शर्मनाकः लाश ले जाने के लिए अस्पताल ने नहीं दिया वाहन, खाट पर लादकर ले गया बहन का शव

हरिओम सिंह

17 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 17 2023 11:25 AM)

Singrauli news:  सिंगरौली जिले में फिर से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण आदिवासी परिवार को युवती का शव खाट पर लेकर घर जाना पड़ा. जिले के आदिवासी अंचल सरई क्षेत्र से एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई है इसमें देर शाम को कुछ लोग एक सौ को […]

Embarrassing: The hospital did not give a vehicle to take the dead body, carried the body on the cot

Embarrassing: The hospital did not give a vehicle to take the dead body, carried the body on the cot

follow google news

Singrauli news:  सिंगरौली जिले में फिर से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण आदिवासी परिवार को युवती का शव खाट पर लेकर घर जाना पड़ा. जिले के आदिवासी अंचल सरई क्षेत्र से एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई है इसमें देर शाम को कुछ लोग एक सौ को चारपाई की मदद से घर को ले जा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि भुईमाड़ थाना जिला सीधी के रहने वाली शांति सिंह नाम की युवती अपने मामा के घर सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के पोखरी टोला गई हुई थी लेकिन अचानक उसकी मौत हो गई. मृतक के परिवार वाले शव छोड़ने के लिए संपर्क किया एवं फोन लगाने पर जब शव वाहन नहीं मिला तो देर शाम को वह चारपाई के सहारे शव ग्रह ग्राम ले जाने लगे इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

वही इस मामले में सिंगरौली अपर कलेक्टर डीपी बर्मन का कहना है कि मृतक के परिवार वाले 50 से 60 मीटर ही शव को खाट पर ले गए थे तभी जिला प्रशासन के द्वारा उसे प्राइवेट शव वाहन उपलब्ध करा कर मृतक के ग्रह ग्राम तक भिजवाया है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं.

गरीब परिवार के पास नही थे पैसे
गरीब आदिवासी परिवार के पास इतने पैसे नही थे कि प्राइवेट वाहन कर शव को घर ले जाए. परिवार ने थक हारकर एक खाट की जुगाड़ की और शव को घाट के सहारे लेकर पैदल निकल गए.

नाना के यहां हो गई बच्ची की मौत
सिंगरौली के अपर कलेक्टर डीपी बर्मन ने बताया कि कल 16 तारीख को घटी है जिसके संबंध प्रारंभिक तौर में जानकारी ली गई है बताया गया कि भुईमाड़ रहने वाली महिला पोखरी टोला रिश्तेदारी में आई थी. अचानक उस महिला की मृत्यु हो गई उसके बाद परिजन उसे भुईमाड़ ले जाने के लिए तैयारी कर रहे थे. पहले प्रशासन को किसी तरह से सूचना नहीं दी जब सूचना दी गई, तब शव वाहन प्रशासन शव वाहन उपलब्ध करा रहा था, लेकिन उसके पूर्व ही वह चारपाई में 50 से 60 मीटर से लेकर चले गए,जैसे ही सूचना मिली एसडीएम टीआई ने प्राइवेट शव वाहन की व्यवस्था करके सम्मान उनके घर तक छोड़ा गया शव वाहन की क्षेत्र में कमी है. विधायक सांसदों के माध्यम से शव बहन की व्यवस्था में प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मुरैना में बस की टक्कर से मासूम बच्ची की मौत, गुस्साए परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

    follow google newsfollow whatsapp