mptak
Search Icon

भोपाल: 103 साल की उम्र में दूल्हा बने हबीब नजर ने 49 साल की महिला को बनाया हमसफर

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

BHOPAL NEWS, Bhopal, Nikah, 103 year old, Habib nazar, Hindi News, madhya pradesh news in hindi, bhopal news, mp news, MP Old Groom, bhopal Old Groom news, 103 साल के शख्स ने रचाई तीसरी शादी,
BHOPAL NEWS, Bhopal, Nikah, 103 year old, Habib nazar, Hindi News, madhya pradesh news in hindi, bhopal news, mp news, MP Old Groom, bhopal Old Groom news, 103 साल के शख्स ने रचाई तीसरी शादी,
social share
google news

Bhopal News: अजब एमपी की राजधानी भोपाल में गजब मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में इन दिनों एक अनोखे निकाह (marriage) की खूब चर्चा है. दरअसल, यह निकाह तो साल 2023 में हुआ था, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल (Video Viral) हो रहा है. यह निकाह अनोखा इसलिए है क्योंकि इसमें दूल्हे की उम्र 103 साल है और दुल्हन की उम्र 49 साल. हबीब नज़र की यह तीसरी शादी है. आइए जानते हैं कि इसके चर्चे क्यों हो रहे हैं?

भोपाल के रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी हबीब नज़र ने 103 साल की उम्र में 49 साल की फ़िरोज़ जहां से निकाह किया है. यह निकाह पिछले साल हुआ था, लेकिन किसी ने रविवार को सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल कर दिया, जिसमें 103 साल के दूल्हे ने सबका ध्यान खींचा. इसके बाद से इस निकाह की जोरों से चर्चा हो रही है.

देखें वीडियो….

Loading the player...

103 साल के दूल्हे को मिली बधाइयां

एमपी अजब है. राजधानी भोपाल में जब 103 के हबीब नजर दूल्हा बने तो उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया. हर तरफ उनकी शादी के चर्चे थे, जिसका वीडियो जमकर पसंद किया जा रहा है. वायरल वीडियो में हबीब नज़र एक ऑटो में अपनी दुल्हन के साथ निकाह कर वापस अपने घर लौट रहे हैं. वायरल वीडियो में हबीब को लोग बधाईयां दे रहे हैं और हबीब मुस्कुराते हुए सबका शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

103 साल की उम्र में तीसरा निकाह

भोपाल के इतवारा में रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी हबीब नज़र का पहला निकाह नासिक में हुआ था और दूसरा निकाह लखनऊ. कुछ समय पहले जब दूसरी पत्नी का इंतकाल हुआ तो हबीब नज़र को अकेलापन सताने लगा और उन्होंने निकाह करने का फैसला किया. फ़िरोज़ जहां के रूप में उन्हें नई हमसफ़र मिली, जो खुद भी पति के इंतकाल के बाद अकेली थी. फिरोज जहां के मुताबिक वह इस निकाह के इसलिए मान गई, क्योंकि हबीब का ध्यान रखने के लिए कोई नहीं था.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: कूनो के बाद MP में यहां बनकर तैयार हुआ चीतों का ‘दूसरा घर’, जल्द भरेंगे रफ्तार

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT