अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें

महाशिवरात्रि से पहले महाकाल को लगेगा हल्दी और उबटन, रस्म के लिए भक्तों को मिला न्योता; जानें कब बंधेगा सेहरा

Mahashivratri in Mahakaleshwar Ujjain: देश के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के 9 दिन पहले एक अनूठी परंपरा का निर्वहन किया जाता है, जिसके तहत 9 दिनों तक भगवान महाकाल को अलग-अलग स्वरूप में दूल्हा बनाया जाता है. भगवान शंकर को रोजाना आकर्षक अलग-अलग श्रृंगार किए जाते हैं. उमा […]
Mahashivratri 2023 Baba Mahakal turmeric and ubtan devotees get invitation for the ritual
महाशिवरात्रि पर्व के पहले बाबा महाकाल को हर रोज श्रृंगार हो रहा है. फोटो- संदीप कुलश्रेष्ठ

Mahashivratri in Mahakaleshwar Ujjain: देश के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के 9 दिन पहले एक अनूठी परंपरा का निर्वहन किया जाता है, जिसके तहत 9 दिनों तक भगवान महाकाल को अलग-अलग स्वरूप में दूल्हा बनाया जाता है. भगवान शंकर को रोजाना आकर्षक अलग-अलग श्रृंगार किए जाते हैं. उमा और शिव के विवाह के पहले शिव विवाह महोत्सव में शिव रूपी दूल्हे का आशीर्वाद लेने देशभर से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. शिव नवरात्रि पर्व को बेहद महत्व दिया जाता है. सबसे खास बात है कि 9 दिन बाबा को हल्दी और उबटन लगाया जाता है और इस रस्म के लिए भक्तों को न्योता भी दिया जाता है. भक्त साल भर से शिव नवरात्रि का इंतजार करते हैं.

विश्व में केवल उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में ही यह उत्सव मनाया जाता है. मान्यता यह भी है कि शिव आराधना से वर्षभर वंचित रहने वाला भक्त मात्र इन 9 दिनों में राजाधिराज भगवान की आराधना कर ले तो उसे वर्ष भर का पुण्य मिल जाता है. शिव नवरात्रि महोत्सव के दौरान भगवान महाकाल का सूखे मेवे भांग और अन्य आभूषणों का इस्तेमाल कर उन्हें विभिन्न रूपों में सजाया जाता है.

इन दिनों उज्जैन में शिव नवरात्रि पर्व की धूम है. 10 फरवरी से यह पर्व प्रारंभ हुआ है जो 18 फरवरी शिवरात्रि तक चलेगा. शिव नवरात्रि पर्व की शुरुआत भगवान चंद्रमौलेश्वर और कोटि तीर्थ कुंड के समीप स्थित कोटेश्वर महादेव के साथ भगवान महाकाल की पूजा अर्चना कर की गई.

ये भी पढ़ें: महाआर्यमन सिंधिया मां प्रियदर्शिनी संग पहुंचे इंदौर की 56 दुकान, खाई चाट-पकौड़ी, देखें VIDEO

हल्दी उबटन और चंदन केसर से किया जाएगा श्रृंगार
शिव नवरात्रि की मान्यता यह भी है कि माता पार्वती ने शिवजी को पाने के लिए शिव नवरात्रि में ही 9 दिनों तक भगवान की पूजा अर्चना के साथ कठिन साधना और तपस्या की थी. पर्व के दौरान भगवान महाकाल को विवाह की परंपरा अनुसार हल्दी लगाई जाती है. उबटन लगाया जाता है. चंदन केसर से श्रृंगारित किया जाता है. रोजाना आकर्षक श्रृंगार किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: रानी रूपमती और बाज बहादुर के अमर प्रेम की निशानी है यह मकबरा! वेलेंटाइन डे पर पढ़िए ये खास किस्सा

9 दिन चलेंगे नौ श्रृंगार
जहां पर्व के पहले दिन महाकाल का चंदन से शृंगार किया गया और जलाधारी अर्पित की गई. भगवान को सोला और दुपट्टा धारण कराया गया, जबकि दूसरे दिन भगवान महाकाल का शेषनाग के रूप में अद्भुत शृंगार किया गया. तीसरे दिन घटाटोप शृंगार, शिव नवरात्रि के पांचवे दिन बाबा महाकाल ने होलकर रूप में भक्तों को दर्शन दिए. इसमें बाबा महाकाल को लाल रंग के वस्त्र पहनाए गए फूलों की माला पहनाई गई और होलकर मुखौटा धारण कराया गया. वहीं, आने वाले छठवें दिन मन महेश, सातवें दिन उमामहेश, आठवें दिन शिव तांडव रूप में भगवान को श्रृंगारित किया जाएगा. पर्व के अंतिम दिन शिवरात्रि के अवसर पर बाबा महाकाल निराकार स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
जंगल सफारी के शौकीनों के लिए आई खुशखबरी! अब कर सकेंगे टाइगर का दीदार सबसे कम उम्र में CA क्रैक करने वाली नंदिनी ने ऐसे लिखी कामयाबी की इबारत कैसे शुरू हुई थी IAS टीना डाबी और प्रदीप गांवडे की लव स्टोरी? टीना डाबी से कहीं ज्यादा सुंदर हैं IAS अतहर की बीबी, देखें 8 अनदेखी तस्वीरें आगरा से पहले MP में बना था ‘ताजमहल’, रोचक है इतिहास इंदौर की बेटी ने इस स्पर्धा में देश को जिताया 41 साल बाद गोल्ड, जानें आज कल क्या कर रहे हैं टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर, जानें बागेश्वर धाम की कथा करवाना चाहते हैं? तो जानें कितना आएगा खर्च! लोहे को सोना बना देता है चमत्कारी पारस पत्थर, MP के इस किले में है मौजूद… महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह जानें किस काम में हैं माहिर? टीना डाबी चाहें तो रख सकती हैं मर्सिडीज-बीएमडब्यू, लेकिन उन्हें पसंद है ये कार जवानों का आसमां में करतब देख हलक में अटक जाएगी जान गाड़ी, बंगला, नौकर-चाकर… MP में क्या है एसडीएम की पावर, कितनी होती है सैलरी? किसान की बेटी ने एशियन गेम्स में जीता मेडल, भाई से मिली प्रेरणा ने बनाया स्टार दादी की वो कौन सी भविष्यवाणी जो टीना डाबी को लेकर हो गई सच? इस आलीशान महल में रहते हैं ग्वालियर के महाराजा सिंधिया, देखें अनदेखी तस्वीरें मां बनने के बाद कितनी बदल गई IAS टीना डाबी की जिंदगी? जानें कौन हैं IPS मनोज शर्मा? जिन पर बन रही फिल्म 12वीं फेल कौन हैं शूटर ऐश्वर्य प्रताप, जिन्होंने एशियन गेम्स में लगाया गोल्ड पर निशाना? अनोखी खूबियों से लैस है देश का पहला साउंड प्रूफ हाईवे, जानें क्यों है चर्चा में?