VIDEO: मास्टर जी ने भरी सभा में खोल दी इस BJP सांसद की पोल, कहा- हम डरने वाले नहीं

राजेश भाटिया

17 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 17 2024 12:30 PM)

मध्य प्रदेश के बैतूल में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी को मास्टर जी ने कड़ी खोटी सुना दी. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जम कर वायरल हो रहा है.

follow google news

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी जनसंपर्क कर रहे हैं और अपने क्षेत्र में वोट मांगने पहुंच रहे हैं. मध्य प्रदेश के बैतूल में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी को मास्टर जी ने  कड़ी खोटी सुना दी. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जम कर वायरल हो रहा है. गांव के रिटायर टीचर ने उनकी क्लास लगा दी और पूछा 5 साल तक कहां थे आप? जीतने के बाद एक भी बार गांव क्यों नहीं आए. देखें ये वीडियो...

यह भी पढ़ें...

बैतूल लोकसभा सीट पर मौजूद सांसद दुर्गादास उइके को ही भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. दुर्गादास उइके लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. जब वे शनिवार की रात मुलताई विकासखंड के महतपुर गांव पहुंचे तो वहां ग्रामीणों ने नाराज की जताई. ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे रिटायर शिक्षक होशियार सिंह तूरिया ने उनसे पूछा पिछले बार हम लोगों ने जिताया था, उसके बाद आप एक बार भी गांव नहीं आए. 

वायरल वीडियो 4.26 मिनिट का है और शनिवार की रात 7 बजे से 8 बजे के बीच का है. महतपुर गांव के राम मंदिर परिसर में ग्रामीणों की मीटिंग रखी गई थी. इस मीटिंग में भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके, भाजपा विधायक चंद्रशेखर देशमुख सहित भाजपा नेता भी मौजूद थे. 

मास्टर जी ने जमकर सुना दी

रिटायर टीचर होशियार सिंह तूरिया वीडियो में बोलते नजर आ रहे हैं कि हमारे हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए आवेदन की बात की तो कॉल अटेंड करने को तैयार नहीं थे तो क्या यह लोकतंत्र है. हमने लोकतंत्र पढ़ा है, हमने बच्चों को लोकतंत्र पढ़ाया है. लोकतंत्र क्या होता है जनप्रतिनिधि जीतकर चला जाए और हम उसके पीछे चक्कर काटें. 2008 से स्कूल खुला है और हमारे बच्चे कैसे रह रहे हैं, चलकर देखिए.

क्या आपका दायित्व नहीं है कि साल में एक बार जरूर आयें. महतपुर गांव में चपरासी से लेकर कलेक्टर तक पैदा हो चुके हैं और यह अनपढ़ गांव नहीं है.हम जितने भाजपा के लोग हैं नोटा का बटन दबाएंगे, इसके लिए हम सब विचार करेंगे.

    follow google newsfollow whatsapp