आपका जिला मुख्य खबरें

दतिया में नहाते समय बहती नहर में गिरे दो मासूम, दोनों की मौत; 18 घंटे चला रेस्क्यू, तब मिलीं डेड बॉडी

Datia News: दतिया जिले में दो बच्चे नहाते हुए नहर में गिरकर बह गए. मामला दुरसड़ा थाने के बसवाहा गांव का है. ये घटना 25 फरवरी की शाम करीब 4 बजे की है, जब नहर के पास नहाने गए 7-10 साल के 2 मासूम बच्चे नहर में जा गिरे. जानकारी मिलने पर दुरसड़ा पुलिस मौके […]
Datia, Datia News, Madhya Pradesh, Accident, Death

Datia News: दतिया जिले में दो बच्चे नहाते हुए नहर में गिरकर बह गए. मामला दुरसड़ा थाने के बसवाहा गांव का है. ये घटना 25 फरवरी की शाम करीब 4 बजे की है, जब नहर के पास नहाने गए 7-10 साल के 2 मासूम बच्चे नहर में जा गिरे. जानकारी मिलने पर दुरसड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों की छानबीन की गई. लगभग 18 घंटों के रेस्क्यू के बाद पुलिस को घटनास्थल से लगभग 2 किलोमीटर दूर दोनों बच्चों की डेड बॉडी मिली.

बसवाहा गांव के पास नहर में बादल और पंकज नाम के 2 बच्चे नहर में गिरकर बह गए. दोनों की उम्र 7 और 10 साल के करीब है. ये बच्चे आदिवासी लेवर के थे. आदिवासी लेवर यूपी से गेहूं कटाई का काम करने के लिए बसवाहा गांव आई हुई थी. बच्चे खेलते-खेलते पास ही में बनी नहर के पास नहाने के लिए गए थे, तभी वे नहर में जाकर गिर गए. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची, फिर बच्चों की छानबीन की गई.

ये भी पढ़ें: BJP विधायक के पिता RD प्रजापति का आरोप- पुलिस मेरा एनकाउंटर करना चाहती है.. SP बोले- उनकी सुरक्षा के लिए गई थी पुलिस

लगातार छानबीन के बाद मिली डेड बॉडी
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर आसपास के लोग पहुंचे. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस बच्चों के गिरने के लगभग 1 घंटे बाद पहुंची. कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, लगातार छानबीन करने के बाद बच्चों की डेड बॉडी मिली. नहर में पानी में डूबने की वजह से दोनों की मौत हो चुकी थी. नहर से डेड बॉडी को निकाल लिया गया है. शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
शाम तक कई घंटों की मशक्कत के बावजूद मासूमों का कोई पता नहीं चल पया. 18 घंटों के बाद नहर से बच्चों की डेड बॉडी बरामद की गई है. ये आदिवासी परिवार 2-3 दिन पहले ही फसल कटाई के लिए उत्तर प्रदेश से आया हुआ था. बच्चे अपने माता-पिता के साथ दतिया के बसवाहा गांव आए हुए थे. इसी बीच बड़ा हादसा होने से दोनों के परिवारों का बुरा हाल है.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
बागेश्वर धाम में कैसे लगाई जाती है अर्जी? जिससे खुलता है भूत-भविष्य का राज… शुभमन गिल के सेंचुरी मारते ही सारा से रिलेशन पर क्यों हो रही चर्चा! क्या है वो 100 रुपये की शर्त, जिसके बाद शुभमन हर दूसरे मैच में ठोक रहे शतक MP की लाड़ली बहनों को CM शिवराज देगें सौगात, 1250 रुपए से ज्यादा आ सकती है राशि? शर्मिला की मुस्कान पर दिल हार बैठे थे क्रिकेटर पटौदी, फिर बनाया भोपाल की बेगम टीम इंडिया के लिए लकी है इंदौर का ये मैदान, अब तक एक भी मैच नहीं हारा भारत पहली नजर में अमिताभ को दिल दे बैठी थीं जया, बेहद प्यारी है ये लव स्टोरी भोपाल में जन्मी और पढ़ी-लिखी है ये लेडी IAS, आज पूरे देश में हाे रही इनकी चर्चा ‘लालबत्ती नहीं मिलेगी तब तक नहीं…’ भावुक कर देगी मजदूर से DSP बनने की ये कहानी ओरछा में कैसे पहुंचे थे भगवान राम? 500 वर्ष पुराना है इतिहास MP की वो एक्ट्रेस, जिसे गूगल पर सबसे ज़्यादा किया गया सर्च? कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें