Guna News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया शुक्रवार को खेल महोत्सव में शामिल होने के लिए गुना पहुंच रहे हैं. बमोरी के फतेहगढ़ में खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही विरोध शुरू हो गया है. बमौरी क्षेत्र में जो पोस्टर लगाए गए हैं, वह भी फाड़ दिए गए हैं. विरोध कौन कर रहा है और सोशल मीडिया पर कौन फटे पोस्टर वायरल कर रहा है और कौन विरोध कर रहा है. ऐसा करने वाले खुलकर सामने नहीं आए हैं.
खेल प्रतियोगिता को महाआर्यमन की राजनीति एंट्री के रूप में देखा जा रहा है. जिसकी तैयारी में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया दिन रात एक किए हुए हैं. खेल महोत्सव में क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल जैसे खेलों का आयोजन होगा. बमोरी विधानसभा क्षेत्र में महार्यमन सिंधिया के रोड शो भी होगा. महार्यमन सिंधिया के आगमन से पहले JAYS, कांग्रेस एवं अन्य लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है. विरोध को लेकर पोस्टर बैनर फाड़े गए हैं. फटे हुए पोस्टर बैनरों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए JAYS पदाधिकारियों ने विरोध दर्ज कराया है.
सांसद केपी यादव की तस्वीर फिर से नदारद!
खेल महोत्सव के लिए जो पोस्टर बैनर लगाए गए हैं, उनमें से BJP के गुना सांसद डॉक्टर केपी यादव की तस्वीर नदारद है. सांसद केपी यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा चुनाव 2019 हराया था, जिसके बाद से अक्सर उनकी तस्वीरें पोस्टर बैनरों से हटा दी जाती हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ भी पोस्टरों से गायब हैं. उनके समर्थकों ने इसे जनप्रतिनिधियों के अपमान से जोड़कर देखा है.
सिंधिया ने अटकलों को किया खारिज, कहा- हमारे CM शिवराज सिंह, उन्हीं के नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे
क्या महाआर्यमन तलाश रहे हैं अपनी राजनीतिक जमीन?
खेल महोत्सव में महाआर्यमन सिंधिया को दिए गए प्रोटोकॉल को लेकर भी चर्चाएं तेज़ हैं. कुछ लोग इसे राजनीति में महार्यमन सिंधिया की लॉन्चिंग से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बमोरी विधानसभा क्षेत्र से महार्यमन सिंधिया अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं. इसी लोकसभा क्षेत्र से उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हार का सामना करना पड़ा था. पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा जो तैयारियां खेल महोत्सव को लेकर कराई गई हैं उनका अवलोकन खुद कलेक्टर एसपी द्वारा किया गया.
दिग्विजय सिंह को मानहानि के केस में मिली जमानत, वीडी शर्मा ने दर्ज कराया था मामला, जानें
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया कई स्थानों पर सभा को भी संबोधित करेंगे. जिसके लिए बाकायदा मंच बनाये गए हैं.
1 Comment
Comments are closed.