वारंट के बाद भी अक्षय कांति बम को पुलिस क्यों नहीं कर रही गिरफ्तार, कांग्रेस ने तेज की नोटा की मांग
ADVERTISEMENT
गिरफ्तारी वारंट के बाद भी इंदौर में अक्षय कांति बम को पुलिस द्वारा पकड़ा नहीं जा रहा है. जबकि वे खुलेआम बीजेपी नेताओं के साथ प्रचार कर रहे हैं. इसे लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है और नोटा को चुनने का अभियान भी तेज कर दिया है.
Lok Sabha Election 2024: इंदौर कोर्ट ने अक्षय कांति बम को गिरफ्तार करने के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ है. लेकिन पुलिस अभी तक अक्षय कांति बम को पकड़ नहीं सकी है. पुलिस का कहना है कि उनको इस बात की जानकारी मीडिया से मिली है लेकिन अभी तक कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट उनको मिला नहीं है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब उनके हाथ में गिरफ्तारी वारंट आ जाएगा, तब वे अक्षय कांति बम को पकड़ने की कोशिश करेंगे. अब मध्यप्रदेश में चौथे व अंतिम चरण का चुनाव कल यानी 13 मई को होना है. जिसमें इंदौर सहित 8 जिलों में मतदान होगा. अक्षय कांति बम पहले कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर इंदौर लोकसभा सीट के लिए खड़े हुए थे लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया और फिर बीजेपी में भी शामिल हो गए.
इसके बाद से ही कांग्रेस लगातार इंदौर में नोटा को दबाने का अभियान चला रही है. कांग्रेस का आरोप है कि पहले उनका प्रत्याशी बीजेपी ने हाईजैक कर लिया और अब उसको गिरफ्तारी से बचाने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस का आरोप है कि इंदौर में लोगों से अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार छीन लिया गया है. इसलिए बीजेपी को सबक सिखाने नोटा बटन को दबाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- पोते के साथ वोटिंग कर रहे थे पूर्व मंत्री कमल पटेल? तस्वीर सामने आई तो मच गया बवाल, अब होगा बड़ा एक्शन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT