गोली के छर्रे लगने के बाद भी बहादुर बेटी बनाती रही पूरे हत्याकांड का वीडियो, तब दिखे हत्यारे

हेमंत शर्मा

• 10:18 AM • 05 May 2023

Morena Massacre: मध्यप्रदेश के मुरैना में शुक्रवार को बड़ा हत्याकांड हो गया. एक ही परिवार के 6 लोगों की बड़ी ही निर्ममता से गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड की चर्चा अब पूरे देश में हो रही है, क्योंकि हत्याकांड का लाइव वीडियो पूरे देश के सामने आ गया और सोशल मीडिया […]

Morena News Morena Massacre Morena Crime News mp news

Morena News Morena Massacre Morena Crime News mp news

follow google news

Morena Massacre: मध्यप्रदेश के मुरैना में शुक्रवार को बड़ा हत्याकांड हो गया. एक ही परिवार के 6 लोगों की बड़ी ही निर्ममता से गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड की चर्चा अब पूरे देश में हो रही है, क्योंकि हत्याकांड का लाइव वीडियो पूरे देश के सामने आ गया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. इस वीडियो को मोबाइल से शूट किया है एक बहादुर बेटी ने, जिसके पिता को भी इस पूरे घटनाक्रम में गोली मार दी गई. खुद यह बहादुर बेटी वीडियो को शूट करने के दौरान गोली के छर्रेे लगने से घायल हुई लेकिन इसके बाद भी वह घबराई नहीं और पूरे हत्याकांड का वीडियो शूट कर हत्यारों के चेहरों को दुनिया के सामने ला दिया.

यह भी पढ़ें...

इस बहादुर बेटी का नाम है रंजना तोमर. रंजना और बुजुर्ग महिला कुसुमा ने MP Tak से विशेष बातचीत में इस हत्याकांड की असली वजह और पूरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार तरीके से बताया. वीडियो शूट करने वाली रंजना तोमर ने बताया कि जिस समय हत्यारे लगातार गोली चला रहे थे, वह घर की छत पर मौजूद थी.

इस दौरान एक गोली छत की तरफ मारी गई, जो सीधे उसके आगे स्थित एक ईट में आकर लगी. गोली के छर्रे आकर उसके शरीर में लगे. वह गिरी लेकिन फिर संभली और दोबारा से वीडियो शूट करना जारी रखा. इस दौरान वह घर की छत पर मौजूद बच्चों को अंदर जाने की हिदायत भी देते हुए सुनी गई. रंजना ने बताया कि इस हत्याकांड में उसके पिता वीरेंद्र सिंह को भी गोली लगी.

विश्वास में लेकर गांव आने दिया, फिर घात लगाकर किया हमला
रंजना ने बताया कि वर्ष 2013 में दान की जमीन को कब्जाने को लेकर विवाद हुआ था. दान में दी गई जमीन को धीर सिंह तोमर के परिजन कब्जाने की कोशिश कर रहे थे, तब उनके परिवार ने इसका विरोध किया तो झगड़ा हुआ और उसी झगड़े में तब दो लोग सोबरन सिंह तोमर और वीरभान सिंह तोमर की हत्या हो गई थी. आरोप उनके दादा गजेंद्र सिंह तोमर, पिता वीरेंद्र सिंह सहित कुछ अन्य लोगों पर लगा था, जिसके बाद से ही वे गांव छोड़कर ग्वालियर, अहमदाबाद सहित अन्य शहरों में रह रहे थे.

इस मामले में दोनों पक्षों के बीच कुछ ही समय पूर्व राजीनामा भी हो गया था और गजेंद्र सिंह के परिवार ने धीर सिंह तोमर के परिवार को 10 लाख रुपए भी राजीनामा के दिए थे. इसके बाद धीर सिंह तोमर के परिवार ने भरोसा दिया था कि गजेंद्र सिंह के परिवार को गांव में अपने मकान में आने देंगे. वे लोग भरोसे में शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे गांव पहुंचे और उसी समय ये लोग घात लगाकर बैठे थे और बिना किसी बात के सीधे फायरिंग शुरू कर दी.

7 को लगी गोली, 6 की मौत
रंजना तोमर ने बताया कि उनके परिवार के 7 लोगों को गोली लगी, जिसमें से अब तक 6 लोगों की माैत हो चुकी है. रंजना और बुजुर्ग महिला कुसुमा के अनुसार गोली चलाने वालों में वीरभान, अजीत, श्यामू, सोनू, मोनू, अजीत शामिल थे. 6 से 7 लोग पहले से हमला करने मौजूद थे, जिनके पास तीन से चार बंदूकें थीं. रंजना के अनुसार सबसे ज्यादा गोली अजीत ने मारीं. इस गोलीबारी में उनके परिवार के वीरेंद्र सिंह, संजू सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, गजेंद्र सिंह, बबली, मधु और मुकेश कुमारी को गोली लगी, जिसमें से 6 की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- मुरैना में पुरानी रंजिश में हुआ नरसंहार, 6 लोगों की गोलियों से भूनकर की हत्या

    follow google newsfollow whatsapp