दिल्ली-मुंबई‎ एक्सप्रेस-वे का MP में काम पूरा, गडकरी ने किया ट्वीट, चुनाव से पहले मिलेगी सौगात

MP News: देश का पहला ग्रीन फील्ड 8 लेन दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे का MP का हिस्सा बनकर तैयार है और संभवतः जून महीने के अंत में 244 किलोमीटर के इस हिस्से को आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा.  कुल 1250 किलोमीटर लंबा यह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे देश के 5 राज्यो से होकर गुजरेगा. जिसमें […]

delhi mumbai express way, ratlam, mpnews, mptak
delhi mumbai express way, ratlam, mpnews, mptak
social share
google news

MP News: देश का पहला ग्रीन फील्ड 8 लेन दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे का MP का हिस्सा बनकर तैयार है और संभवतः जून महीने के अंत में 244 किलोमीटर के इस हिस्से को आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा.  कुल 1250 किलोमीटर लंबा यह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे देश के 5 राज्यो से होकर गुजरेगा. जिसमें मध्यप्रदेश में यह 244 किलोमीटर का होगा. इस एक्सप्रेस-वे का केंद्र मध्यप्रदेश का रतलाम होगा. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस एक्सप्रेस-वे की खुबसूरत तस्वीरें भी ट्वीट कर जारी की है.

एक लाख करोड़ की लागत के दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे का‎ काम मप्र में पूरा हो चुका है. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे बनकर तैयार हो चुका है. दिल्ली में डीएनडी फ्लाईओवर महारानी बाग से इस एक्सप्रेस वे की शुरुआत होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 फरवरी को इस एक्सप्रेस वे के पहले फेस को हरी झंडी दिखाई थी. अब इसके दूसरे फेज में मध्यप्रदेश के 244 किलोमीटर का एक्सप्रेस वे तैयार हो चुका है. अगले महीने के अंत में संभवतः ये आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

एक्सप्रेस के पास ही बनाया गया हैलीपेड
इस एक्सप्रेस-वे में हर 25 किमी की दूरी पर रेस्ट एंड सर्विस एरिया बनाया गया है. जिसमें फ्यूल सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, हर 100 किमी की दुरी पर ट्रामा सेंटर, फूड कोर्ट- मोटेल बनाए गये है. साथ ही गंभीर हादसों में गंभीर घायलो के लिए एयरलिफ्ट करने के लिए यहां हैलीपेड बनाए गये है.  इसके अलावा आसपास SPZ बनाना भी प्रस्तावित है.

यह भी पढ़ें...

delhi mumbai express way, ratlam, mpnews, mptak The work of Delhi-Mumbai Expressway in MP is almost complete, Gadkari tweeted, may get a gift before the assembly elections
फोटो: एमपी तक

ये भी पढ़ें: CM शिवराज से मिले कांग्रेस MLA लाखन सिंंह, VIDEO वायरल हुआ तो कही दी ये बड़ी बात

मध्यप्रदेश को सीधे कनेक्ट करेगा आर्थिक ओर‌ प्रशासनिक राजधानी से
इस एक्सप्रेस-वे के बनने से मध्यप्रदेश के कारोबारियों के साथ साथ किसानो को फायदा होने की उम्मीद है. झाबुआ का टमाटर रतलाम का सेव तो मंदसौर का लहसुन अब तेज गति से देश की आर्थिक ओर‌ प्रशासनिक  राजधानी पहुंच सकेगा. मध्यप्रदेश में झाबुआ जिले में 51 किलोमीटर रतलाम में 91km ओर मंदसौर में 102 किमी यह एक्सप्रेस वे दूरी तय करेगा.

कम समय में तय होगा सफर
एक्सप्रेस-वे बनने के बाद मुंबई से दिल्ली का सफर महज 12 से 13 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. फिलहाल इस सफर में 22 घंटे लगते हैं. रतलाम से मुंबई या दिल्ली जाने के लिए छह से सात घंटे का समय लगेगा. 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से वाहन इस एक्सप्रेस वे पर चल सकेंगे. दोपहिया वाहनों को इस एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूल के बच्चों ने JEE की परीक्षा में लहराया परचम, महंगी कोचिंग के बिना पाई सफलता

    follow on google news