UPSC के एक ही रोल नंबर पर 2 कंडीडेट्स के पास होने के विवाद की ये है पूरी कहानी

शकील खान

24 May 2023 (अपडेटेड: May 25 2023 5:34 AM)

UPSC Results 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा 2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है, लेकिन मध्यप्रदेश में UPSC परिणाम को लेकर हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि एक ही रोल नंबर पर दो लड़कियों ने परीक्षा दी, इंटरव्यू दिया और अब […]

Ayasha fatima, ayasha makrani, upsc results controvarsy, MP, dewas, Alirajpur, upsc results news

Ayasha fatima, ayasha makrani, upsc results controvarsy, MP, dewas, Alirajpur, upsc results news

follow google news

UPSC Results 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा 2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है, लेकिन मध्यप्रदेश में UPSC परिणाम को लेकर हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि एक ही रोल नंबर पर दो लड़कियों ने परीक्षा दी, इंटरव्यू दिया और अब दोनों को 184वीं रैंक आई है. किसका दावा कितना सही है, ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा. पर दोनों के घर में जश्न मनाया जा रहा है. मामला देवास की आयशा फातिमा और अलीराजपुर की आयशा मकरानी से जुड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें...

मामला सामने आने के बाद MP Tak ने दोनों के दावे की पड़ताल की तो स्थिति काफी कुछ स्पष्ट हो गई. जब दोनों के यूपीएससी परीक्षा के एडमिट कार्ड लेकर चेक किए गए तो अलीराजपुर की आयशा के एडमिट कार्ड में कुछ गलतियां और दोनों के कार्ड में अंतर साफ दिखाई दीं.

पहला, ये है कि देवास वाली आयशा का एडमिट कार्ड पर यूपीएससी का वाटर मार्क लगा है. जबकि आलीराजपुर वाली आयशा का एडमिट कार्ड सादे कागज पर प्रिंट आउट जैसा लग रहा है.

दूसरा, देवास वाली आयशा के एडमिट कार्ड में फोटो के ठीक नीचे क्यूआर कोड है, जिसे स्कैन करने पर वही जानकारी सामने आ रही है जो एडमिट कार्ड में लिखी है. जबकि आलीराजपुर वाली आयशा के एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड है ही नहीं.

तीसरा, अलीराजपुर की आयशा मकरानी के एडमिट कार्ड में पर्सनालिटी टेस्ट की तारीख 25 अप्रैल लिखी थी और दिन गुरुवार बताया गया था, वहीं देवास की आयशा फातिमा के कार्ड पर भी पर्सनालिटी टेस्ट की तारीख 25 अप्रैल थी लेकिन दिन मंगलवार था. पड़ताल में पता चला कि 25 अप्रैल को मंगलवार ही था.

देवास की आयशा फातिमा का एडमिट कार्ड.

आयशा ने अपने साथ फ्रॉड होने की बात कही…
हालांकि आयशा मकरानी ने अपनी सफाई में यूपीएससी की तरफ से आया मेल दिखाया, जिसमें लिखा था कि आपका नाम एक जैसे नाम होने के कारण बदल दिया गया है. तीन उम्मीदवारों के नाम में समानता होने के कारण दो उम्मीदवारों के नाम बदल दिए गए हैं. पूरा नाम नहीं बदला है, आपका नाम आयशा फातिमा (आयशा मकरानी) में बदल दिया गया है. साथ ही अलीराजपुर की आयशा अपने साथ फ्रॉड होने की बात भी कह रही हैं. जबकि देवास की आयशा अपनी इस उपलब्धि को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट हैं.

देवास की आयशा के घर में जश्न मनाया जा रहा है. आयशा ने यूपीएससी एग्जाम में 184वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है.

अलीराजपुर की आयशा मकरानी का एडमिट कार्ड.

देवास कलेक्टर ने आयशा फातिमा को दी बधाई
आयशा फातिमा की इस कामयाबी पर देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने उन्हें ऑफिस बुलाया और मिलकर उन्हें बधाई दी. कलेक्टर से मुलाकात के दौरान आयशा के माता-पिता एवं देवास के जिला शिक्षा अधिकारी भी मौजूद थे. कलेक्टर ने आयशा की प्रशंसा करते हुए कहा देवास की बेटी ने एक ऊंचा मुकाम हासिल किया है. आयशा की इस कामयाबी से और भी लड़कियों को प्रोत्साहन मिलेगा, कि वो भी पढ़ लिखकर अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सकती हैं. खुद के कैरियर के लिए बहुत कुछ हासिल कर सकती हैं.

कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा कि जब इस तरह के अचीवमेंट होते हैं तो जिले की एजुकेशन को भी काफी बढ़ावा मिलता है इसके लिए ज़िला भी बधाई का पात्र है.

इंजीनियरिंग करने वाली आयशा बनेगी IPS
देवास की आयशा फातिमा की, जिन्होंने यूपीएससी में 184वी रैंक हासिल कर अपने परिवार, शहर और प्रदेश तक का नाम रोशन किया है. आयशा ने देवास के विंध्याचंल स्कूल से 11th तक की पढ़ाई कर 12th मॉडल पब्लिक स्कूल से पास की. आयशा के पिता नज़ीरूद्दीन शेख सरकारी शिक्षक हैं. मां स्कूल संचालिका. आयशा अपने माता पिता की दूसरी बेटी है.

आयशा ने इंजीनियर बनने के लिए JEE पास किया और 2015 में SGSITS कॉलेज, इंदौर से Electrical ब्रांच से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है, लेकिन इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बन के भी मन को शांति नहीं मिली. उन्हें ऐसा लगा कि समाज के लिए कुछ करना चाहिए और इसी इरादे के साथ यूपीएससी एग्जाम देने का फैसला किया. 2019 में ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. शुरुआती तीन असफलताओं के बाद आयशा को वह सब कुछ मिला जिसके लिए उसने इतना इंतजार किया था. अब आयशा IPS बनेंगी.

ये भी पढ़ें: किसान का बेटा अक्षय बना अफसर; ऑनलाइन स्टडी को बनाया हथियार, पहले प्रयास में मिली सक्सेस

ये भी पढ़ें: इंजीनियर स्वाति शर्मा ने UPSC में हासिल की बड़ी सफलता, देशभर में आई ये रैंक, पढ़ें सक्सेस स्टोरी

    follow google newsfollow whatsapp