MP weather: मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश जारी, भोपाल-सीहोर समेत 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट!

MP weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में फिर से एक्टिव हुआ मानसून (Monsoon) मेहरबान बना हुआ है. शनिवार को भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन समेत कई जिलों में भारी बारिश (heavy Rain) दर्ज की गई. कई जगहों पर मूसलाधार बारिश के चलते हालात बिगड़ गए. मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को भी भोपाल, सीहोर और नर्मदापुरम […]

rain weather, mp news, mp weather, madhya pradesh
rain weather, mp news, mp weather, madhya pradesh
social share
google news

MP weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में फिर से एक्टिव हुआ मानसून (Monsoon) मेहरबान बना हुआ है. शनिवार को भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन समेत कई जिलों में भारी बारिश (heavy Rain) दर्ज की गई. कई जगहों पर मूसलाधार बारिश के चलते हालात बिगड़ गए. मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को भी भोपाल, सीहोर और नर्मदापुरम समेत 14 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

मौसम जानकारों की मानें तो साइकोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने से मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है. रायसेन में बारिश के चलते शहरभर में पानी भर गया. वहीं ग्वालियर के धौलपुर के पास रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने से सभी दोनों तरफ अप एंड डाउन गाड़ियों को रोक दिया गया है.

इन जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट!

मौसम विभाग ने भोपाल, सीहोर, रायसेन, देवास, रतलाम, मंदसौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, मुरैना, भिंड, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह और पन्ना में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है. वहीं निवाड़ी, शाजापुर, विदिशा, बैतूल, हरदा, इंदौर (Indore) , नीमच, शिवपुरी, सागर, कटनी, रीवा, सतना, खंडवा, झाबुआ, धार, टीकमगढ़ जिले में भी मध्य बारिश का अनुमान है. नरसिंहपुर और राजगढ़, आगर, गुना, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, बुरहानपुर, खरगोन, अलीराजपुर, बड़वानी, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, दक्षिण सिवनी, शहडोल और उमरिया में हल्की आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें...

बारिश में फंसी वंदे भारत और शताब्दी

धौलपुर के पास रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने से ट्रेनों को रोका गया है. वंदे भारत (Vande Bharat) और शताब्दी (shatabdi Express) ट्रेनें भी धौलपुर की तरफ फंस गई हैं. ग्वालियर में दिल्ली की तरफ से आने का समय 9:30 शताब्दी का था और भोपाल की तरफ से वन्दे भारत का आने का समय 9:48 बजे का था, जो बारिश के चलते लेट हो गई हैं.

0 seconds of 0 secondsVolume 90%
Press shift question mark to access a list of keyboard shortcuts
00:00
00:00
00:00
 

रायसेन में सड़कों पर जलभराव

रायसेन में तेज वर्षा के बाद फिर से यातायात पुलिस चौकी के पास महामाया चौक पर फिर जल भराव की स्थिति बन गई. शहर के मुख्य मार्ग सांची रोड पर तेज बारिश के बाद सड़क पर ढ़ेड से दो फिट पानी भर गया, जिससे चार पहिया वाहन भी मुश्किल से निकल पा रहे हैं. वहीं दो पहिया वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें: MP Weather: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी, इंदौर-उज्जैन समेत इन जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट!

    follow on google news