एक्जिट पोल में पिछड़ी कांग्रेस तो कमलनाथ ने चुनावी नतीजे पर कही ये बड़ी बात
मध्य प्रदेश में चुनाव नतीजों से पहले आए एक्जिट पोल्स के रिजल्ट ने जहां मध्य प्रदेश में कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है, वहीं बीजेपी और सीएम शिवराज सिंह चौहान को खुश होने का मौका दे दिया है.

MP Exit Polls Results 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव नतीजों से पहले आए एक्जिट पोल्स के रिजल्ट ने जहां मध्य प्रदेश में कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है, वहीं बीजेपी और सीएम शिवराज सिंह चौहान को खुश होने का मौका दे दिया है. एक्जिट पोल के नतीजे आने के बाद सीएम शिवराज ने कहा- ‘मैंने पहले ही कहा था कि मध्य प्रदेश में कोई कांटे की टक्कर नहीं है, भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी.’ वहीं, कमलनाथ ने कहा- ‘कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मैं उनका बल याद दिलाना चाहता हूं. आप लोग कांग्रेस की शक्ति हैं और आपकी मेहनत और समर्पण से ही जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाला है. 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मोहर लग जाएगी.
वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “एग्जिट पोल के नतीजे बहुत अलग-अलग हैं. हम इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते. मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश में 130 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. लोग परिवर्तन चाहते हैं. लोग सीएम शिवराज सिंह चौहान से तंग आ चुके हैं.”
सीएम ने कहा- “प्रधानमंत्री जी के प्रति प्रेम और उनका नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का अनथक परिश्रम. प्रदेश सरकार की अनेकों योजनाएं, जिन्होंने जनता की जिंदगी बदली है और विकास बताता था कि भाजपा की जीत होगी. मैं हमेशा आत्मविश्वास से भरा रहा और हमेशा कहा कि जो एक्जिट वोट कह रहा है, वो जन भावनाएं हैं और भाजपा जीत रही है.”
बहनों ने सभी कांटे निकाले, अब नहीं बचा कुछ
शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘कांटे की टक्कर कांटे की टक्कर. लाड़ली बहनाओं ने सारे कांटे निकाल दिए. कोई कांटा बचा ही नहीं. चुनाव पुरुषों से ज्यादा बहनें और बेटियां आती थीं. मैं कहीं भी जाता था तो बहनें दौड़ कर आ जाती हैं और कहती थीं कि भईया अपन जीत रहे हैं. वह ये नहीं कहती हैं कि बीजेपी की सरकार बन रही है, अपन जीतने का मतलब है कि बीजेपी जीत रही है. सचमुच में लाड़ली बहनों ने कमाल कर दिया है.’
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: MP Exit Poll Result 2023: चल गया लाड़ली बहना का जादू, MP में BJP बंपर बहुमत के साथ कर रही है वापसी
कमलनाथ ने कहा- अर्जुन की तरह निशाने पर रखें नजर
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा- “कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मैं उनका बल याद दिलाना चाहता हूं. आप लोग कांग्रेस की शक्ति हैं. आपकी मेहनत और समर्पण से ही जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाला है. 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मोहर लग जाएगी. मैंने हमेशा आपसे कहा है कि देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं. बहुत से एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाई दी है. जबकि कुछ एग्जिट पोल अन्य तरह की बात कर रहे हैं. आपको इस सबसे अपना ध्यान भटकने नहीं देना है. अर्जुन की तरह आपको निगाहें सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखनी है. आपको अपना पूरा ध्यान मतगणना के दिन पर लगाना है और यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस को मिला एक-एक वोट सही से गिना जाए और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बने.”
ये भी पढ़ें: MP Assembly Election Exit Poll: ‘मामा’ का ही रहेगा मध्य प्रदेश! लाड़लियों ने कैसे पलट दी बाजी? जानें इनसाइड स्टोरी
कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मैं उनका बल याद दिलाना चाहता हूं। आप लोग कांग्रेस की शक्ति हैं और आपकी मेहनत और समर्पण से ही जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाला है। 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मोहर लग जाएगी।
मैंने हमेशा आपसे कहा…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 30, 2023
…तो ये है जीत की वजह
मध्य प्रदेश में जीत की सबसे बड़ी वजह रही महिलाओं का बीजेपी को वोट देना, 50 फीसदी महिलाओं ने बीजेपी को वोट दिया, वहीं 40 फीसदी पुरुषों ने बीजेपी के पक्ष में वोट किया है. बीजेपी को लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना और गांव की बेटी योजना का बड़ा फायदा मिला है. पहले से माना जा रहा था कि बीजेपी को लाड़ली बहना योजना का फायदा मिलेगा और एक्जिट पोल के रिजल्ट में यह सामने आ रहा है.