mptak
Search Icon

फेरों के लिए इंतजार करती रह गई दुल्हन, मंडप छोड़कर भागा दूल्हा, जानें पूरा मामला

प्रमोद भार्गव

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

MP News: गांव के जिस घर में हंसी-खुशी का माहौल था, उसे दूल्हे की दहेज़ की जिद ने उसे दुख में बदल दिया. दहेज की मोटी मांग का नतीजा यह हुआ कि हाथों में मेहंदी लगाए बैठी हुई दुल्हन इंतजार करती ही रह गई. दरअसल वरमाला करने के बाद दूल्हा तगड़े दहेज की की डिमांड पर अड़ गया. जब दुल्हन के पिता जिद पूरी न कर सके तो शादी का मंडप छोड़कर ही भाग गया.

मामला शिवपुरी के पिछोर के भौंती थाना का है. मनपुरा में 21 मई को रचना की शादी भूपेंद्र से होने वाली थी. सारे रिश्तेदार और परिजन बारातियों के स्वागत में लगे थे. बारात दरवाजे पर आई. बारातियों ने जमकर डांस भी किया. इसके बाद धूमधाम से वरमाला भी हुई. बारातियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी गई, लेकिन अचानक दूल्हा इतना नाराज हो गया कि शादी को बीच में ही छोड़कर भाग गया.

फोन कर मांगा दहेज
रात में 3 बजे जब दूल्हा अचानक विवाह स्थल छोड़कर भाग गया तो लड़की के परिजनों ने यहां-वहां दूल्हे की खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन कहीं भी दूल्हे का कोई पता नहीं चला. इसके कुछ देर बाद लड़की के पिता ने दूल्हे को फोन लगाया. फोन उठाते ही दूल्हा दहजे की मांग करने लगा. इतना ही नहीं 10 लाख नगद रुपये के साथ-साथ वॉशिंग मशीन की भी मांग दूल्हे के परिजनों द्बारा की गई. लड़की के पिता ने लाख कोशिश की मगर कोई बात नहीं बनी और दूल्हे के परिजन बिना बहू के ही बारात वापस ले गए.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

10 लाख रुपये के दहेज की मांग
ये सारा मामला दहेज से जुड़ा हुआ है. शादी टूटने के बाद लड़की परिजन पुलिस थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई. दुल्हन रचना का कहना है कि टीका वरमाला हो चुके थे. 3 बजे जब फेरों का समय आया तो दूल्हा 10 लाख रुपये की मांग करने लगा, जबकि पहले से ही शादी तीन लाख में होना तय हुई थी. रचना का कहना है कि अब मैं इस लड़के से शादी नहीं करुंगी. पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: सनकी युवक ने फैलाई पिता और भाई की मौत की अफवाह, मुंडवा लिया सिर और रिश्तेदारों को भेजे शोक पत्र

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT