MP Lok Sabha Elections Live: वोटिंग से पहले बुरे फंसे जीतू पटवारी, इमरती देवी के बाद एक और मामले में दर्ज हुई FIR
MP Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के चलते राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है. मध्य प्रदेश में तीसरे फेज की वोटिंग से पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बुरी तरह से फंस गए हैं, पूर्व मंत्री इमरती देवी के बाद उन पर एक और मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

MP Lok Sabha Election 2024 Live Updates: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे फेज को लेकर घमासान तेज है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश की गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, भोपाल, राजगढ़, विदिशा, सागर और बैतूल समेत 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. यहां पर दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान की प्रतिष्ठा दांव पर है. मध्य प्रदेश में तीसरे फेज की वोटिंग से पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बुरी तरह से फंस गए हैं, पूर्व मंत्री इमरती देवी के बाद उन पर एक और मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. यह केस बसपा के भिंड उम्मीदवार देवाशीष जरारिया ने दर्ज कराया है.
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से जुड़ी सियासी हलचलों को सबसे पहले पढ़ने के लिए जुड़े रहिए MP Tak के लाइव ब्लॉग से...
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 09:25 PM • 04 May 2024
कांग्रेस ने काट दिया था भिंड लोकसभा से देवाशीष जरारिया का टिकट
Bhind Lok Sabha Seat: भिंड लोकसभा सीट से देवाशीष जरारिया को बसपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. वह चुनाव से कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल हो गए थे और बसपा सुप्रीमो मायावती से भिंड का टिकट लेकर आ गए थे. दरअसल, कांग्रेस ने देवाशीष का टिकट काटकर भांडेर से विधायक कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया को टिकट दे दिया था.
- 09:22 PM • 04 May 2024
बसपा प्रत्याशी ने जीतू पटवारी पर इसलिए कराई एफआईआर
Jitu Patwari News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर 24 घंटे के अंदर दूसरी एफआईआर दर्ज हो गई है. इस बार भिंड के उमरी थाने में FIR दर्ज हुई है. दरसअल, जीतू पटवारी ने बीएसपी के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को लेकर विवादित बयान दिया था. उन पर पैसे लेने के आरोप लगाए थे. जीतू पटवारी पर एफआईआर से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें...
- 08:46 PM • 04 May 2024
इमरती देवी के बाद अब इस मामले में घिरे कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी
Jitu Patwari News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर फिर हुई एफआईआर दर्ज, इस बार भिंड के उमरी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है, जीतू पटवारी ने बीएसपी के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को लेकर विवादित बयान दिया था. उन पर बीजेपी से पैसे लेने का लगाया था आरोप. उमरी में आयोजित चुनावी सभा के दौरान दिया था बयान.
- 08:33 PM • 04 May 2024
जीतू पटवारी पर एक और एफआईआर, इमरती देवी के बाद इस मामले में फंसे
Jitu Patwari Fir: मध्य प्रदेश में तीसरे फेज की वोटिंग से पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बुरी तरह से फंस गए हैं, पूर्व मंत्री इमरती देवी के बाद उन पर एक और मामले में FIR दर्ज कराई गई है. यह केस बसपा के भिंड उम्मीदवार देवाषीश जरारिया ने दर्ज कराया है.
- 08:11 PM • 04 May 2024
पूर्व सीएम शिवराज की सभा से पहले पानी के पाउच एक-दूसरे पर फेंकने लगे लोग
Shivraj Singh Chouhan: शिवराज सिंह चौहान की सभा में पीने के पानी की पाउच की गाड़ी पिकअप वाहन आया और कार्यकर्ताओं के द्वारा पानी का वितरण किया जाने लगा. इस बीच परेशान भीड़ ने पानी के पाउच की छीनाझपटी करना शुरू कर दिया. पानी के पाउच एक दूसरे पर फैंकना शुरू कर दिया, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया. इनपुट- राजगढ़ से पंकज शर्मा
- 08:03 PM • 04 May 2024
शिवराज सिंह चौहान ढाई घंटे देरी से पहुंचे सभा में, पानी के मची छीना-झपटी
Rajgarh Lok Sabha Seat: भाजपा की चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के ढाई घंटे देरी से आने से वहां पर उपस्थित जनता भीषण गर्मी में भड़क गई व पीने के पानी के लिए जो पाउच की गाड़ी आई थी, जैसे ही उसका वितरण करना लोगों ने प्रांरभ किया इस बीच वहां पर पहुंची भीड़ ने पानी के पाउच के साथ छीना झपटी शुरू कर दी, जिससे वहां पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया. बाद में भाजपा के वरिष्ठ लोगों ने आकर व्यवस्था को संभाला.
- 07:20 PM • 04 May 2024
कांग्रेस समाज को बांटने का प्रपंच रच रही है: शिवराज
कांग्रेस ने दशकों तक देश की जनता को ठगा. हमारी परंपराओं का अनादर किया. वह एक बार फिर समाज को बांटने का प्रपंच रच रही है.
- 07:13 PM • 04 May 2024
प्रियंका गांधी सड़कों की बात कर रही थीं, जब वो CM थे तो प्रदेश की सड़कें
MP Lok Sabha Elections 2024: हमारे सैनिकों, वीर जवानों ने भारत माता की रक्षा के लिए जिन आतंकवादियों को मारा उस पर ही सवाल उठा दिए. अब ऐसे व्यक्ति क्या संसद में बैठने लायक हैं..? अभी प्रियंका गांधी जी सड़कों की बात कर रहीं थी. जब मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे तो पता ही नहीं चलता था कि, सड़कों में गड्ढें हैं या गड्ढों में सड़क. पूरे प्रदेश का बंटाधार कर दिया था. उसे सुधारने में मुझे कई बरस लग गए. इनपुट- राजगढ़ से पंकज शर्मा
- 07:08 PM • 04 May 2024
राजगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी जब सीएम थे तो पूरे प्रदेश का बंटाधार कर दिया: शिवराज
MP Lok Sabha Elections: दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए शिवराज ने कहा- राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी ने आतंकवादियों का महिमा मंडन किया. सेना के शौर्य पर सवाल उठाए. उन्होंने मुख्यमंत्री रहते पूरे प्रदेश का बंटाधार कर दिया था.
- 07:04 PM • 04 May 2024
Shivraj on Digvijay: शिवराज सिंह चौहान आज राजगढ़ में गरजे
Shivraj on Digvijay: शिवराज सिंह चौहान आज राजगढ़ में गरजे, वहां पर उन्होंने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा- कांग्रेस, इंडी का प्रधानमंत्री कौन? दिग्विजय जी ने आतंकियों को मारने वाले सैनिकों पर ही सवाल उठा दिए.
- 06:20 PM • 04 May 2024
गाड़ी के ऊपर चढ़े सिंधिया करने लगे डांस
MP Lok Sabha Elections: गुना से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के सियासी करियर के लिए ये चुनाव जीतना बेहद अहम माना जा रहा है, यही वजह है कि सिंधिया चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब सिंधिया चुनाव प्रचार के दौरान नाचते हुए नजर आ रहे हैं.
सिंधिया के डांस से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें - 06:16 PM • 04 May 2024
योगी आदित्यनाथ अफगानों को सिंधिया परिवार ने भारत की सीमा के बाहर धकेलने का काम किया था...
CM Yogi in Guna Lok Sabha Seat: योगी आदित्यनाथ अफगानों को सिंधिया परिवार ने भारत की सीमा के बाहर धकेलने का काम किया था..
- 05:48 PM • 04 May 2024
CM Yogi in Guna: प्रभु श्री रामलला के विराजमान होने पर राजमाता की आत्मा को असीम शांति मिली होगी: सीएम योगी
CM Yogi in Guna: प्रभु श्री रामलला 500 वर्षों के बाद विराजमान हुए. सचमुच राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की आत्मा को असीम शांति प्राप्त हुई होगी.
- 05:46 PM • 04 May 2024
MP Lok Sabha Elections: गुना में बोले योगी- मोदी जी कहते हैं कि गुलामी के अंश खत्म करेंगे
MP Lok Sabha Elections: गुना में बोले योगी- मोदी जी कहते हैं कि गुलामी के अंश खत्म करेंगे, कांग्रेस कहती है 'विरासत टैक्स' लगाएंगे.
- 04:01 PM • 04 May 2024
बीजेपी के नगर पालिका अध्यक्ष होने के बावजूद सड़कों का हाल खस्ता
गुना शहर में बीजेपी की नगरपालिका अध्यक्ष होने बावजूद सड़कों की हालत खराब है. बमोरी क्षेत्र में पंचायत मंत्री रहे महेंद्र सिंह सिसोदिया ने 22 हजार करोड़ की लागत से विकास के दावे किए थे, लेकिन इन दावों की पोल जनता ने खोल कर रख दी. पूर्व पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाते हैं. इनपुट- गुना से विकास दीक्षित
गुना में दुकानों पर भी पोस्टर लगे हैं. - 03:50 PM • 04 May 2024
चुनाव में बहिष्कार के साथ ही लोगों ने लगाई नेताओं की एंट्री पर रोक
चुनाव बहिष्कार के पोस्टर ही नहीं, लोगों ने बमोरी क्षेत्र के मुरादपुर गांव में भी नेताओं की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क न होने के कारण काफी परेशानी है. बारिश के मौसम में बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं.
- 03:49 PM • 04 May 2024
MP Lok Sabha Elections: सिंधिया के क्षेत्र में चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगे
सिंधिया के चुनाव क्षेत्र Guna Lok Sabha Seat पर सड़क न बनना चुनाव में बाधा बन गई. गुना में चुनाव बहिष्कार का बैनर लगाया गया है. गुना में सड़क निर्माण की मांग को लेकर जनता ने विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया है. शहर में "रोड नहीं तो वोट नहीं" के पोस्टर भी लगाए गए हैं.
- 02:46 PM • 04 May 2024
जीतू पटवारी के सवाल पर कन्नी काट गए सीएम मोहन यादव
CM Mohan Yadav in Gwalior: इंपीरियल रिसॉर्ट में CM मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत में भी कहा कि उन्होंने व्यापारियों के बीच पहुंचकर बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की है, हालांकि जीतू पटवारी पर दर्ज हुई एफआईआर के बारे में सवाल पूछने पर वे कन्नी काट गए. इनपुट- ग्वालियर से हेमंत शर्मा
- 02:44 PM • 04 May 2024
MP Lok Sabha Elections: इंपीरियल रिसाॅर्ट में प्रबुद्ध जनों से मिले CM मोहन यादव
MP Lok Sabha Elections: इंपीरियल रिजॉर्ट में सीएम मोहन यादव शहर के व्यापारियों और प्रबुद्ध जनों से मिले. सभी से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की, व्यापारियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पहले व्यापारियों को चोर समझा जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी लागू करके चोर शब्द को खत्म किया है. इनपुट- ग्वालियर से हेमंत शर्मा
- 02:15 PM • 04 May 2024
MP News: इंपीरियल रिसॉर्ट में पड़ा था छापा
MP News: ग्वालियर के इंपीरियल रिसॉर्ट में महीने भर पहले CGST ने छापा मारा था, जिसमें टैक्स से रिलेटेड कमियां पाई थीं. सीजीएसटी टाइम पर नहीं चुकाए जाने का मामला था. इस रिसॉर्ट ने छापे के बाद काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. दरअसल, इस रिसॉर्ट में नरोत्तम मिश्रा का बेटा भी पार्टनर है.