mptak
Search Icon

MP Bord Exam: टीचर ने की थी बोर्ड एग्जाम में चीटिंग कराने की धांसू प्लानिंग, ऐसे हुआ भंडाफोड़

शांतनु भारत

ADVERTISEMENT

damoh, damoh news, damoh hindi news, MP Board Exam 2024, MP 10th Board Exam 2024, MP 10th Board Exam, young man caught lady teacher, caught lady teacher, lady teacher, 10th English paper, MP Bord Exam, madhya pradesh, mp news, exam me cheating, cheating
damoh, damoh news, damoh hindi news, MP Board Exam 2024, MP 10th Board Exam 2024, MP 10th Board Exam, young man caught lady teacher, caught lady teacher, lady teacher, 10th English paper, MP Bord Exam, madhya pradesh, mp news, exam me cheating, cheating
social share
google news

MP Bord Exam: मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा (Board Exam) के दौरान पेपर लीक और चीटिंग (Cheating) का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दमोह (Damoh) जिले के सिंग्रामपुर रानी दुर्गावती हायर सेकेंडरी स्कूल में बोर्ड परीक्षा के दौरान एक शिक्षिका द्वारा छात्रों को चीटिंग कराने की बेहद तगड़ी प्लानिंग की गई थी. छात्रों द्वारा पहले से हल की हुई कॉपियों को जमा कराने की योजना बनाई थी. मामले का खुलासा होने पर शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है.

ये थी चीटिंग की पूरी प्लानिंग

आरोपी शिक्षिका का नाम अंजनी राय बताया जा रहा है, जो आमघाट स्कूल में पदस्थ बताई जा रहीं हैं. मामला इसलिए बेहद गंभीर है कि बोर्ड परीक्षा की आंसर शीट कॉपी पहले स्कूल से बाहर गई. फिर बोर्ड का दसवीं का प्रश्न पत्र क्वेश्चन पेपर समय से पहले लीक होकर राइटर के पास पहुंचा. आंसर शीट पर प्रश्न पत्र हल किया गया और फिर आंसर शीट बदलने की पुरजोर कोशिश की जा रही थी. मामले में साफ है कि केंद्र अध्यक्ष सहित टीचर और स्टूडेंट मिलकर इस गोरख धंधे को अंजाम दे रहे थे. जैसे ही जानकारी आला अधिकारियों को लगी, उसके बाद अधिकारी केंद्र में पहुंचे और संपूर्ण मामले की जांच की.

चीटिंग और पेपर लीक मामले का खुलासा

शिक्षिका द्वारा बनाई गई चीटिंग की योजना को भांप चुके सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार शुक्ला ने पहले ही बोर्ड पेपर की हल की हुई कॉपी आंसर शीट पकड़ ली. शिक्षिका एक छात्र की कॉपी घर से हल करके लाईं और उसे बाकी कॉपियों के साथ जमा कराने लगी, इसी दौरान मामले का भंडा फूट गया हंगामे के बाद पुलिस ने दसवीं बोर्ड की अंग्रेजी की आंसर शीट को जब्त कर, आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी. मौके पर सिंगरामपुर पुलिस चौकी प्रभारी आलोक तिरपुड़े पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पहले भी कॉपी बदले जाने की घटना से सजग सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षिका के हाथों में कॉपी देख खुद ही आगे आकर कार्यवाही को अंजाम दिया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

सामाजिक कार्यकर्ता से खोले राज, देखें वीडियो

Loading the player...

दसवीं बोर्ड का कठिन माना जाने वाला अंग्रेजी का पेपर था, जिसकी हल की हुई कॉपी पकड़ी गई है. जबेरा तहसीलदार विवेक व्यास एवं एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी संपूर्ण मामले की जांच प्रारंभ कर दी है. वहीं कलेक्टर मयंक अग्रवाल के द्वारा संपूर्ण मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. वहीं शिक्षिका को निलंबित कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है.

ADVERTISEMENT

शादीशुदा महिला को हुआ नाबालिग से प्यार, पाकिस्तानी सीमा हैदर जैसी है ये Love Story

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT