राजगढ़ में हादसा: ट्रक-बोलेरो की भिड़ंत में दाे की दर्दनाक मौत; कटर मशीन से बोनट काट निकाला फंसा शव

पंकज शर्मा

ADVERTISEMENT

Big accident Collision between truck and Bolero duo painful death trapped body removed by cutting bonnet from cutter machine
Big accident Collision between truck and Bolero duo painful death trapped body removed by cutting bonnet from cutter machine
social share
google news

Rajgarh Accident News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़ हाईवे-46 पर एक बोलेरो और लोडिंग ट्रक के बीच हुई भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसके टुकड़े चारों तरफ बिखर गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक भी वहीं पर पलट गया. बोलेरो सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बोलेरो में सवार तीन अन्य लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को भोपाल रेफर किया गया है. स्थानीय पुलिस टीम ने संवेदना दिखाते हुए ग्रामीणों की मदद से खून से लथपथ घायलों को गोद में उठाकर एंबुलेंस तक भागे, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी.

हादसे की जानकारी लगते ही नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क पर पड़े पड़े घायलों को उठाया और 108 एंबुलेंस से नरसिंहगढ़ मेहताब अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों गंभीर घायलों को गहन चिकित्सा के लिए भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है. नरसिंहगढ़ एसडीएम अंशुमन राज ने बताया की ट्रक और बोलेरो वाहन में टक्कर होने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

पुलिस के जवानों ने घायलों को उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया. फोटो: पंकज शर्मा

ये भी पढ़ें: इंदौर: तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आए पति-पत्नी, मौके पर मौत; बेटी की हालत गंभीर

ADVERTISEMENT

बोलेरो में सवार थे 5 लोग
टक्कर इतनी भीषण थी कि एक वाहन गाड़ी में फंसा रह गया, जिसे बाहर निकालने के लिए कटर मशीन बुलानी पड़ी. गाड़ी के बोनट को काटकर फंसे शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. असल में आमने-सामने से वाहनों के टकराने से बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर स्टेयरिंग में फंसा रह गया था. बोलेरो में कुल 5 लोग सवार थे, इनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: खरगोन में बड़ा हादसा; बस ने बाइक को मारी टक्कर, टेंट लगाने जा रहे 4 बाइक सवारों की दर्दनाक मौत

ADVERTISEMENT

दरअसल बोलेरो में सवार 2 लोग शेर सिंह राजपूत निवासी रामगढ़ जिला विदिशा और गोलु साहू निवासी लटेरी जिला विदिशा की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं जगपाल, रोहित शर्मा, राहुल विश्वकर्मा निवासी रामगढ़ लटेरी को भोपाल रेफर किया गया है. नरसिंहगढ़ पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT