. उन्हाेंने कहा- प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतेंगे और छिंदवाड़ा भी जीतेंगे.

  • 04:03 PM • 26 Apr 2024

    MP Election Voting Percentage: एमपी में अब तक 46.50 फीसदी वोटिंग

    MP Election Voting Percentage: मध्य प्रदेश में दोपहर बाद तीन बजे तक 46.50 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा वोटिंग होशंगाबाद में हुई है. यहां आंकड़ा 55 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया है.

  • 03:15 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election voting: पन्ना से आई खूबसूरत तस्वीर

    MP Lok Sabha Election voting: मध्यप्रदेश के सबसे हॉट सीट खजुराहो में लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. पन्ना में एक ऐसी ही एक तस्वीर नगर के टिकुरिया मोहल्ले से देखने को मिली, जहां शादी के तुरंत बाद दूल्हा और दुल्हन दोनों शादी का जोड़ा पहनकर मतदान करने के लिए पहुंचे.

    शादी के बाद वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन.
  • 03:08 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election phase 2 voting: केपी यादव को लेकर क्या है अमित शाह का प्लान?

    MP Lok Sabha Election phase 2 voting: गुना लोकसभा सीट से सांसद केपी यादव के भविष्य को लेकर फैसला हो गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इशारों ही इशारों में कह दिया है, केपी की चिंता आप छोड़ दीजिए. यहां पढ़ें पूरी खबर: अमित शाह ने बता दिया सांसद केपी यादव के भविष्य का प्लान, चुनाव के बाद मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी?

  • 02:22 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election Phase 2 : नर्मदापुरम में वोटिंग का बहिष्कार

    MP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: नर्मदापुरम -सिवनी मालवा विधानसभा के खल गांव में सड़क के ख़राब होने को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीण जनों का कहना है कि सड़क के ख़राब होने को लेकर कई बार ज्ञापन दिया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद हमें चुनाव का बहिष्कार करना पड़ा. चुनाव बहिष्कार की सूचना मिलते ही जनपद सीईओ और थाना प्रभारी ने मौक़े पर पहुंचकर लोगों को समझाया. वहीं एमपीआरडीसी के अधिकारी के लिखित आश्वासन पर ग्रामीण वोट डालने को राज़ी हुए.

  • 02:11 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election Update: भाजपा नेता और पुलिस के बीच बहस

    MP Lok Sabha Election Update: होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यालय मंत्री चरणजीत और पुलिस के बीच हुई बहस. एसएनजी स्कूल परिसर में बने मतदान केंद्र 58 पर हुई बहस. पुलिस कर्मी मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने कर रहे थे मना. बीजेपी कार्यकर्ता का कहना हमारे पोलिंग एजेंट को खाना देने आए थे. चरणजीत सिंह ने भाजपा का जिला कार्यालय मंत्री होने की दिखाई धौंस.

  • 01:49 PM • 26 Apr 2024

    कांग्रेस की मंशा पूरी नहीं हाेने देंगे: अमित शाह

    मोदी जी ने इस देश के विकास में सबसे पहली प्राथमिकता SC, ST और OBC को दी है. लेकिन, कांग्रेस कहती है कि इस देश के संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार मुसलमानों का है. कांग्रेस की मंशा हम पूरी नहीं होने देंगे.
     

     

  • 01:47 PM • 26 Apr 2024

    हम पर्सनल लॉ नहीं लाने देंगे: अमित शाह

    Amit Shah in MP: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- कांग्रेस के घोषणा पत्र को ध्यान से पढ़िए. उन्होंने कहा है कि हम पर्सनल लॉ को फिर से लागू करेंगे. ये (कांग्रेस) मुस्लिम पर्सनल लॉ लाना चाहते हैं. आप ये बताइए, क्या ये देश शरिया से चल सकता है? राहुल बाबा, आपको तुष्टिकरण के लिए जो करना है, वो करो. लेकिन जब तक भाजपा है, हम पर्सनल लॉ नहीं लाने देंगे.

  • 01:42 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election: ये देश UCC से चलेगा: अमित शाह

    MP Lok Sabha Election: गृहमंत्री अमित शाह ने यूनियन सिविल कोड पर कहा- ये देश UCC से चलेगा, ये हमारे संविधान की स्पिरिट है. हम उत्तराखंड में UCC लाए हैं और नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी है कि हम देश भर में UCC को लागू करेंगे.


     

  • 01:40 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha chunav: केपी यादव की चिंता मुझे पर छोड़ों: अमित शाह

    MP Lok Sabha chunav: मध्य प्रदेश में दूसरे फेज की वोटिंग के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र गुना में रैली करने पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने सांसद केपी यादव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा- केपी यादव की चिंता मुझ पर छोड़ो. केपी यादव को हम बढ़ाएंगे. आपको गुना से दो नेता मिलेंगे.

  • 01:22 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election voting: पैर में फ्रैक्चर था फिर मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे मनोज

    MP Lok Sabha Election voting: नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के नकटूआ के मतदाता मनोज कुमार यादव का पैर फ्रैक्चर होने के बाद भी अपने मतदान केंद्र में आकर मतदान किया. उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर आप सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.

    वोटरों में जबरदस्त उत्साह.
  • 12:28 PM • 26 Apr 2024

    बागेश्वर बाबा ने बताया कि कौन जीत रहा है लोकसभा चुनाव

    MP Lok Sabha Chunav बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इशारों में बता दिया कि मध्यप्रदेश में कौन जीतेगा लोकसभा का चुनाव. अपनी शादी को लेकर भी दे दिया बड़ा संकेत. पढ़ें ये पूरी खबर- बाबा बागेश्वर ने बता दिया, 'मध्यप्रदेश में कौन जीतेगा चुनाव', शादी को लेकर भी धीरेंद्र शास्त्री ने किया खुलासा

  • 12:18 PM • 26 Apr 2024

    Khajuraho Lok Sabha Seat: वोटिंग से पहले बीजेपी ने कर दिया कटनी में बड़ा खेल

     

     

    MP Lok Sabha Elections Phase 2: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच भी दल बदल का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस को लगातार एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर- खजुराहो लोकसभा सीट पर वोटिंग से पहले BJP ने कर दिया बड़ा खेल?

  • 12:11 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election phase 2: रीवा लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर

    MP Lok Sabha Election phase 2: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में रीवा लोकसभा सीट के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. विंध्य की रीवा लोकसभा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प दिखाई दे रहा है. यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. पढ़ें पूरी खबर: Rewa Lok Sabha Seat: जनार्दन मिश्रा की टक्कर नीलम मिश्रा से, BJP की पूर्व MLA बिगाडेंगी भाजपा प्रत्याशी का खेल?

     

  • 12:06 PM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election 2024 phase 2: सबसे ज्यादा मतदान होशंगाबाद में 32 फीसदी

    MP Lok Sabha Election 2024 phase 2: लोकसभा इलेक्शन के दूसरे चरण में मप्र के 6 लोकसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान जारी है. पूर्वाह्न 11 बजे तक 28.15% मतदान हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा वाेटिंग होशंंगाबाद में हुई है, करीब 32 फीसदी है.
     

     

  • 11:55 AM • 26 Apr 2024

    मुंबई से वोट डालने गांव गाड़रवारा पहुंचे Ashutosh Rana

    Ashutosh Rana Voting: मध्य प्रदेश में दूसरे राउंड में छह सीटों पर वोटिंग हो रही है. फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा मुंबई से वोट डालने गाडरवारा पहुंचे हैं. उन्होंने होशंगाबाद लोकसभा के गाडरवारा विधानसभा के महाराणा प्रताप वार्ड बूथ में किया मतदान. साथ ही मतदाताओं को दिया संदेश.

    आशुतोष राणा ने वोट के बाद खुशी जाहिर की.
  • 11:52 AM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election: छह लोकसभा सीटों की निगरानी कर रहे हैं सीएम मोहन यादव

    MP Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत आज मध्य प्रदेश के 6 लोकसभा क्षेत्रों में हो रहे मतदान को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय स्थित प्रदेश स्तरीय नियंत्रण कक्ष में मुख्यमंत्री मोहन यादव और लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय के साथ ही संगठन मंत्री हितानंद ने लोकसभा क्षेत्र से आने वाली सूचनाओं व समस्याओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

     

  • 11:42 AM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha chunav: कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा ने वोटिंग के बाद दिखाए तेवर

    MP Lok Sabha chunav: होशंगाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा ने वोटिंग के बाद दिखाए तेवर. कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा- 101 फीसदी जीत रहा हूं. जनता से अपील करते हुए कहा- घर से निकल कर वोट देना चाहिए.

     

  • 10:52 AM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election phase 2 voting: धीरेंद्र शास्त्री ने बता दिया कौन जीत रहा

    MP Lok Sabha Election phase 2 voting: Pandit Dhirendra Krishna Shastri ने MP Tak से खास बातचीत की. वोट देकर आए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जनता से की वोट देने की बड़ी अपील दी है. उन्होंने कहा कि सबको वोट देना चाहिए.

  • 10:48 AM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election 2024 phase 2: धीरेंद्र शास्त्री ने किया मतदान, फिर छत्तीसगढ़ रवाना

    MP Lok Sabha Election 2024 phase 2: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ग्राम गढ़ा में किया मतदान, उसके बाद छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं. 

  • 10:22 AM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Elections: वोटिंग से पहले दमोह में वायरल हुआ ये पोस्टर

    MP Lok Sabha Election 2024: दमोह शहर के घंटाघर के समीप यह पैम्पलेट चिपके हैं -"बिकाऊ हमें स्वीकार्य नहीं, सोच समझकर वोट देना जिम्मेदारी हमारी भी है". "अंगद जैसा पैर बताकर जनता से गद्दारी, पद और पैसा लेकर दिखला दी मक्कारी."यह पैम्पलेट शहर के घंटाघर सहित कई स्थानों पर लगे हैं. 

  • 10:16 AM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election Phase 2 Voting: मतदाताओं का वायरल हो रहा पोस्टर

     

     

    MP Lok Sabha Election Phase 2 Voting: दमोह में मतदान से ठीक पहले लगे पोस्टर एवं पंपलेट चर्चा का विषय बन गए हैं. इन पर लिखा है,  "मैं एक ईमानदार मतदाता हूं, बिकाऊ हमें स्वीकार्य नहीं." पूरी खबर यहां पढ़ें: Lok Sabha Election Phase 2 Voting: वोटिंग से पहले दमोह में लगे पोस्टर हो गए वायरल, 'मैं ईमानदार मतदाता हूं, बिकाऊ हमें स्वीकार्य नहीं'

     

  • 09:53 AM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election phase 2 voting: कितनी हुई 9 बजे तक वोटिंग, जानिए

    MP Lok Sabha Election phase 2 voting: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में 6 लोकसभा क्षेत्रों के सभी 12,828 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्वक मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक 13.82% मतदान हुआ. मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं.

     

  • 09:44 AM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election phase 2 voting: एमपी में सुबह 9 बजे तक 13.82 फीसदी मतदान

    MP Lok Sabha Election phase 2 voting: मध्य प्रदेश की छह सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद में मतदान हो रहा है. इन सभी सीटों पर सुबह 9 बजे तक 13.82 फीसदी मतदान हुआ है. चुनाव आयोग ने ये डेटा जारी किया है.

  • 09:26 AM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election phase 2 voting: 80 साल के वरिष्ठ मतदाता ने की वोटिंग

    MP Lok Sabha Election phase 2 voting: टीकमगढ़ लोकसभा के निवाड़ी में 80 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता राम बहादुर पटेरिया ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया.
     

     

  • 09:24 AM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election voting: राज्यसभा सांसद माया नरोलिया ने परिवार संग डाला वोट

    MP Lok Sabha Election voting: राज्यसभा सांसद माया नारोलिया परिवार संग वोटिंग करने पहुंचीं. साथ में एक दूल्हा और नए मतदाता भी उनके साथ मौजूद रहे. माया नारोलिया ने बीजेपी की जीत पर भरोसा जताया है.

  • 08:52 AM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election Phase 2 Voting LIVE Updates: बारात से पहले वोटिंग के लिए पहुंचा दूल्हा

    MP Lok Sabha Election Phase 2 Voting LIVE Updates: गाडरवारा विधानसभा की नगर परिषद सालीचौका के बूथ क्रमांक 174 में बारात जाने से पहले दूल्हा लक्ष्मीकांत चौधरी ने मिसाल कायम की. उन्होंने बारात जाने से पहले मतदान किया. दूल्हे के परिजन भी वोटिंग के लिए पहुंचे. 

  • 08:38 AM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election Phase 2 Voting: वोटिंग के लिए टीकमगढ़ पहुंचेंगी पूर्व सीएम

    MP Lok Sabha Election Phase 2 Voting: मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम और भाजपा नेता उमा भारती टीकमगढ़ पहुंचकर वोटिंग करेंगी. वे अपने गृह ग्राम डुंडा पहुंच कर वहां मतदान करेंगी. बता दें कि टीकमगढ़ से भाजपा के वीरेंद्र कुमार खटीक और कांग्रेस पंकज अहिरवार के बीच मुकाबला है. 

  • 08:28 AM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election Phase 2 Voting LIVE: मतदान शुरू नहीं होने पर भड़के पूर्व मंत्री

    MP Lok Sabha Election Phase 2 Voting LIVE: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दमोह में मतदान शुरू नहीं करने पर पूर्व मंत्री मलैया भड़क गए. वहीं सतना में 3 ईवीएम खराब हो गई हैं, जिसकी वजह से मतदान शुरू नहीं हो सका है. 

    ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election Phase 2 Voting: होशंगाबाद लोकसभा में वोटिंग के दौरान यहां हो गया हंगामा, जानें पूरा मामला?

  • 08:12 AM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election Phase 2 Voting LIVE Updates: प्रहलाद पटेल ने पहला वोट डाला

    MP Lok Sabha Election Phase 2 Voting LIVE Updates: दमोह सीट से पूर्व सांसद और कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल मतदान के लिए पहुंचे. उन्होंने अपने बूथ पर पहला वोट डाला. उन्होंने कहा कि कभी मैं सिवनी का सांसद होता था, तब पहला वोट डाला था. हमने कभी किसी को हटाकर पहली बार वोट डाला. मैं साढ़े 6 बजे आ गया था, मैं उसमें सफल हुआ. 

  • 08:06 AM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election Phase 2 Voting LIVE Updates: बीएलओ तथा पुलिसकर्मियों के बीच हुई बहस

    MP Lok Sabha Election Phase 2 Voting LIVE Updates:   सिवनी मालवा - मतदान केंद्र 77 पर बीएलओ तथा पुलिसकर्मियों के बीच हुई बहस. पुलिसकर्मियों ने बीएलओ को मतदान केंद्र से 100 मीटर दूर बैठने का कहा जिस पर बीएलओ ने नाराजगी जताई. हालांक सहायक निर्वाचन अधिकारी से चर्चा के बाद मामला शांत हो गया. 

  • 08:03 AM • 26 Apr 2024

    MP Lok Sabha Election Phase 2 Voting LIVE: विदाई से पहले वोटिंग के लिए पहुंची दुल्हन

    MP Lok Sabha Election Phase 2 Voting LIVE Updates: विदाई से पहले वोटिंग के लिए पहुंची दुल्हन चर्चाओं में आ गई है. होशंगाबाद लोकसभा के अंतर्गत नरसिंहपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 185 नेहरू हायर सेकंडरी विद्यालय में साक्षी साहू ने विदाई से पहले अपना कर्तव्य निभाया और मतदान केंद्र जाकर वोट किया. वोटिंग को लेकर लोग काफी जागरूक नजर आ रहे हैं. 
     

    ये भी पढ़ें: Rewa Lok Sabha Seat: आसान नहीं है BJP की राह, रीवा में नीलम दे रहीं जनार्दन को कड़ी टक्कर, क्या बचा पाएंगे सीट?

  • 07:42 AM • 26 Apr 2024

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2: वीरेंद्र कुमार खटीक ने कर दिया बड़ा दावा

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2: टीकमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार खटीक परिवार समेत मतदान करने पहुंचे. इस दौरान वे कॉन्फीडेंस में नजर आए. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 29 की 29 सीटों पर बीजेपी बरकरार रहेगी. पहले चरण से ज्यादा मतदान होगा और जितना ज्यादा मतदान होगा, उतना ज्यादा NDA को फायदा होगा. 

    Virendra_Kumar_Khatik
    Virendra_Kumar_Khatik

    ये भी पढ़ें: Khajuraho Lok Sabha Seat: INDIA अलायंस के प्रत्याशी ने वीडी शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप, बताया- इंडिया का सपोर्ट मिलने में हुई देरी

     

  • 07:34 AM • 26 Apr 2024

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की अपील

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2:  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्य प्रदेश ने अपील करते हुए कहा, आज मप्र के 6 संसदीय क्षेत्रों में दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। मतदाताओं से अपील है कि वे मतदान केंद्र पर जाएं और वोट जरूर करें.

    ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Elections: क्या मुश्किल में हैं वीडी शर्मा, वीरेंद्र खटीक? दूसरे फेज में कितनी सीटों पर चुनाव और कौन हैं प्रत्याशी?

  • 07:30 AM • 26 Apr 2024

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2: वीडी शर्मा ने मतंगेश्वर मंदिर जाकर की पूजा

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2: खजुराहो लोकसभा सीट (khajuraho Loksabha Seat) पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. दरअसल, खजुराहो से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनावी मैदान में हैं. वीडी शर्मा ने वोटिंग से पहले मंदिर जाकर भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खजुराहो के प्रसिद्ध मतंगेश्वर मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. 

    ये भी पढ़ें: Loksabha Chunav 2024: 8 बार चुनाव हारे, अब चंदा मांगकर दिग्गज से मुकाबले के लिए मैदान में उतरा ये अनोखा प्रत्याशी

  • 07:07 AM • 26 Apr 2024

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2: वोटिंग के लिए लाइन में लगे वीरेंद्र कुमार खटीक

    MP Lok Sabha Election Phase 2 Voting LIVE: लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए मतदान शुरू हो चुका है. पोलिंग बूथ पर सुबह से ही लंबी कतारें लगी हुई हैं. केंद्रीय मंत्री और टीकमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार खटीक वोटिंग के लिए लाइ में लगे हुए हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के पंकज अहिरवार से है. 

    ये भी पढ़ें: MP में दूसरे चरण में 6 सीटों पर होगी वोटिंग, जानें कहां किससे मुकाबला? कौन सबसे अमीर प्रत्याशी?

  • 07:03 AM • 26 Apr 2024

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2: कहां किसके बीच है मुकाबला

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live Updates: जानें किसके बीच है मुकाबला

    लोकसभा सीट भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी BSP प्रत्याशी
    खजुराहो लोकसभा वीडी शर्मा राजा भैया प्रजापति  
    टीकमगढ़ लोकसभा वीरेंद्र खटीक पंकज अहिरवार  
    दमोह लोकसभा राहुल लोधी तरवर सिंह लोधी  
    रीवा लोकसभा जनार्दन मिश्र नीलम मिश्रा  
    सतना लोकसभा गणेश सिंह सिद्धार्थ कुशवाहा नारायण त्रिपाठी
    होशंगाबाद लोकसभा दर्शन सिंह चौधरी संजय शर्मा  
           

     

    ये भी पढ़ें: सतना से ताल ठोंक रहे नारायण त्रिपाठी का जीत को लेकर बड़ा दावा, कहा- दल बदलू लेकिन दगाबाज नहीं

     

  • 06:44 AM • 26 Apr 2024

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2: रीवा में जनार्दन मिश्र और नीलम मिश्रा के बीच मुकाबला

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live Updates: रीवा लोकसभा सीट (Rewa loksabha Seat) पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. इस सीट पर बीजेपी पूरा जोर लगा रही है. यहां बीजेपी ने 2 बार के सांसद जर्नादन मिश्रा तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक नीलम मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है. 

  • 06:42 AM • 26 Apr 2024

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2: सतना में त्रिकोणीय मुकाबला

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live Updates: सतना लोकसभा सीट पर बीजेपी, कांग्रेस के अलावा बीएसपी प्रत्याशी नारायण त्रिपाठी के उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. बीजेपी ने चार बार के सांसद गणेश सिंह को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने सतना विधानसभा के मौजूदा विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पर भरोसा जताया है. वहीं बीएसपी ने ब्राह्मण चेहरे नारायण त्रिपाठी पर दांव लगाया है.

  • 06:37 AM • 26 Apr 2024

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2: दमोह में दोस्तों के बीच मुकाबला

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live Updates: दमोह लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. दमोह सीट से 2019 में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सांसद चुने गए थे. उनके विधानसभा चुनाव लड़ने के कारण यह सीट रिक्त हो गई. यहां से बीजेपी ने पूर्व विधायक राहुल लोधी और कांग्रेस ने पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी को चुनावी मैदान में उतारा है. यह सीट लोधी वर्चस्व वाली है यही कारण है कि यहां पर दोनों ही पार्टियों ने लोधी समाज से अपना प्रत्याशी बनाया है.

  • 06:32 AM • 26 Apr 2024

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2: वीरेंद्र खटीक की साख दांव पर

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2:  टीकमगढ़ लोकसभा सीट (Tikamgarh Loksabha Seat) यूपी से सटी हुई है. 2009 में खजुराहो से अलग होकर टीकमगढ़ लोकसभा अस्तित्व में आई और एससी वर्ग के लिए आरक्षित है. भाजपा के वीरेंद्र खटीक लगातार यहां से चुनते आ रहे हैं. इस बार वीरेंद्र खटीक का मुकाबला कांग्रेस के पंकज अहिरवार से है. 

  • 06:30 AM • 26 Apr 2024

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2: वीडी शर्मा की साख दांव पर

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2: खजुराहो लोकसभा सीट (khajuraho Loksabha Seat) पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. दरअसल, खजुराहो से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनावी मैदान में हैं. फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी रिटायर्ड आईएएस राजा भैया प्रजापति को इंडिया गठबंधन का समर्थन मिला है. ऐसे में आरबी प्रजापति और वीडी शर्मा के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. 

  • 06:26 AM • 26 Apr 2024

    Lok Sabha Elections 2024: होशंगाबाद सीट पर दिलचस्प मुकाबला

    MP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: होशंगाबाद लोकसभा सीट पर काफी दिलचस्प मुकाबला नजर आ रहा है. यहां भाजपा से किसान नेता दर्शन सिंह चौधरी तो वहीं कांग्रेस से संजय  शर्मा चुनावी मैदान में हैं. 

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT