राजगढ़: 400 ग्राम गोल्ड और 75 किलो चांदी चुराने वाले गैंग के सरगना समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

पंकज शर्मा

• 09:29 AM • 23 Feb 2023

Rajgarh crime news: राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र के उदनखेड़ी में दस दिन पहले हुई लाखों रुपये के सोने-चांदी सहित नकदी की चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से सोने चांदी समेत वारदात में उपयोग किए गए वाहन को जब्त किया […]

rajgarh crime, crimenews, mptak, mpnews

rajgarh crime, crimenews, mptak, mpnews

follow google news

Rajgarh crime news: राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र के उदनखेड़ी में दस दिन पहले हुई लाखों रुपये के सोने-चांदी सहित नकदी की चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से सोने चांदी समेत वारदात में उपयोग किए गए वाहन को जब्त किया है. इस मामले मे चार आरोपी अभी भी फरार हैं.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि पुलिस टीम द्वारा गांव में लगे कैमरो और मुखबिर की मदद से चोरों को पकड़ा गया है. वहीं उनसे पास से 400 ग्राम सोना, 75 किलो चांदी, दो लाख पचास हजार रुपये की नगदी सहित कुल 81 लाख रुपये कीमत का सामान बरामद किया है. पुलिस ने 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, व एक कार महिन्द्रा टीयूवी जब्त की है.

पुरानी रंजिस के चलते वारदात को दिया अंजाम
घटना का खुलासा करते हुए एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि लीमा चौहान थाना क्षेत्र के अमलावता गांव में रहने वाला रोड़ू बंजारा 6 महीने पहले उदनखेड़ी के फरियादी श्रीनाथ अग्रवाल के यहां नकली जेवरात गिरवी रखकर गया था. जिसके कारण श्रीनाथ अग्रवाल और रोडू बंजारा का विवाद हुआ था. विवाद को लेकर बंजारा ने व्यापारी को देख लेने की धमकी दी थी. जिसके बाद बदला लेने के लिए अपने रिश्तेदार को पूरा मामला बताकर वारदात करने का प्लान तैयार किया, और फिर 12 से 13 फरवरी की रात की दरम्यानी रात को श्रीनाथ अग्रवाल के घर में घुसकर बंदूक की नोक पर लाखों रुपए के जेवरात सहित नगदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में हादसा: बस की टक्कर से नर्सिंग छात्रा और गर्भस्थ शिशु की मौत, 4 स्कूली बच्चे भी घायल

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़े गए चोर

फोटो: पंकज शर्मा


राजगढ़ में एसपी की पहल पर एक कैमरा शहर की सुरक्षा के नाम से अभियान चलाया गया था. जिसमें जन सहयोग से शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे. इन्हीं कैमरों की मदद से पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है. उदनखेड़ी में हुई चोरी की वारदात के बाद एसपी अवधेश कुमार के निर्देश पर इसके द्वारा इन कैमरों को खंगाला गया. इसमें वारदात को अंजाम देने वाले कुछ आरोपियों की वीडियो फुटेज मिले, जिनको राजगढ़ जिले से लगी सीमावर्ती थानों के सोशल मीडिया ग्रुप में सर्कुलेट किया गया.

मुखबिर की सूचना के बाद हरकत में पुलिस
पुलिस को एक मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक एक ढाबे पर सफेद रंग की महिंद्रा टीयूवी कार संदिग्ध रूप से खड़ी थी, एवं जिसमें कुछ नकाबपोश लोग बैठे हुए थे जब पुलिस ने इस गाड़ी के आने जाने वाले मार्गो की जानकारी ली तो, पता चला कि यहा कार नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के हाडी पिपल्या के अरविंद उर्फ अरुण सिंगावत के नाम से रजिस्टर्ड है.

ये भी पढ़ें: मुरैना: भूसे से भरे ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दो सगे भाई और एक बहन सहित 4 की हुई मौत

स्थानीय पुलिस की मदद से महिंद्रा टीयूवी गाड़ी का मालिक अरविंद उर्फ अरुण सिंगावत एवं गाड़ी का ड्रायवर उसका भाई लव उर्फ लोकेश बांछड़ा को घेरा बंदी कर पुलिस उन्हें पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस ने शक्ति से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया. आरोपियों के पास से चोरी का माल जब्त हुआ है, पूछताछ के बाद गैंग के आरोपी के नाम सामने आए, जिसके बाद जब दोबारा से पुलिस की टीम नीमच जिले में गई और इस गैंग के चार अन्य सदस्यों को और गिरफ्तार किया. अभी तक इस गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं, चार आरोपी अभी भी फरार है.

गिरफ्तार हुए आरोपियों में अरविंद उर्फ अरुण सिंगावत (35), लवकुश उर्फ लोकेश सिंगावत, (26)  तूफान बांछड़ा, (23) अक्षय बांछड़ा (21), निक्की बांछड़ा (21), पिंकेश बांछड़ा सभी हाड़ी पिपल्या थाना मनासा जिला नीमच निवासी है. वहीं चार आरोपी अभी फरार है,सुरेंद्र बांछड़ा,अमन बांछड़ा, मोनिया निवासी ढन्डेडी थाना मनासा जिला नीमच, रोडू बंजारा निवासी अमलावता थाना लीमा चौहान जिला राजगढ़ हैं. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

    follow google newsfollow whatsapp