mptak
Search Icon

महाकाल के दर से CM शिवराज का सनातन आलोचकों को करारा जवाब, बारिश के लिए जताया भगवान का आभार

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan Shivraj Singh Chauhan Madhya Pradesh Shivraj Singh Chauhan Mahakal Temple Mahakal Puja Archana Shivraj Singh Chauhan Shivraj Singh Chauhan MP Rain Puja Archana mp news
Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan Shivraj Singh Chauhan Madhya Pradesh Shivraj Singh Chauhan Mahakal Temple Mahakal Puja Archana Shivraj Singh Chauhan Shivraj Singh Chauhan MP Rain Puja Archana mp news
social share
google news

MP News: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) एक बार फिर उज्जैन (Ujjain) के महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) पहुंचे हैं. यहां उन्होंने बाबा महाकाल की विधिवत पूजा अर्चना की है. पूरे परिवार के साथ गर्भग्रह में जाकर जलाभिषेक भी किया. पिछले दिनों प्रदेश के कई इलाकों में सूखे के हालात के कारण उन्होंने बाबा महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की थी. जिसके बाद प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो चला है. माना जा रहा है, सीएम शिवराज बाबा महाकाल का धन्यवाद ज्ञापित करने उज्जैन पहुंचे हैं.

सीएम शिवराज ने X पर पर पोस्ट करते हुये लिखा ” सत्य है कि बाबा महाकाल के दरबार में कोई प्रार्थना खाली नहीं जाती है, मध्यप्रदेश में बादल बरसे और खूब बरसे, यह महाकाल की कृपा ही तो है, सच्चे मन से की गयी प्रार्थना महाकाल हमेशा सुनते हैं. एक बार फिर महाकाल के दरबार में हूँ, प्रभु के चरणों में समर्पण के लिए, अपने मध्यप्रदेश की खुशहाली के लिए! जय श्री महाकाल.

 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

सीएम शिवराज ने मीडिया से चर्चा करते हुये कहा “सनातन धर्म आज से नहीं है. सनातन का न आदि था और न ही अंत है. सनातन पर उंगली उठाने वाले आज से नहीं पहले भी हुये हैं. लेकिन कोई भी सनातन को खत्म नहीं कर पाए हैं. सनातन प्राणियों का कल्याण और विश्व का कल्याण चाहता है. यही सनातन धर्म है. हम सब धर्मों का आदर करते हैं, लेकिन किसी को भी सनातन का अपमान नहीं करना चाहिए ये कभी सहन नहीं किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

बाबा महाकाल का धन्यवाद ज्ञापित करने पहुंचे CM

दरअसल इस मानसून सीजन में प्रदेश में औसत से भी कम बारिश दर्ज की गई है. कई इलाकों में कम बारिश के कारण फसलों को काफी नुकशान तो कहीं पूरी तरफ से नुकशान देखा गया है. यहीं कारण है कि पिछले दिनों सीएम शिवराज ओर गृहमंत्री ने महाकाल मंदिर में प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना के लिए पूजा अर्चना की थी. जिसके बाद एक बार फिर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो चुका है. ऐसे में अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP Politics: कमलनाथ का BJP पर तंज, बोले- बिना सेनापति के चुनाव लड़ रही बीजेपी, सब कुछ दिल्ली से…

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT