मुख्य खबरें राजनीति

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बोले सिंधिया, ‘जो देश के जवानों का सम्मान नहीं कर पा रहे, वे क्या भारत जोड़ेंगे’?

MP POLITICAL NEWS: केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ‘जो लोग देश के जवानों और फौज का सम्मान नहीं कर पा रहे हैं, वे लोग क्या भारत जोड़ेंगे?. सिंधिया ने कहा कि हमारे फौजी बॉर्डर पर अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं […]
Jyotiraditya Scindia Digvijay Singh Pulwama digvijay tweet mp politics
तस्वीर: सर्वेश पुरोहित, एमपी तक

MP POLITICAL NEWS: केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ‘जो लोग देश के जवानों और फौज का सम्मान नहीं कर पा रहे हैं, वे लोग क्या भारत जोड़ेंगे?. सिंधिया ने कहा कि हमारे फौजी बॉर्डर पर अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं और यहां ये लोग इस तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. ये गलत है. ऐसे बयानों की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है’.

दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद से दिनभर मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल मची रही. पहले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान, उसके बाद कृषि मंत्री कमल पटेल सभी ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर कठोर प्रतिक्रियाएं दीं. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया इस पर बोलने को तैयार नहीं थे.

वे मंगलवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर थे. राजकीय विमान से पहले वे इंदौर पहुंचे. वहां दिग्विजय सिंह के ट्वीट को लेकर नहीं बोले. शाम तक ग्वालियर पहुंचे तो ग्वालियर एयरपोर्ट पर भी इस संबंध में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. लेकिन इसके बाद एक बार फिर से जब मीडिया कर्मियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर सवाल किया, तब जाकर उन्होंने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी.

MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर कहा, ‘ऐसा लगा जैसे ISI के आदमी ने लिखा हो’

सुबह से मचता रहा बवाल
दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘आज हम उन 40 सीआरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए थे. मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों का उपयुक्त रूप से पुनर्वास किया गया होगा’. इस ट्वीट के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री कमल पटेल सभी ने कड़ा एतराज जताया और दिग्विजय सिंह की जमकर आलोचना की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह के इस बयान को पाकिस्तान परस्त तक बता दिया तो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के बयान को किसी आईएसआई के आदमी द्वारा लिखा गया बयान बता दिया.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
कैसे और किस उम्र में मिली थी धीरेंद्र शास्त्री को सिद्धियां? जानें उस रात का किस्सा दबंग अफसर शिवानी की प्यारी सी है लव स्टोरी, इंटर कास्ट मैरिज बन गई थी मुसीबत सुर्खियों में हैं भोपाल में जन्मीं IAS सिस्टर्स, एक है UPSC टॉपर तो दूसरी… कौन हैं रानी दुर्गावती, जिनकी महाराणा प्रताप से की जाती है तुलना, क्यों हैं चर्चा में? पटौदी खानदान की बहू हैं करीना कपूर खान, बेटे के नाम को लेकर आ गई थीं विवादों में MP के चुनावी माहौल में एक्ट्रेस चाहत पांडे क्यों बटोर रही हैं सुर्खियां? पूर्व विधायक ने बनवाया था रावण का मंदिर, BJP की लिस्ट आने के बाद क्यों हो रही है चर्चा? अचानक इस मंदिर के CCTV कैमरे में कैद हुए धीरेंद्र शास्त्री, सुरक्षाकर्मी भी रह गए हैरान कितना है वीर महाराणा प्रताप की तलवार का वजन, जानकर रह जाएंगे हैरान! IAS टीना डाबी के बेबी बॉय की पहली तस्वीर आई सामने, अब नाम पर चर्चा शुरू? जंगल सफारी के शौकीनों के लिए आई खुशखबरी! अब कर सकेंगे टाइगर का दीदार सबसे कम उम्र में CA क्रैक करने वाली नंदिनी ने ऐसे लिखी कामयाबी की इबारत कैसे शुरू हुई थी IAS टीना डाबी और प्रदीप गांवडे की लव स्टोरी? टीना डाबी से कहीं ज्यादा सुंदर हैं IAS अतहर की बीबी, देखें 8 अनदेखी तस्वीरें आगरा से पहले MP में बना था ‘ताजमहल’, रोचक है इतिहास इंदौर की बेटी ने इस स्पर्धा में देश को जिताया 41 साल बाद गोल्ड, जानें आज कल क्या कर रहे हैं टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर, जानें बागेश्वर धाम की कथा करवाना चाहते हैं? तो जानें कितना आएगा खर्च! लोहे को सोना बना देता है चमत्कारी पारस पत्थर, MP के इस किले में है मौजूद… महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह जानें किस काम में हैं माहिर?