MP Lok Sabha Elections Voting: फर्जी मतदान को लेकर हुआ विवाद, चल गई लाठियां जमकर पथराव; कईयों के फूटे सिर

हेमंत शर्मा

07 May 2024 (अपडेटेड: May 7 2024 6:55 PM)

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: मध्य प्रदेश में शांति पूर्ण मतदान हुआ, लेकिन ग्वालियर चंबल से दिन भर छिटपुट घटनाएं होती रहीं. मुरैना में बवाल हुआ तो पुलिस ने लाठियां भांजी, वहीं भिंड में फर्जी मतदान को लेकर दो पक्ष भिड़ गए और जमकर लाठियां चलीं.

follow google news

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: मध्य प्रदेश में तीसरे फेज की वोटिंग खत्म हो गई है. इस दौर में 9 सीटों पर वोटिंग हुई है. इसके साथ ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. आम तौर पर शांति पूर्ण मतदान हुआ, लेकिन ग्वालियर चंबल से दिन भर छिटपुट घटनाएं होती रहीं. मुरैना में बवाल हुआ तो पुलिस ने लाठियां भांजी, वहीं भिंड में फर्जी मतदान को लेकर दो पक्ष भिड़ गए और लाठियां चलीं. इसके बाद जमकर पथराव हुआ तो कईयों के सिर फूट गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बता दें कि भिंड में वर्तमान सांसद संध्या राय हैं और कांग्रेस से विधायक फूल सिंह बरैया को टिकट दिया है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस के मुताबिक, अटेर इलाके में मतदान करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और ये इतना बढ़ा कि लाठियां चल गईं. इसके बाद पथराव होने लगा. इस पूरे घटनाक्रम में पांच लोग घायल हुए हैं. जिनमें तीन मामूली घायल, जबकि दो लोग गंभीर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

भिंड के अटेर इलाके में भदोरियन का पुरा गांव में स्थित पोलिंग क्रमांक 106 पर पूरन सिंह अपना वोट डालने के लिए पहुंचे थे. यहां वे अपने साथ आधार कार्ड नहीं ले गए थे. इस बात पर पोलिंग पर मौजूद एजेंट हरगोविंद ने आपत्ति जताई. दोनों के बीच बहस होने लगी और बात गाली गलौज तक पहुंच गई.

ये भी पढ़ें: Morena Lok Sabha seat: कांग्रेस नेता पर हमले के बाद भड़क गए कांग्रेस प्रत्याशी नीटू सिकरवार, दिया ये चैलेंज

दोनों पक्षों में चलने लगी लाठियां

दोनों ही पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और पोलिंग बूथ से बाहर आकर घरों पर पहुंचकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चली और फिर दोनों पक्ष के लोग अपने घरों की छत पर चढ़ गए और वहां से पथराव भी किया गया. इस पूरे विवाद में पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायल पूरन ने बताया कि स्कूल पर वोट डालने के लिए गए थे. भदोरियन का पुरा में पर्ची हमारे पास थी आधार कार्ड नहीं था. उन्होंने कहा आधार कार्ड लेकर आओ. हमने कहा लेकर आ रहे हैं तो उन्होंने गालियां दीं. हमने कहा गालियां क्यों दे रहे हो उसके बाद उनका घर स्कूल के पीछे है. छत पर चढ़कर उन्होंने पत्थर फेंके वह कांग्रेस के एजेंट थे. शुरू से ही उनसे थोड़ी खटपट चली आती है. गाली दी फिर छत पर चढ़कर पत्थर फेंके, पांच लोग घायल हैं.

ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election Phase 3 Voting LIVE: पहले मुरैना में उपद्रव, फिर भिंड में पथराव से मचा हड़कंप, 5 बजे तक 62.28% मतदान

    follow google newsfollow whatsapp