मुख्य खबरें राजनीति

BJP के पूर्व मंत्री दीपक जोशी का दर्द छलका, सोशल मीडिया पर डाली तंज भरी ‘पोस्ट’

MP POLITICAL NEWS: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब महज 7 महीने का समय बाकी है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बीजेपी और कांग्रेस के नेता न सिर्फ एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी तेज कर रहे हैं बल्कि इनकी अपनी पार्टी के अंदर ही असंतोष के स्वर भी सुनाई देने लगे हैं. बुधवार […]
Deepak Joshi former minister MP BJP Haat Piplya Assembly M.L.A social media post
फोटो: इजहार हसन खान

MP POLITICAL NEWS: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब महज 7 महीने का समय बाकी है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बीजेपी और कांग्रेस के नेता न सिर्फ एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी तेज कर रहे हैं बल्कि इनकी अपनी पार्टी के अंदर ही असंतोष के स्वर भी सुनाई देने लगे हैं. बुधवार को ऐसा बीजेपी में हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र और खुद भी सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार में शिक्षा मंत्री रह चुके दीपक जोशी का दर्द छलक आया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड करके अपना दर्द सार्वजनिक किया.

पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने अपनी पोस्ट में लिखा ‘छल, कपट और पाप का फल धरती पर भुगतना पड़ता है. याद रखना समय किसी को माफ नहीं करता है’. बीजेपी के पूर्व मंत्री दीपक जोशी की इस पोस्ट के सामने आते ही राजधानी भोपाल में राजनीतिक हलचल मच गई.

पूर्व मंत्री दीपक जोशी के पास बीजेपी के साथ ही कांग्रेस पार्टी के नेताओं के भी फोन आने लगे और उनसे हाल-चाल पूछने के बहाने उनकी इस पोस्ट के मायने समझने की कोशिश करने लगे. हालांकि दीपक जोशी ने अपनी इस पोस्ट को सामान्य पोस्ट बताया. MP Tak ने इसे लेकर पूर्व मंत्री दीपक जोशी से बात की तो वे बोले ये पोस्ट राजनीतिक नहीं है बल्कि मोटिवेशनल है.

MP Tak: इस तरह की पोस्ट लिखने के मायने क्या हैं?

दीपक जोशी: देखिए हम लोग जनप्रतिनिधि हैं. जनप्रतिनिधि के नाते जनता को मोटिवेशन देना भी हमारा काम होना चाहिए. राजनीति का दिनों दिन स्वरूप बदलता जा रहा है. अगर छल कपट की बात करें तो यह तो महाभारत काल और रामायण काल में भी चलता था. लेकिन उसका हश्र क्या हुआ. अगर मोटिवेशन देने के लिए कोई चीज अच्छी लगती है तो शेयर करते हैं. यह वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में ठीक भी है. आज की राजनीति में जनता का तेजी से राजनीतिक दल और राजनीतिज्ञों से विश्वास उठ रहा है.

MP Tak: नए लोगो के भाजपा में आने के बाद पुराने भाजपाइयों का 2023 में क्या होगा ?

दीपक जोशी: देखिए इसका निर्धारण तो पार्टी को करना चाहिए. मैं तो खेल भावना से लेता हूं. कोई कार्यकर्ता काम करने योग्य है. काम कर सकता है तो उसे पार्टी को काम देना चाहिए.

दर्द के पीछे क्या ये है असली कहानी ?
2018 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के दीपक जोशी को कांग्रेस के मनोज चौधरी ने 12000 से ज़्यादा वोटों से चुनाव में हराया था. वहीं मार्च 2020 में मनोज चौधरी सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. उसके बाद उन्होंने उपचुनाव भी जीता. वर्तमान में मनोज चौधरी हाट पिपल्या सीट से बीजेपी के विधायक हैं. ऐसे में राजनीति के जानकार बता रहे हैं कि कहीं ना कहीं दीपक जोशी अपने लिए अब राजनीतिक विकल्प खोजने की कोशिश में हैं.

कांग्रेस को लेकर गुना में बोले सिंधिया, उनके लिए सरकार का मतलब था ‘केबीसी’!

कांग्रेस ने ली चुटकी
इस मामले में कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज का कहना है कि आज मूल भाजपाइयों की यही सबसे बड़ी परेशानी बन गई है. खुद की पार्टी में उनका कोई स्थान नहीं है. आयतित लोगों की वजह से जो खरीद-फरोख्त होकर आए हैं. सत्ता के लालच में जिनको बीजेपी ने दूसरी पार्टी से लिया है. आज उनका सम्मान हो रहा है और अपने मूल भाजपाइयों का अपमान कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
बागेश्वर धाम में कैसे लगाई जाती है अर्जी? जिससे खुलता है भूत-भविष्य का राज… शुभमन गिल के सेंचुरी मारते ही सारा से रिलेशन पर क्यों हो रही चर्चा! क्या है वो 100 रुपये की शर्त, जिसके बाद शुभमन हर दूसरे मैच में ठोक रहे शतक MP की लाड़ली बहनों को CM शिवराज देगें सौगात, 1250 रुपए से ज्यादा आ सकती है राशि? शर्मिला की मुस्कान पर दिल हार बैठे थे क्रिकेटर पटौदी, फिर बनाया भोपाल की बेगम टीम इंडिया के लिए लकी है इंदौर का ये मैदान, अब तक एक भी मैच नहीं हारा भारत पहली नजर में अमिताभ को दिल दे बैठी थीं जया, बेहद प्यारी है ये लव स्टोरी भोपाल में जन्मी और पढ़ी-लिखी है ये लेडी IAS, आज पूरे देश में हाे रही इनकी चर्चा ‘लालबत्ती नहीं मिलेगी तब तक नहीं…’ भावुक कर देगी मजदूर से DSP बनने की ये कहानी ओरछा में कैसे पहुंचे थे भगवान राम? 500 वर्ष पुराना है इतिहास MP की वो एक्ट्रेस, जिसे गूगल पर सबसे ज़्यादा किया गया सर्च? कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें