नकुलनाथ छिंदवाड़ा से तो क्या कमलनाथ भी लड़ेंगे किसी लोकसभा सीट से चुनाव? जानें पूरा मामला

एमपी तक

21 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 21 2024 9:31 PM)

कमलनाथ ने कहा है कि नकुलनाथ ही छिंदवाड़ा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. लेकिन जीतू पटवारी बोल रहे हैं कि कांग्रेस के सभी बड़े नेता चुनाव लड़ेंगे तो ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या कमलनाथ भी किसी सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव.

follow google news

Kamal Nath: कांग्रेस ने अब तक मध्यप्रदेश में सिर्फ 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कांग्रेस ने शेष बची 19 सीटों पर भी नाम तय कर दिए हैं. जीतू पटवारी का कहना है कि आज रात या कल सुबह तक कांग्रेस शेष बची सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर देगी. ऐसे में एक सीट जिस पर बीजेपी की सबसे ज्यादा नजर रखे हुए है, वह है छिंदवाड़ा लोकसभा सीट.

यह भी पढ़ें...

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस की तरफ से वर्तमान सांसद नकुलनाथ ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं लेकिन ऐसे में जीतू पटवारी ने यह भी कहा है कि सीनियर लीडर भी चुनाव लड़ेंगे तो ऐसे में सवाल खड़े होते हैं कि क्या कमलनाथ भी इस लोकसभा चुनाव में लड़ने जा रहे हैं. क्या वे कांग्रेस के लिए बीजेपी के किसी बड़े नेता से इस चुनाव में टकरा सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.

    follow google newsfollow whatsapp