Bhind News: मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ. गोविंद सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं कि बीजेपी की शह पर भिंड जिला भ्रष्टाचार और लूट-मार का अड्डा बन गया है. भिंड जिले के प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत के चलते पूरे जिले में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. इसलिए जल्द ही कांग्रेस भिंड कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी. डॉ. गोविंद सिंह ने यह बात अपने निवास पर मीडिया से बात करते हुए कही.
डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि भिंड जिले में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है और जिले के अधिकारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं. इसलिए इन भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने के लिए कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का कहना है कि भिंड जिले का प्रशासन बीजेपी के इशारे पर प्रजातंत्र का गला घोट रहा है.
नगर पालिका में आवास वितरण में भ्रष्टाचार हो रहा है. भिंड जिले में प्रजातंत्र पूरी तरह नष्ट हो चुका है. नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने आरोप लगाया है कि बीते 3 साल से भिंड जिले के अलग-अलग विभागों में विकास कार्यों के लिए आई राशि को अधिकारियों द्वारा लूट कर ली गई है.
भिंड जिले में 1 हजार करोड़ रुपए की राशि की हुई बंदरबांट
नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि जिले में तकरीबन ₹1000 करोड़ की राशि का बंदरबांट सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के इशारों पर की गई. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद वह ऐसे अधिकारियों को सबक सिखाने के लिए कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे. उन्होंने जनता से भी आह्वान किया है कि जनता कांग्रेस पार्टी का साथ दे. उन्होंने जिले के कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस. की ईमानदारी पर भी सवाल खड़े किए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि अगर कलेक्टर ईमानदार हैं तो भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं? स्कूलों की पुताई और मरम्मत के लिए प्रतिवर्ष जो करोड़ो रुपए आता है उस राशि को भी अधिकारियों ने बंदरबांट कर लिया है.