mptak
Search Icon

अक्षय कांति बम के खिलाफ शिकायत करने वाले नेताओं को मिल रहा अब ईनाम? बीजेपी के मास्टर स्ट्रोक से सब बेहाल

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

अक्षय कांति बम ने जब से इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन वापस लिया है और बीजेपी में शामिल हुए हैं, तब से हर रोज कोई न कोई कंट्रोवर्सी उनके नाम पर सामने आ रही है.

social share
google news

Indore Lok Sabha Seat: इंदौर बीजेपी के एससी-एसटी मोर्चा के माध्यम से अक्षय बम की शिकायत उनके कॉलेज फर्जीवाड़े को लेकर की गई थी. यह शिकायत 8 अप्रैल को हुई थी. बीजेपी नेता इस मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे. शिकायत करने वालों में पूजा कुशवाहा भी थीं जो हिंद राष्ट्र संगठन की सदस्य थीं. लेकिन जैसे ही अक्षय बम ने नामांकन पत्र वापस लिया, वैसे ही पूजा कुशवाहा को हिंद राष्ट्र संगठन में महामंत्री का पद दे दिया, इससे पहले वे सिर्फ कार्यकारिणी सदस्य थीं. कुल मिलाकर अक्षय बम को पटरी से उतारने को लेकर जिन-जिन ने शिकायत की है, उन सभी को बीजेपी के माध्यम से पुरस्कृत और ईनाम देने का काम किया गया है. जाहिर है कि बीजेपी की इस आक्रामक रणनीति के सामने कांग्रेस फिलहाल इंदौर में चारो खाने चित्त नजर आ रही है.

वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी न तो अपना घर संभाल पा रहे हैं और न ही खुद को. पहले उनके गृह जिले इंदौर में अक्षय कांति बम कंट्रोवर्सी ने कांग्रेस को शर्मिंदा होने पर मजबूर कर दिया और अब जीतू पटवारी ने ग्वालियर में आकर पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर रस खत्म होने वाली जो टिप्पणी की है, उसके बाद से जीतू पटवारी पर बीजेपी हमलावर है और उनको दलित महिला का अपमान करने वाला नेता बता रही है. इस तरह कांग्रेस पार्टी फिलहाल हर तरफ से संकट में है और उसके नेता हर दिन किसी न किसी नई कंट्रोवर्सी में घिरते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भाषण देते हुए अचानक क्यों आग बबूला हो गए पूर्व सीएम शिवराज, सुरेंद्र पटवा ने पुलिस अफसर को दे डाली धमकी

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT