CM शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों को 10-10 लाख और घायलों को 2-2 लाख रुपए देने का किया ऐलान

विजय कुमार

• 04:00 AM • 25 Feb 2023

MP NEWS: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी बस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. वहीं जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, उनको 2-2 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया […]

CM Shivraj Singh Chouhan rewa news Sidhi district bus accident Kol Mahakumbh Sammelan

CM Shivraj Singh Chouhan rewa news Sidhi district bus accident Kol Mahakumbh Sammelan

follow google news

MP NEWS: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी बस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. वहीं जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, उनको 2-2 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया है. वे देर रात 1 बजे ही सीधी स्थित दुर्घटना स्थल पर और उसके बाद घायलों को देखने रीवा मेडिकल कॉलेज पहुंच गए थे. अस्पताल में उन्होंने घायल और मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की और उनको ढांढस बंधाया था. सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री रामखेलावन पटेल, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा, सांसद रीति पाठक भी मौजूद रहे. इस हादसे को लेकर देशभर के राजनेताओं ने दुख जताया है.

यह भी पढ़ें...

सतना में आयोजित कोल महाकुंभ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा को सुनने के बाद वापस सीधी लौट रहीं 3 बसें हादसे का ​शिकार हो गई थीं. हादसा शुक्रवार रात 9 बजे हुआ था. मोहनिया घाटी में खड़ी 3 बसों में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. बताया गया है कि ट्रक का टायर फट गया था, जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर बसों से टकरा गया था. जिसके बाद यह भीषण हादसा हुआ.

हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि सीधी में हुए हादसे में मौके पर ही 8 लोगों ने दम तोड़ दिया. 3 शव अभी भी बसों के नीचे दबे बताए गए थे, जिन्हें अब निकाल लिया गया है और 4 लोगों ने देर रात रीवा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस हादसे में अब तक 50 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.

बस हादसे में इन लोगों की हुई है मौत
मनाऊ कोल पिता छुट्‌टन कोल 60 वर्ष, निवासी ग्राम चोभरा थाना रामपुर नैकिन. चरका कोल पिता पुसे कोल 45 वर्ष निवासी ग्राम चोभरा थाना रामपुर नैकिन. चूड़ामन कोल पिता छोटे कोल 40 वर्ष निवासी चोभरा थाना रामपुर नैकिन.चूड़ामन की मां 60 साल निवासी ग्राम चोभरा थाना रामपुर नैकिन. रंगेश कोल की मां 60 साल निवासी ग्राम चोभरा थाना रामपुर नैकिन. गिरीराज जायसवाल पिता उदयभान जायसवाल 36 साल निवासी ग्राम कतरकार थाना मझौही. ललकुमार रावत पिता रामूलाल रावत 29 साल निवासी बधैया खास वार्ड 12 थाना जमोड़ी. रामराज रावत पिता बैशाखू रावत 30 साल निवासी जमोड़ी. जमुना कोल पिता मड़िया कोल 60 साल, निवासी रामपुर नैकिन.

अमित शाह की सभा को सुनने के बाद सतना से सीधी लौट रही 3 बसों में ट्रक ने मारी टक्कर, 15 की मौत, 50 घायल

    follow google newsfollow whatsapp