दतिया में नहाते समय बहती नहर में गिरे दो मासूम, दोनों की मौत; 18 घंटे चला रेस्क्यू, तब मिलीं डेड बॉडी

अशोक शर्मा

• 01:25 PM • 26 Feb 2023

Datia News: दतिया जिले में दो बच्चे नहाते हुए नहर में गिरकर बह गए. मामला दुरसड़ा थाने के बसवाहा गांव का है. ये घटना 25 फरवरी की शाम करीब 4 बजे की है, जब नहर के पास नहाने गए 7-10 साल के 2 मासूम बच्चे नहर में जा गिरे. जानकारी मिलने पर दुरसड़ा पुलिस मौके […]

Datia, Datia News, Madhya Pradesh, Accident, Death

Datia, Datia News, Madhya Pradesh, Accident, Death

follow google news

Datia News: दतिया जिले में दो बच्चे नहाते हुए नहर में गिरकर बह गए. मामला दुरसड़ा थाने के बसवाहा गांव का है. ये घटना 25 फरवरी की शाम करीब 4 बजे की है, जब नहर के पास नहाने गए 7-10 साल के 2 मासूम बच्चे नहर में जा गिरे. जानकारी मिलने पर दुरसड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों की छानबीन की गई. लगभग 18 घंटों के रेस्क्यू के बाद पुलिस को घटनास्थल से लगभग 2 किलोमीटर दूर दोनों बच्चों की डेड बॉडी मिली.

यह भी पढ़ें...

बसवाहा गांव के पास नहर में बादल और पंकज नाम के 2 बच्चे नहर में गिरकर बह गए. दोनों की उम्र 7 और 10 साल के करीब है. ये बच्चे आदिवासी लेवर के थे. आदिवासी लेवर यूपी से गेहूं कटाई का काम करने के लिए बसवाहा गांव आई हुई थी. बच्चे खेलते-खेलते पास ही में बनी नहर के पास नहाने के लिए गए थे, तभी वे नहर में जाकर गिर गए. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची, फिर बच्चों की छानबीन की गई.

ये भी पढ़ें: BJP विधायक के पिता RD प्रजापति का आरोप- पुलिस मेरा एनकाउंटर करना चाहती है.. SP बोले- उनकी सुरक्षा के लिए गई थी पुलिस

लगातार छानबीन के बाद मिली डेड बॉडी
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर आसपास के लोग पहुंचे. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस बच्चों के गिरने के लगभग 1 घंटे बाद पहुंची. कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, लगातार छानबीन करने के बाद बच्चों की डेड बॉडी मिली. नहर में पानी में डूबने की वजह से दोनों की मौत हो चुकी थी. नहर से डेड बॉडी को निकाल लिया गया है. शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
शाम तक कई घंटों की मशक्कत के बावजूद मासूमों का कोई पता नहीं चल पया. 18 घंटों के बाद नहर से बच्चों की डेड बॉडी बरामद की गई है. ये आदिवासी परिवार 2-3 दिन पहले ही फसल कटाई के लिए उत्तर प्रदेश से आया हुआ था. बच्चे अपने माता-पिता के साथ दतिया के बसवाहा गांव आए हुए थे. इसी बीच बड़ा हादसा होने से दोनों के परिवारों का बुरा हाल है.

    follow google newsfollow whatsapp