mptak
Search Icon

‘राम के बाद अब कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन’, साथ आए धीरेंद्र शास्त्री और देवकीनंदन ठाकुर

इज़हार हसन खान

ADVERTISEMENT

Dhirendra krishna Shastri, and Devkinandan Thakur, MP News, Madhya Pradesh, Hindu Rashtra, krishna janm bhumi andolan
Dhirendra krishna Shastri, and Devkinandan Thakur, MP News, Madhya Pradesh, Hindu Rashtra, krishna janm bhumi andolan
social share
google news

Hindu Rashtra: भोपाल में आयोजित भागवत कथा का माहौल धर्म सभा से बदलकर तिरंगा और भगवा सभा में परिवर्तित हो गया. इस दौरान हिन्दू राष्ट्र की मांग करने वाले दो धर्मगुरू कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर और धीरेंद्र शास्त्री एक साथ मंच से हुंकार भरते हुए दिखाई दिए. भागवत कथा के समापन कार्यक्रम में देवकीनंदन ठाकुर ने कृष्ण जन्मभूमि आंदोलन करने का मुद्दा उठाया. वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने इसका जोर-शोर से समर्थन किया. इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए.

भोपाल में राम जन्मभूमि के बाद अब मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन चलाने का आह्वान किया गया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी द्वारा विश्व शांति सेवा समिति के तत्वाधान में भोपाल के टीटी नगर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था. प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कथा का वाचन किया था. 2 अप्रैल से शुरू कथा का समापन 8 अप्रैल को हुआ. कथा समापन के कार्यक्रम में पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम शिवराज भी पहुंचे.

कृष्ण जन्मभूमि बनाने की मांग
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के लिए आंदोलन चलाने की बात कही. उन्होंने मंच से हुंकार भरते हुए कहा कि मथुरा, काशी में जनसंख्या कानून बनवाना है. देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि राम की तरह कृष्ण को आजाद करना होगा. उन्होंने मथुरा में कृष्ण मंदिर को लेकर आंदोलन चलाने की घोषणा की. देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि दूसरों के कारण अगर इलाका संवेदनशील है तो उन्हें जेल मे डालो. उन्होंने कहा कि 25 साल बाद देश सेक्यूलर नहीं रहेगा. इससे देवकीनंदन ठाकुर का इशारा हिन्दू राष्ट्र की ओर था.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: MP के श्रद्धालुओं को मिली ऐसी ट्रेन, अयोध्या से लेकर गंगासागर तक मजे में घूमें; जानें पूरी डिटेल

काशी और मथुरा बाकी है
धीरेंद्र शास्त्री ने भोपाल में धार्मिक कथा के मंच से एक बार फिर हिन्दू राष्ट्र की मांग दोहराई. इस दौरान उन्होंने नारा दिया कि राम मंदिर तो झांकी है, काशी और मथुरा बाकी है. देवकीनंदन ठाकुर के कृष्ण जन्मभूमि आंदोलन को लेकर दिए हुए बयान का समर्थन करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भगवान कृष्ण को लेकर होने वाले आंदोलन में हमारा पूरा सहयोग है. उन्होंने कहा कि कल से नहीं आज से शुरू करें मथुरा को लेकर आंदोलन. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि राम जन्मभूमि बन गई अब जल्द ही कृष्ण जन्म भूमि भी बनेगी.

ADVERTISEMENT

जो राम के नहीं वह किसी काम के नहीं
रामायण के प्रसंग से अपनी बात शुरू करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वक्ता को मत पकड़ो, वक्ता के वक्तव्य को पकड़ो, वक्तव्य को पकड़ोगे तो निखर जाओगे. उन्होंने कहा कि हनुमान जी दुनिया के सबसे बढ़िया वक्ता हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो राम जी की शरण में जो रहते हैं, उनकी पूंछ बढ़ जाती है.इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने बड़े उत्साह के साथ पूछा कि जन्मभूमि आंदोलन में कौन कौन साथ हैं. इसके बाद लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन दिया. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो राम के नहीं वह किसी काम के नहीं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम और पंडोखर सरकार फिर से आए विवादों में, अब इन कारणों से हो रही है चर्चा, जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT