mptak
Search Icon
लाइव

Lok Sabha Election LIVE: जेल जाएंगे लालू यादव! ग्वालियर की कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

लालू यादव के खिलाफ ग्वालियर की एक कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
lalu_yadav
social share
google news

MP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: मध्य प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन चल रहे हैं. वीडी शर्मा ने बीजेपी के स्थापना दिवस पर एक लाख से ज्यादा लोग ज्वॉइन करने वाले हैं. वहीं, एक बड़े घटनाक्रम में ग्वालियर की एक कोर्ट ने बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. मामला तकरीबन 26 साल पुराना है. इस मामले में पुलिस को लालू यादव की तलाश है. वहीं, मध्य प्रदेश में इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. यहां से सपा को मिली खजुराहो सीट से प्रत्याशी मीरा दीप नारायण यादव का फार्म निरस्त हो गया है. वह खजुराहो सीट से चुनाव नहीं लड़ सकेंगी.  

मध्य प्रदेश की सियासत से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग खबर के लिए जुड़े रहें MP Tak की लाइव कवरेज से...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:49 PM • 05 Apr 2024

    लालू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर MP में मची हलचल

    चौंकाने वाले इस मामले के बाद मध्यप्रदेश के राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. आज के दौर के नेता हों या जनता या फिर ग्वालियर के स्थानीय लोग, वे इस बात को जानकर हैरान हैं कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ इस तरह का कोई मामला कोर्ट में चल रहा था, जिसमें वे फरार घोषित थे. 

    यहां पढ़ें पूरी खबर- बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के खिलाफ ग्वालियर की इस कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

     

  • 07:44 PM • 05 Apr 2024

    ग्वालियर MP-MLA कोर्ट ने लालू को घोषित किया फरार

    लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मध्यप्रदेश के ग्वालियर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. यह गिरफ्तारी वारंट 26 साल पुराने एक लंबित मामले में जारी किया गया है. मामला है हथियारों की तस्करी का, जिसमें लालू प्रसाद यादव को भी आरोपी बनाया गया था. पुलिस की जांच के अनुसार लालू प्रसाद यादव इस मामले में फरार घोषित हैं और पुलिस को उनकी तलाश है.

  • ADVERTISEMENT

  • 07:09 PM • 05 Apr 2024

    लालू यादव के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

    एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ ग्वालियर की एक कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. मामला तकरीबन 26 साल पुराना है.

  • 05:49 PM • 05 Apr 2024

    इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

    इंडिया गठबंधन को मध्य प्रदेश में बड़ा झटका लगा है. यहां की चर्चित खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा दीप नारायण यादव का पर्चा खारिज हो गया है. 

  • 05:24 PM • 05 Apr 2024

    प्रत्याशी का पर्चा खारिज करना बहाना है और हार चुकी भाजपा की हताशा: अखिलेश यादव

     

  • 05:23 PM • 05 Apr 2024

    अखिलेश यादव ने कहा- पर्चा खारिज करना लोकतंत्र की हत्या

    खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है. कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखनेवाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों? ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा.

  • ADVERTISEMENT

  • 05:20 PM • 05 Apr 2024

    क्यों खारिज हुआ मीरा यादव का पर्चा?

    खजुराहो लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा दीपक यादव का फार्म निर्वाचन आयोग ने निरस्त कर दिया है. फॉर्म रिजेक्ट होने के पीछे की वजह आवेदन में एक जगह हस्ताक्षर न होना पाया गया है. इसके अलावा पुरानी सर्टिफाइड वोटर आईडी लगाना मुख्य वजह बताई जा रही है.

  • 04:53 PM • 05 Apr 2024

    खजुराहो लोकसभा चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच पूरी

    इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मीरा यादव सहित चार लोगों के नाम-निर्देशन पत्र निरस्त हुए हैं. कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना सुरेश कुमार ने ऑफ कैमरा बताया- सपा प्रत्यासी मीरा यादव के नामांकन पत्र में हस्ताक्षर नहीं पाए गए और मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति नहीं पाई गई. खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से कुल चार लोगों के नामांकन पत्र रद्द हुए.

  • 03:50 PM • 05 Apr 2024

    आज थी नामांकन की आखिरी तारीख, मीरा का नामांकन निरस्त

    बता दें कि नामांकन जमा करने की आज यानि 4 अप्रैल थी, जिसका टाइम 3 बजे तक था. इस तरह से खजुराहो लोकसभा से इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त हो गया है. कल ही मीरा यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया था. इस मौके पर जीतू पटवारी, विवेक तनखा, अरुण यादव और राजा पटेरिया आदि नेता पहुंचे.

  • 03:34 PM • 05 Apr 2024

    सपा ने यहां दो दिन में बदले थे दो प्रत्याशी, कांग्रेस को बड़ा झटका

    समाजवादी पार्टी को इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने खजुराहो सीट दी है, जिसमें सपा ने दो प्रत्याशी बदले, पहले मनोज यादव के नाम का ऐलान किया था, इसके बाद दो दिन बाद उनका नाम काटकर पूर्व विधायक मीरा यादव को प्रत्याशी बनाया था, उन्होंने गुरुवार को पन्ना पहुंचकर नामांकन भरा था. उनके सामने यहां पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा हैं. जो वर्तमान में विधायक हैं.

  • 03:29 PM • 05 Apr 2024

    खजुराहो सीट से निरस्त हुआ सपा प्रत्याशी मीरा का नामांकन

    पन्ना से बड़ी खबर सामने आ रही है, इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी को मिली खजुराहो सीट से प्रत्याशी मीरा दीप नारायण यादव का फार्म निरस्त हो गया है. ऐसे में वह खजुराहो सीट से चुनाव नहीं लड़ सकेंगी. इंडिया गठबंधन के लिए मध्य प्रदेश से इसे बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. 

  • 03:12 PM • 05 Apr 2024

    आशा, मिड डे मील और आंगनबाड़ी वर्कर्स को ज्यादा सैलरी

    इसके साथ मेनिफेस्टो में⁠ ⁠शक्ति का सम्मान करते हुए आशा, मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज़्यादा सैलरी, दोगुने सरकारी योगदान से. अधिकार मैत्री - महिलाओं को कानूनी हक़ और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाली एक अधिकार-सहेली, हर पंचायत में रखेंगे.

  • 03:10 PM • 05 Apr 2024

    कांग्रेस के मेनिफेस्टो में महिलाओं को बड़ा तोहफा

    कांग्रेस के मेनिफेस्टो में महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं की गई हैं.⁠ कांग्रेस की सरकार आई तो ⁠महालक्ष्मी योजना आएगी, जिसमें गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपए मिलेंगे. इसके साथ ही आधी आबादी को पूरा हक देते हुए केंद्र सरकार की नई नौकरियों में 50% महिला आरक्षण दिया जाएगा.

  • 02:10 PM • 05 Apr 2024

    घोषणापत्र देश के राजनीतिक इतिहास में “न्याय के दस्तावेज” के रूप में याद करेंगे: खड़गे

     

  • 02:09 PM • 05 Apr 2024

    शिक्षित युवा को एक लाख रुपये की अप्रेंटिसशिप, 30 लाख नौकरियां

    कांग्रेस ने लिखा- युवा न्याय- इसमें पहली नौकरी पक्की- हर शिक्षित युवा को 1 लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप का अधिकार दिया जाएगा, साथ ही 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी.

  • 02:07 PM • 05 Apr 2024

    कांग्रेस के न्याय पत्र में पांच पिलर, जिसमें 25 गारंटी

    कांग्रेस ने लिखा- राहुल जी ने नेतृत्व में चली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में 5 पिलर पर केंद्रित हैं. इन पिलर में से 25 गारंटी निकलती हैं.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT