मुख्यमंत्री कन्या विवाह: जीवन सूत्र में बंधी 1334 जोड़ियां, मेयर के साथ जमकर नाचे प्रभारी मंत्री कमल पटेल
ADVERTISEMENT
Mukhyamantri Kanyadan Yojna: छिंदवाड़ा में आज यानि सोमवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का आयोजन किया गया, सामूहिक विवाह के इस कार्यक्रम में जिले से 1334 विवाह संपन्न हुए. कार्यक्रम में कृषि कल्याण एवं छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री कमल पटेल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और नगर पालिका निगम टाउन हॉल से निकली बारात में शामिल होकर बारातियों के साथ खूब डांस किए. बारात नागपुर रोड स्थित इनर ग्राउंड पहुंची. इसमें लगभग 25 हजार बाराती शामिल हुए, ढोल बाजे और डीजे की धुन पर बारातियों ने खूब डांस किया और विवाह का आनंद लिया.
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत नव दंपति को विवाह की सामग्री एवं घरेलू सामान की सामग्री वितरित की गई और पूरे विधि विधान के साथ विवाह संपन्न कराया गया. कमल पटेल ने हिदायत देते हुए कहा- अगर सामग्री की जांच पर कोई शिकायत आई जांच करने सामग्री में गड़बड़ी पायी जाती है तो ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
कन्यादान योजना से गरीब आदमी हुआ कर्ज मुक्त
कमल पटेल ने कहा कि हमारे हिंदू धर्म मे बताया गया है कि एक कन्या का विवाह भी यदि जीवन में न कर पाए तो जीवन व्यर्थ हो जाता है. जिसकी बेटी नही होती वह किसी की बेटी को गोद लेकर करता है. हम कितने सौभाग्यशाली हैं, जो लाखों कन्याओं का विवाह करवा चुके हैं. यह हमारे जीवन की सफलता और सार्थकता है. मै मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन करता हूं. हमारे देश में गरीब व्यक्ति विवाह करने में कर्ज में डूब जाते थे, गरीबों की कोई सहायता नही करता था, आज मुख्यमंत्री कन्यादान से गरीब आदमी कर्ज मुक्त हो गया पहले लड़की अभिश्राप थी अब वरदान बन गई. सारी जिम्मेदारी सरकार ने ले ली है.
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सरकार ने भाजपा की सरकार ने यह पूण्य का काम किया है. सामाजिक दायित्व निभाया है. लाखों लोगों को कर्ज से बचाया है.
ये भी पढ़ें: ‘जब मियां-बीबी राजी तो क्या करेगा काजी’ थाने में पुलिस ने कराई प्रेमी-प्रेमिका की शादी, जानें फिर
ADVERTISEMENT
कमल पटेल ने कहा- सामग्री में कोई गड़बड़ मिली तो ठेकेदार पर होगी FIR
कमल पटेल ने सभी बेटियों को बधाई देते हुए जीवन स्वस्थ रहने और कमल की तरह खिलते रहने का आशीर्वाद दिया. कमल पटेल ने सामग्री की जांच पर आयी शिकायत पर जांच करने की बात कही यदि सामग्री में गड़बड़ी पायी जाती है तो ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 1334 जोड़े शामिल हुए जिसमें 1306 हिन्दू, 12 मुस्लिम कन्या, 16 बौद्ध कन्या का विवाह संपन्न हुआ.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT