MP Election: कौन हैं विराज नीमा? जिनके हाथ में EVM देखकर ठहर गईं लोगों की नजरें!
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: कल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए पूरे प्रदेश भर में वोटिंग की जाएगी. जिसके लिए आज पूरे प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों में मतदान सामग्री वितरित की जा रही है. इसी बीच मतदान सामग्री एकत्रित करने पहुंची पोलिंग अफसर फिर चर्चाओं में आ गई हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग अफसर की फोटो वायरल हुई थी. रीना द्विवेदी नाम की पोलिंग अफसर अपने लुक्स के चलते इतनी फेमस हुईं कि आज इंटरनेट पर उनकी काफी फैन-फॉलोइंग है.
इसी तरह अब 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में विराज नीमा चर्चा में आ गई हैं. पोलिंग अफसर विराज नीमा भी अपने लुक्स को लेकर मीडिया की सुर्खियों में हैं.
दरअसल खरगोन में पीजी कॉलेज परिसर में विराज नीमा मतदान सामग्री लेने पहुंची हुई थीं. आंखों पर काला चश्मा, पिंक साड़ी और हाथ में सुंदर-सी घड़ी पहने विराज का लुक देखते ही बन रहा था. मतदान कर्मियों के बीच महिला मतदान अधिकारी अलग ही नजर आईं. पेशे से सरकारी स्कूल में टीचर विराज नीमा लोकतंत्र के पर्व में अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं. ईवीएम समेत मतदान सामग्री लेकर विराज नीमा अपने बूथ केंद्र नूतन नगर के लिए साथी अधिकारियों के साथ रवाना हुईं.
कौन हैं विराज नीमा?
विराज नीमा को पिंक साड़ी में देखकर लोग उनकी तस्वीरें ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह सीएम राइज स्कूल बिस्टान में प्राइमरी टीचर के रूप में पदस्थ हैं. विधानसभा चुनाव 2023 में उनकी ड्यूटी खरगोन के नूतन नगर क्षेत्र के स्कूल में P3 मतदान कर्मी के रूप में लगी है. पोलिंग ऑफिसर विराज नीमा ने बताया कि वह पहले भी चुनाव में अपनी ड्यूटी निभा चुकी हैं. चुनाव में ड्यूटी देना भी एक खास अनुभव है. वहीं, हम लोकतंत्र के पर्व के भागीदार बनकर अपने आपको सौभाग्यशाली मानते हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें; MP Election 2023: BJP विधायक को मिल गई अपने कर्मों की सजा? सिंधिया समर्थक प्रत्याशी का इमोशनल कार्ड!
ADVERTISEMENT