Lok Sabha Election Video: बीजेपी ने पहले टिकट काटा, फिर केपी यादव को गुना से ऐसे कर दिया दूर

ADVERTISEMENT

गुना लोकसभा सीट से टिकट कटने के बाद अब सांसद केपी यादव को गुना संसदीय क्षेत्र से दूर करने की कवायद की गई है. बीजेपी ने पत्र जारी करते हुए केपी यादव को एक बड़ी जिम्मेदारी देकर गुना से दूर कर दिया है.

social share
google news

Lok Sabha Election 2024: गुना लोकसभा सीट से टिकट कटने के बाद अब सांसद केपी यादव को गुना संसदीय क्षेत्र से दूर करने की कवायद की गई है. बीजेपी ने पत्र जारी करते हुए केपी यादव की ड्यूटी होशंगाबाद बैतूल लोकसभा सीट पर लगा दी गई है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आदेश जारी किया है. बता दें कि गुना लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद केपी यादव का टिकट काटकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया गया है. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया और केपी यादव के बीच कई बार टकराव की स्थिति बन चुकी है. ऐसे में खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी नहीं चाहती कि किसी प्रकार का नुकसान लोकसभा चुनाव में देखने को मिले. गुना लोकसभा सांसद केपी यादव लोकप्रिय नेता हैं. गुना सीट पर केपी यादव का प्रभाव भी अच्छी खासा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पुराने प्रतिद्वंदी को किसी भी प्रकार से गुना संसदीय क्षेत्र में सक्रिय होने देना नहीं चाहते. 

बैतूल और होशंगाबाद का बना दिया प्रभारी

ज्योतिरादित्य सिंधिया और केपी यादव हाल ही में यादव सम्मेलन में एक मंच पर दिखाई दिए थे, जिसमें खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद थे. लेकिन अब पार्टी आलाकमान ने केपी यादव को गुना से 300 km दूर होशंगाबाद और 400 km दूर बैतूल लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बना दिया है. 

केपी ने दिया 400 पार का नारा

होशंगाबाद-बैतूल लोकसभा प्रभारी बनाये जाने पर सांसद केपी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी का संकल्प है 400 पार. इसी संकल्प को लेकर पार्टी ने होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा सीट पर ड्यूटी लगाई है. पहले भी विधानसभा चुनाव में मेरी ड्यूटी पंजाब, तेलंगना में लगाई गई थी. गुना लोकसभा सीट से टिकिट कटने के बाद सांसद केपी यादव के सांसद प्रतिनिधि भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पाले में कूदने लगे हैं. सांसद प्रतिनिधि सचिन शर्मा ने सिंधिया का स्वागत करते हुए आशीर्वाद भी लिया जिसकी तस्वीरें भी देखने को मिली.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT