mptak
Search Icon
लाइव

MP Lok Sabha Elections Live: वोटिंग से पहले बुरे फंसे जीतू पटवारी, इमरती देवी के बाद एक और मामले में दर्ज हुई FIR

प्रतीक्षा

ADVERTISEMENT

बसपा नेता देवाषीश जरारिया ने जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज कराई है.
jitu_patwari_fir
social share
google news

MP Lok Sabha Election 2024 Live Updates: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे फेज को लेकर घमासान तेज है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश की गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, भोपाल, राजगढ़, विदिशा, सागर और बैतूल समेत 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. यहां पर दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान की प्रतिष्ठा दांव पर है. मध्य प्रदेश में तीसरे फेज की वोटिंग से पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बुरी तरह से फंस गए हैं, पूर्व मंत्री इमरती देवी के बाद उन पर एक और मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. यह केस बसपा के भिंड उम्मीदवार देवाशीष जरारिया ने दर्ज कराया है. 

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से जुड़ी सियासी हलचलों को सबसे पहले पढ़ने के लिए जुड़े रहिए MP Tak के लाइव ब्लॉग से...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 09:25 PM • 04 May 2024

    कांग्रेस ने काट दिया था भिंड लोकसभा से देवाशीष जरारिया का टिकट

    Bhind Lok Sabha Seat: भिंड लोकसभा सीट से देवाशीष जरारिया को बसपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. वह चुनाव से कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल हो गए थे और बसपा सुप्रीमो मायावती से भिंड का टिकट लेकर आ गए थे. दरअसल, कांग्रेस ने देवाशीष का टिकट काटकर भांडेर से विधायक कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया को टिकट दे दिया था. 

  • 09:22 PM • 04 May 2024

    बसपा प्रत्याशी ने जीतू पटवारी पर इसलिए कराई एफआईआर

    Jitu Patwari News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर 24 घंटे के अंदर दूसरी एफआईआर दर्ज हो गई है. इस बार भिंड के उमरी थाने में FIR दर्ज हुई है. दरसअल, जीतू पटवारी ने बीएसपी के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को लेकर विवादित बयान दिया था. उन पर पैसे लेने के आरोप लगाए थे. जीतू पटवारी पर एफआईआर से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें... 

  • ADVERTISEMENT

  • 08:46 PM • 04 May 2024

    इमरती देवी के बाद अब इस मामले में घिरे कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी

    Jitu Patwari News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर फिर हुई एफआईआर दर्ज, इस बार भिंड के उमरी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है, जीतू पटवारी ने बीएसपी के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को लेकर विवादित बयान दिया था. उन पर बीजेपी से पैसे लेने का लगाया था आरोप. उमरी में आयोजित चुनावी सभा के दौरान दिया था बयान.

  • 08:33 PM • 04 May 2024

    जीतू पटवारी पर एक और एफआईआर, इमरती देवी के बाद इस मामले में फंसे

    Jitu Patwari Fir: मध्य प्रदेश में तीसरे फेज की वोटिंग से पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बुरी तरह से फंस गए हैं, पूर्व मंत्री इमरती देवी के बाद उन पर एक और मामले में FIR दर्ज कराई गई है. यह केस बसपा के भिंड उम्मीदवार देवाषीश जरारिया ने दर्ज कराया है. 

  • 08:11 PM • 04 May 2024

    पूर्व सीएम शिवराज की सभा से पहले पानी के पाउच एक-दूसरे पर फेंकने लगे लोग

    Shivraj Singh Chouhan: शिवराज सिंह चौहान की सभा में पीने के पानी की पाउच की गाड़ी पिकअप वाहन आया और कार्यकर्ताओं के द्वारा पानी का वितरण किया जाने लगा. इस बीच परेशान भीड़ ने पानी के पाउच की छीनाझपटी करना शुरू कर दिया. पानी के पाउच एक दूसरे पर फैंकना शुरू कर दिया, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया. इनपुट- राजगढ़ से पंकज शर्मा
     

  • 08:03 PM • 04 May 2024

    शिवराज सिंह चौहान ढाई घंटे देरी से पहुंचे सभा में, पानी के मची छीना-झपटी

    Rajgarh Lok Sabha Seat: भाजपा की चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के ढाई घंटे देरी से आने से वहां पर उपस्थित जनता भीषण गर्मी में भड़क गई व पीने के पानी के लिए जो पाउच की गाड़ी आई थी, जैसे ही उसका वितरण करना लोगों ने प्रांरभ किया इस बीच वहां पर पहुंची भीड़ ने पानी के पाउच के साथ छीना झपटी शुरू कर दी, जिससे वहां पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया. बाद में भाजपा के वरिष्ठ लोगों ने आकर व्यवस्था को संभाला.

  • ADVERTISEMENT

  • 07:20 PM • 04 May 2024

    कांग्रेस समाज को बांटने का प्रपंच रच रही है: शिवराज

    कांग्रेस ने दशकों तक देश की जनता को ठगा. हमारी परंपराओं का अनादर किया. वह एक बार फिर समाज को बांटने का प्रपंच रच रही है.
     

     

  • 07:13 PM • 04 May 2024

    प्रियंका गांधी सड़कों की बात कर रही थीं, जब वो CM थे तो प्रदेश की सड़कें

    MP Lok Sabha Elections 2024: हमारे सैनिकों, वीर जवानों ने भारत माता की रक्षा के लिए जिन आतंकवादियों को मारा उस पर ही सवाल उठा दिए. अब ऐसे व्यक्ति क्या संसद में बैठने लायक हैं..? अभी प्रियंका गांधी जी सड़कों की बात कर रहीं थी. जब मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे तो पता ही नहीं चलता था कि, सड़कों में गड्ढें हैं या गड्ढों में सड़क. पूरे प्रदेश का बंटाधार कर दिया था. उसे सुधारने में मुझे कई बरस लग गए. इनपुट- राजगढ़ से पंकज शर्मा

  • 07:08 PM • 04 May 2024

    राजगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी जब सीएम थे तो पूरे प्रदेश का बंटाधार कर दिया: शिवराज

    MP Lok Sabha Elections: दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए शिवराज ने कहा- राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी ने आतंकवादियों का महिमा मंडन किया. सेना के शौर्य पर सवाल उठाए. उन्होंने मुख्यमंत्री रहते पूरे प्रदेश का बंटाधार कर दिया था.
     

  • 07:04 PM • 04 May 2024

    Shivraj on Digvijay: शिवराज सिंह चौहान आज राजगढ़ में गरजे

    Shivraj on Digvijay: शिवराज सिंह चौहान आज राजगढ़ में गरजे, वहां पर उन्होंने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा- कांग्रेस, इंडी का प्रधानमंत्री कौन? दिग्विजय जी ने आतंकियों को मारने वाले सैनिकों पर ही सवाल उठा दिए.

  • 06:20 PM • 04 May 2024

    गाड़ी के ऊपर चढ़े सिंधिया करने लगे डांस

    MP Lok Sabha Elections: गुना से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के सियासी करियर के लिए ये चुनाव जीतना बेहद अहम माना जा रहा है, यही वजह है कि सिंधिया चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब सिंधिया चुनाव प्रचार के दौरान नाचते हुए नजर आ रहे हैं.
    सिंधिया के डांस से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें 

  • 06:16 PM • 04 May 2024

    योगी आदित्यनाथ अफगानों ​को सिंधिया परिवार ने भारत की सीमा के बाहर धकेलने का काम किया था...

    CM Yogi in Guna Lok Sabha Seat: योगी आदित्यनाथ अफगानों ​को सिंधिया परिवार ने भारत की सीमा के बाहर धकेलने का काम किया था..

     

  • 05:48 PM • 04 May 2024

    CM Yogi in Guna: प्रभु श्री रामलला के विराजमान होने पर राजमाता की आत्मा को असीम शांति मिली होगी: सीएम योगी

    CM Yogi in Guna: प्रभु श्री रामलला 500 वर्षों के बाद विराजमान हुए. सचमुच राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की आत्मा को असीम शांति प्राप्त हुई होगी.
     

     

  • 05:46 PM • 04 May 2024

    MP Lok Sabha Elections: गुना में बोले योगी- मोदी जी कहते हैं कि गुलामी के अंश खत्म करेंगे

    MP Lok Sabha Elections: गुना में बोले योगी- मोदी जी कहते हैं कि गुलामी के अंश खत्म करेंगे, कांग्रेस कहती है 'विरासत टैक्स' लगाएंगे.
     

     

  • 04:01 PM • 04 May 2024

    बीजेपी के नगर पालिका अध्यक्ष होने के बावजूद सड़कों का हाल खस्ता

    गुना शहर में बीजेपी की नगरपालिका अध्यक्ष होने बावजूद सड़कों की हालत खराब है. बमोरी क्षेत्र में पंचायत मंत्री रहे महेंद्र सिंह सिसोदिया ने 22 हजार करोड़ की लागत से विकास के दावे किए थे, लेकिन इन दावों की पोल जनता ने खोल कर रख दी. पूर्व पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाते हैं. इनपुट- गुना से विकास दीक्षित

    गुना में दुकानों पर भी पोस्टर लगे हैं.
  • 03:50 PM • 04 May 2024

    चुनाव में बहिष्कार के साथ ही लोगों ने लगाई नेताओं की एंट्री पर रोक

    चुनाव बहिष्कार के पोस्टर ही नहीं, लोगों ने बमोरी क्षेत्र के मुरादपुर गांव में भी नेताओं की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क न होने के कारण काफी परेशानी है. बारिश के मौसम में बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं.

  • 03:49 PM • 04 May 2024

    MP Lok Sabha Elections: सिंधिया के क्षेत्र में चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगे

     

     

    सिंधिया के चुनाव क्षेत्र Guna Lok Sabha Seat पर सड़क न बनना चुनाव में बाधा बन गई. गुना में चुनाव बहिष्कार का बैनर लगाया गया है. गुना में सड़क निर्माण की मांग को लेकर जनता ने विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया है. शहर में "रोड नहीं तो वोट नहीं" के पोस्टर भी लगाए गए हैं.

  • 02:46 PM • 04 May 2024

    जीतू पटवारी के सवाल पर कन्नी काट गए सीएम मोहन यादव

    CM Mohan Yadav in Gwalior: इंपीरियल रिसॉर्ट में CM मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत में भी कहा कि उन्होंने व्यापारियों के बीच पहुंचकर बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की है, हालांकि जीतू पटवारी पर दर्ज हुई एफआईआर के बारे में सवाल पूछने पर वे कन्नी काट गए. इनपुट- ग्वालियर से हेमंत शर्मा

  • 02:44 PM • 04 May 2024

    MP Lok Sabha Elections: इंपीरियल रिसाॅर्ट में प्रबुद्ध जनों से मिले CM मोहन यादव

    MP Lok Sabha Elections: इंपीरियल रिजॉर्ट में सीएम मोहन यादव शहर के व्यापारियों और प्रबुद्ध जनों से मिले. सभी से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की, व्यापारियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पहले व्यापारियों को चोर समझा जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी लागू करके चोर शब्द को खत्म किया है. इनपुट- ग्वालियर से हेमंत शर्मा

  • 02:15 PM • 04 May 2024

    MP News: इंपीरियल रिसॉर्ट में पड़ा था छापा

    MP News: ग्वालियर के इंपीरियल रिसॉर्ट में महीने भर पहले CGST ने छापा मारा था, जिसमें टैक्स से रिलेटेड कमियां पाई थीं. सीजीएसटी टाइम पर नहीं चुकाए जाने का मामला था. इस रिसॉर्ट ने छापे के बाद काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. दरअसल, इस रिसॉर्ट में नरोत्तम मिश्रा का बेटा भी पार्टनर है.

  • 01:55 PM • 04 May 2024

    नरोत्तम मिश्रा ने CM मोहन यादव को बेटे के रिसॉर्ट में घुमाया, यहीं पड़ा था CGST का छापा

    CM Mohan Yadav: पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने बेटे के रिसॉर्ट में ई-रिक्शा चलाकर सीएम मोहन यादव को घुमाया. ये वही रिसॉर्ट है, जहां पर करीब एक माह पहले पड़ा था सीजीएसटी का छापा. इनपुट- हेमंत शर्मा

  • 01:01 PM • 04 May 2024

    भाजपा नेता ने युवक को पीटा

    जबलपुर में एक हैरान करने वाला मामल सामने आया है, जहां एक गरीब को मंदिर की चौखट पर बैठना भारी पड़ गया. रात में थकान मिटाने मंदिर की चौखट पर बैठे युवक को, भारतीय जनता पार्टी के जबलपुर के सालीवाडा  मंडल अध्यक्ष अजय दुबे ने सजा देते हुए लातों से मारा. जबलपुर में हुई इस घटना के चार दिनों बाद वीडियो वायरल हो रहा है. 

  • 12:50 PM • 04 May 2024

    अतिक्रमण दस्ता पर हमला

    सतना बस स्टैंड में अतिक्रमण दस्ते पर हमला हो गया. बेजा अतिक्रमण हटाने गए दस्ते पर हमला किया गया है. 
    अतिक्रमण अधिकारी एस एन परमार सहित 22 सदस्यीय महिला और पुरुष टीम द्वारा अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही की जा रही थी, इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने दस्ते को खदेड़ दिया. अतिक्रमण दस्ता ने कोलगंवा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है. 

  • 12:36 PM • 04 May 2024

    जीतू पटवारी पर नरोत्तम मिश्रा का तंज

    जीतू पटवारी द्वारा इमरती देवी पर दिए गए बयान पर पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अमर्यादित भाषा किसी की अच्छी नहीं रहती, राजनीति के अंदर सभी को मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए, ऐसा मेरा मानना है. 

  • 12:25 PM • 04 May 2024

    भिंड में चुनावी सभा करने पहुंचे सीएम मोहन

    सीएम मोहन यादव भिंड में बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में चुनावी सभा करने के लिए पहुंचे. भिंड में बीजेपी की संध्या राय और कांग्रेस के फूल सिंह बरैया के बीच मुकाबला है. यहां कांटे की टक्कर नजर आ रही है. 

  • 12:18 PM • 04 May 2024

    खजुराहो-इंदौर से हो गई शुरुआत- योगी आदित्यनाथ

    योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में 29 की 29 लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाने की तैयारी में हैं. खजुराहो और इंदौर से इसकी शुरुआत भी हो गई है. उन्होंने कहा कि यहां से ज्योतिरादित्य सिंधिया को विजयी बनाकर भेजेंगे, गुना में रिकॉर्ड टूटेगा.

  • 11:58 AM • 04 May 2024

    ग्वालियर में बीजेपी के विरोध में नारेबाजी

    ग्वालियर के एयरपोर्टर तिराहे पर सीएम मोहन यादव के काफिले की वजह से 2 घंटे तक जाम लगा रहा. इससे वहां फंसे लोगों को गुस्सा आ गया और वे बीजेपी के विरोध में नारेजबाजी करने लगे. जब मुख्यमंत्री मोहन यादव का काफिला निकला और लोगों ने उनकी गाड़ी को रोकने की कोशिश की. जो लोग 2 घंटे से जाम में फंसे हुए थे उन्होंने सीएम को रोकने की कोशिश की, लेकिन मुख्यमंत्री हाथ हिलाते हुए निकल गए.

  • 11:50 AM • 04 May 2024

    सिंधिया के समर्थन में पहुंचे योगी

    उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में चुनावी सभा करने के लिए पहुंचे हैं. योगी आदित्यनाथ अशोकनगर में जनसभा को संबोधि करेंगे.
     

     

  • 11:24 AM • 04 May 2024

    पार्षद के घर में लगी भीषण आग

    चाचौड़ा में पार्षद के घर में आग लग गई. आग इतनी भीषण है कि 50 फीट ऊंची लपटों से मकान घर गया. पार्षद सुधा राजावत के घर में आग लगी है. मौके पर आग को काबू करने के लिए फायरब्रिगेड पहुंची है. बताया जा रहा है कि नल जल योजना के पाइप में ये आग लगी है. 
     

  • 11:17 AM • 04 May 2024

    पन्ना टाइगर रिजर्व से खुशखबरी

    पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बार फिर खुश कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां टाइगर रिजर्व की एक नहीं, बल्कि दो-दो हथनियों ने हाथी के बच्चों को जन्म दिया है. हथनियों के बच्चों की अठखेलियां देखने के लिए सैलानियों का तांता लग रहा है और दूर दूर से पर्यटक इन्हें देखने के लिए पन्ना पहुंच रहे हैं.

  • 10:40 AM • 04 May 2024

    Rajgarh Lok Sabha Seat: BJP को गौमाता का विरोधी बता रहे दिग्विजय

    Rajgarh Lok Sabha Seat: राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को गौ माता का विरोधी बताया है. मंच से भाषण देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, "बीजेपी के राज में गौ माता दाना पानी के लिए तरस गई हैं. बीजेपी वाले कहते हैं कि गौ हत्या पाप है, लेकिन इलेक्टोरल बॉन्ड्स में गौ मांस निर्यात करने वाली कंपनी से 100 करोड़ रुपये का चंदा लेते हैं. आश्चर्य की बात ये है कि बीजेपी ने चंदा स्वीकार भी कर लिया."
     

  • 10:31 AM • 04 May 2024

    Rajgarh Lok Sabha Seat: दिग्विजय सिंह के बयान से गरमाई सियासत

    Rajgarh Lok Sabha Seat: राजगढ़ लोकसभा सीट देशभर में सुर्खियों में बनी हुई है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां इस इस पर अपनी पूरी ताकत झोंकती हुई नजर आ रही हैं. दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता राजगढ़ में प्रचार और जनसभाओं में शामिल होने पहुंच रहे हैं. इस बीच दिग्विजय सिंह के एक बयान ने सियासत गरमा दी है. दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को गौ माता का विरोधी बताया है.

  • 09:54 AM • 04 May 2024

    लोकसभा चुनाव के बीच दिन दहाड़े फायरिंग

    लोकसभा चुनाव 2024 के बीच ग्वालियर में दिन दहाड़े फायरिंग की घटना सामने आई है. आचार संहिता के दौरान एक घर पर आधार दर्जन बदमाशों ने फायरिंग की. जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग हुई है. गोले का मंदिर थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया है. 
     

  • 09:44 AM • 04 May 2024

    Rajgarh Lok Sabha Seat: राजगढ़ में भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज करेंग प्रचार

    Rajgarh Lok Sabha Seat: पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के सेमलापुरा जोड़ पर भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा करेंगे. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के लिए आज राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सारंगपुर में जनसभा करेंगे. 

  • 09:27 AM • 04 May 2024

    दुष्कर्म के मामले में डिप्टी कलेक्टर पर एक्शन

    मध्य प्रदेश बड़वानी जिले में 2016 में एसडीएम के पद पर रहते हुए अपनी अधीनस्थ  कर्मचारियों से दुष्कर्म करने के मामले में उज्जैन में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अभय सिंह खराड़ी  को बड़वानी पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया. जिसके बाद न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया है.  भय सिंह खराड़ी को  भोपाल से उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह किसी शासकीय कार्य से गए हुए थे. 

  • 09:12 AM • 04 May 2024

    चुनाव प्रचार के दौरान थिरके सिंधिया

    लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव प्रचार के दौरान सिंधिया परिवार का अलग रंग देखने को मिल रहा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी जहां आम लोगों की तरह चूल्हे पर रोटी बनाती हुई नजर आ रही हैं, बेटे महाआर्यमन चटनी रोटी खाते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं अब सिंधिया नाचते हुए नजर आ रहे हैं. खुद के नाम के गाने पर नाचते गाते सिंधिया का वीडियो जमकर देखा जा रहा है. 

  • 08:41 AM • 04 May 2024

    MP Lok Sabha Election 2024: शिवराज सिंह चौहान का बयान चर्चाओं में

    MP Lok Sabha Election 2024: शिवराज सिंह चौहान ने जिले के बुधनी में संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है, जो चर्चा का विषय बन गया है. शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली जा रहा हूं अभी पिक्चर बाकी है.

  • 08:40 AM • 04 May 2024

    अक्षय बम को कोर्ट से झटका

    इंदौर के जिला न्यायालय ने अक्षय कांति बम और उनके पिता को हत्या के प्रयास के 17 साल पुराने मामले में अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने यह कहते हुए अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया कि इस प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी की आशंका प्रकट नहीं होती है. 
     

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT