जिस थाने में महिला आरक्षक करती है ड्यूटी, वहीं पर हुई उसकी गोद भराई, ऐसा करने का कारण भी बताया

chhatarpur news: मध्यप्रदेश के छतरपुर में सिटी कोतवाली थाने को दुल्हन की तरह सजाया गया था. गीत-संगीत का पूरा इंतजाम किया गया था. लोग हैरान थे कि थाने को शादी-समारोह स्थल जैसा क्यों सजाया गया है. पुलिसकर्मियों ने बाद में स्पष्ट किया कि दरअसल सिटी कोतवाली थाने में तैनात महिला आरक्षक की गोद भराई के […]

chhatarpur news mp news mp police Chhatarpur Police
chhatarpur news mp news mp police Chhatarpur Police
social share
google news

chhatarpur news: मध्यप्रदेश के छतरपुर में सिटी कोतवाली थाने को दुल्हन की तरह सजाया गया था. गीत-संगीत का पूरा इंतजाम किया गया था. लोग हैरान थे कि थाने को शादी-समारोह स्थल जैसा क्यों सजाया गया है. पुलिसकर्मियों ने बाद में स्पष्ट किया कि दरअसल सिटी कोतवाली थाने में तैनात महिला आरक्षक की गोद भराई के लिए ये तैयारियां की गई थीं.

छतरपुर जिले की सिटी कोतवाली में काम करने वाली महिला आरक्षक दिव्या मिश्रा की गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसके लिए पहले थाने के एक कमरे को फूलों से सजाया गया और उसके बाद महिला आरक्षक दिव्या मिश्रा को सजा-धजा कर चेयर पर बिठाकर गोद भराई की रस्म अदा की गई. इस दौरान थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों ने क्रमबद्ध तरीके से महिला आरक्षक की गोद भरी. साथ ही थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी भी इस रस्म में शामिल हुए और थाने की समस्त स्टाफ ने महिला आरक्षक दिव्या मिश्रा को शुभकामनाएं दी.

दिव्या मिश्रा लंबे समय से सिटी कोतवाली में तैनात हैं. महिला आरक्षक के रूप में उनका काम सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बेहतर रहा है. दिव्या मिश्रा ने बताया कि वे थाने को कार्यस्थल नहीं अपने घर जैसा मानती हैं. इसलिए यहां काम करने वाले सभी सदस्यों को परिवार के सदस्य जैसा ही मानती हैं. इसलिए वे चाहती थीं कि अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशी को वे थाने के साथी पुलिसकर्मियों के साथ साझा करे. इसलिए गोद भराई की रस्म को थाने के अंदर मनाई गई.

यह भी पढ़ें...

छतरपुर एसपी बोले, यह पुलिस परिवार का प्रतीक
इस दौरान छतरपुर एसपी अमित सांघी ने इस तरीके के आयोजन पर कहा कि यह पुलिस परिवार की एकता का प्रतीक है. जब घर में खुशियां होती हैं तो सभी साथ मिलकर खुशियां मनाते हैं. इसी तरीके से महिला आरक्षक की गोद भराई का कार्यक्रम भी सभी लोगों ने एकजुटता के साथ थाने में मनाया. ऐसे आयोजन पुलिस परिवार को एकजुट रहने का संदेश देता है.

ये भी पढ़ें- ‘भगवान राम को मिला आयकर विभाग का नोटिस’, अजीबोगरीब है मामला, खुद जानिए

    follow on google news