वोटिंग से पहले CM मोहन यादव ने दिया कमलनाथ को बड़ा झटका! इस नेता ने छोड़ दी कांग्रेस

पवन शर्मा

12 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 12 2024 1:22 PM)

लोकसभा चुनाव से पहले कई कांग्रेस नेताओं ने भाजपा जॉइन कर ली है, जिससे कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. छिंदवाड़ा के एक और नेता ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी जॉइन कर ली है.

लोकसभा चुनाव से पहले एमपी में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने वालों का तांता लगा है.

lok sabha chunav

follow google news

Lok Sabha Election 2024: कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी लगातार सेंधमारी कर रही है. लोकसभा चुनाव से पहले छिंदवाड़ा (Chhindwara) से कांग्रेस नेता लगातार अपनी पार्टी का दामन छोड़ भाजपा (BJP) में शामिल हो रहे हैं. अब वोटिंग से पहले कमलनाथ (Kamalnath) को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. छिंदवाड़ा के एक और नेता ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी जॉइन कर ली है. सीएम मोहन यादव ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई है.

यह भी पढ़ें...

जिला पंचायत उपाध्यक्ष और किसान नेता अमित सक्सेना ने कमलनाथ का साथ छोड़ कर बीजेपी की सदस्यता ले ली है. प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री मोहन यादव , पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा का दुपट्टा देकर अमित सक्सेना का स्वागत किया.

पूर्व विधायक पारुल साहू भी भाजपा में शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले कई कांग्रेस नेताओं ने भाजपा जॉइन कर ली है, जिससे कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. अमित सक्सेना के अलावा आज सागर जिले की सुरखी विधानसभा से कांग्रेस की पूर्व विधायक पारुल साहू, मप्र कांग्रेस के महामंत्री शेर सिंह यादव के साथ छिंदवाड़ा, विदिशा, रायसेन और बेगमगंज के कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की है. भाजपा की न्यू जॉइनिंग टोली के प्रमुख नरोत्तम मिश्रा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को बधाई दी है.

इन नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस

गौरतलब है कि इसके पहले कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है. कांग्रेस  के पूर्व प्रवक्ता सैय्यद जाफर, पूर्व विधायक चौधरी गम्भीर सिंह, किसान नेता बंटी पटेल पार्षद सहित नगर निगम महापौर विक्रम अहांके, विधायक कमलेश शाह, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के बाद आज अमित सक्सेना ने भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली है.
 

    follow google newsfollow whatsapp