‘जब तक राहुल गांधी PM नहीं, तब तक उधारी नहीं’ दुकानदार ने चस्पा कर दिया पोस्टर

Chhindwara News:  दुकानदार उधार न देने के लिए अपनी दुकानों पर कई तरह के मजेदार वाक्य लिखवाते हैं. ऐसा ही एक मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक तस्वीर में दुकानदार ने एक पोस्टर लगाया हुआ है. जिस पर लिखा है ‘जब तक राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री नही बन जाते […]

Shopkeepers get many funny sentences written on their shops in order not to lend. One such message is becoming increasingly viral on social media. chhindwara
Shopkeepers get many funny sentences written on their shops in order not to lend. One such message is becoming increasingly viral on social media. chhindwara
social share
google news

Chhindwara News:  दुकानदार उधार न देने के लिए अपनी दुकानों पर कई तरह के मजेदार वाक्य लिखवाते हैं. ऐसा ही एक मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक तस्वीर में दुकानदार ने एक पोस्टर लगाया हुआ है. जिस पर लिखा है ‘जब तक राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री नही बन जाते तक तक उधारी बंद’ है.

देश की राजनीति पूरे देश में चर्चाओं में बनी रहती है. इसके साथ साथ गली मोहल्लों तक बचचे बचचे हिंदुस्तान की राजनीति जुबां पर होती है. ऐसा ही कुछ नमूना मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के मेल कर्बला चौक बैल बाजार में देखने को मिला है. बाजार में स्थित पान की दुकान चलाने वाले एक दुकान संचालक ने अपनी दुकान में एक पर्चा चस्पा किया है. जिसमें साफ अक्षरों में लिखा हुआ है कि जब तक राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री नही बनते है तब तक के लिए उधारी बंद है.

युवक ने की राहुल को प्रधानमंत्री बनाने की अपील
युवक का नाम मुहम्मद हुसैन है जब उनसे इस विषय पर पूछा गया तो मुहम्मद ने बताया कि पढ़ा लिखा व्यक्ति ही प्रधानमंत्री के पद पर बैठे. जो ठीक तरीके से देश को चलाएं. और देश की बागडोर युवा के हाथ में दी जाए, युवा ही देश को ज्यादा अच्छे से चला सकते हैं.  युवक ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाने की अपील भी की. उसने बताया कि जब राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन जाएंगे तो हम लोगों उधार पर सामान देना शुरू कर देंगे, लेकिन जब वो प्रधानमंत्री नहीं बनते तब तक उधार पूरी तरह से बंद रहेगा.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें; 2 साल पहले जिसकी कोविड में हो गई थी मौत, वह निकला जिंदा! दरवाजे पर खड़ा देख परिजनों की निकल गई चीख

    follow on google news