International Women’s Day: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा अब महिलाएं सभाल रही है. दरअसल 08 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. लेकिन उस दिन होली मनाई जाएगी. इसीलिए सीएम शिवराज ने एक दिन पहले ही महिलाओं के सम्मान की पहल की है. उन्होंने अगले 24 घंटे तक अपनी सुरक्षा की कमान अपनी बहनों को सौपी है. इस बात की जानकारी खुद सीएम शिवराज ने दी है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी सीएम शिवराज ने महिला दिवस पर महिलाओं को अपनी सुरक्षा का जिम्मा दिया था..वहीं एमपी में ये चुनावी साल है..दोनों ही पार्टी महिलाओं को लेकर फोकस कर रही है..इन महिलाओं का रुख जिस भी तरफ होगा. उसी पार्टी को चुनाव में बड़ा फायदा होगा. पूरी खबर के लिए देखें वीडियो…