सीधी बस हादसे के बाद उमा भारती ने CM शिवराज सिंह चौहान का ‘अभिनंदन’ किया स्थगित!

BHOPAL NEWS: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा से लौट रही 3 बसों के सीधी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के मामले में बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने दुख जताया है. हादसे में मृतकों और उनके परिजनों के प्रति गहरा दुख और संवदेना जताई है. इसी के साथ ही उमा भारती ने […]

mp politics, uma bharti, mp bjp
mp politics, uma bharti, mp bjp
social share
google news

BHOPAL NEWS: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा से लौट रही 3 बसों के सीधी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के मामले में बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने दुख जताया है. हादसे में मृतकों और उनके परिजनों के प्रति गहरा दुख और संवदेना जताई है. इसी के साथ ही उमा भारती ने शनिवार को भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन करने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने देर रात इसे लेकर उमा भारती से बात की और उनसे अनुरोध किया कि ऐसे माहौल में सीएम शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन समारोह करना ठीक नहीं रहेगा. प्रदेश अध्यक्ष के अनुरोध पर उमा भारती ने अभिनंदन समारोह स्थगित किया.

दरअसल उमा भारती मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अपनाई गई नई शराब नीति से खुश हैं. उमा भारती पिछले डेढ़ साल से शराब बंदी को लेकर मध्यप्रदेश में आंदोलन चला रही थीं. कई बार उनके इस आंदोलन ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार को मुश्किलों में डाला.

अंतत. उमा भारती का दबाव रंग लाया और मध्यप्रदेश सरकार को नई शराब नीति बनाना पड़ी, जिसमें अब पूरे प्रदेश में शराब की दुकानों के संग खुलने वाले अहाते बंद करा दिए गए हैं. पूरे प्रदेश में अब सिर्फ शराब की दुकानों पर शराब की बिक्री हो सकेगी लेकिन बैठकर पीने की व्यवस्था वाले अहाते, बार नहीं चलाए जा सकेंगे. उमा भारती का कहना है कि अहाते और बार के बंद होने से भी शराब की बिक्री पर काफी हद तक रोक लग जाएगी. इसलिए नई शराब नीति ठीक है और इसके लिए वे सीएम शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन करने जा रही थीं.

यह भी पढ़ें...

उमा भारती ने बस हादसे को लेकर क्या कहा?
उमा भारती ने जारी किए अपने संदेश में बताया है कि ‘मुख्यमंत्री सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर बसों एवं ट्रक की टक्कर से हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गए एवं घायल लोगों की घटना से अत्यधिक व्यथित हैं. मुख्यमंत्री एवं हमारे प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने हमारी समिति से आग्रह किया है कि हम आज के नई आबकारी नीति लाने के लिए आयोजित मुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह को स्थगित कर दें. हमारी समिति मुख्यमंत्री की व्यथा एवं संवेदनशीलता में सहभागी है. हम मृतकों को श्रद्धांजलि एवं उनके परिजनों को सांत्वना देते हैं. हमारी व्यवस्थाओं के कारण घायलों की सेवा प्रभावित न हो, यह हम सबका सामूहिक विचार है. इसलिए भोपाल में शनिवार को रविंद्र भवन में आयोजित किए जाने वाले अभिनंदन समारोह को अनिश्चित कालीन समय के लिए स्थगित किया जाता है’.

रात 1 बजे सीधी और रीवा पहुंचे CM शिवराज सिंह चौहान, घायलों का हाल जाना

    follow on google news
    follow on whatsapp